10000 की रेंज में कौन सा मोबाइल लेना चाहिए: फोन का नाम, कीमत, लांच डेट, बैटरी बैकप एवं नेटवर्क सपोर्ट

Best Phone Under 10000 In 2023: क्या आप एक स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहें हैं और अभी तक यह समझ में नही आया है की 10000 की रेंज में कौन सा मोबाइल लेना चाहिए, तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे ही एक बेहतर फीचर वाला फ़ोन के बारे में बताने जा रहें हैं. जिसेसे 10000 के तहत सबसे अच्छा फोन कौन सा है? का सवाल का जवाब मिल जायेगा साथ ही इसे मात्र 10000 रूपये में ख़रीदा जा सकता है, जिस फ़ोन के बारे में बताने जा रहे हैं उसका फीचर्स बहुत ही धांसू होने वाला है. यह गरीबों के लिए एक बेस्ट फोन के गिनती में आता है. जो इस फ़ोन को एक अच्छा दाम में बेस्ट कैमरा का मजा ले सकते हैं.

Best Phone Under 10000 In 2023 (1)
Best Phone Under 10000 In 2023 (1)

10000 की रेंज में कौन सा मोबाइल लेना चाहिए

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है की, 10000 के तहत सबसे अच्छा फोन कौन सा है? तो जिन लोगों के पॉकेट के मात्र 10000 हजार रुपये हैं तो वह रियल मी का सीरिज C का फोन खरीद सकते हैं, जिस फोन का नाम है रियल मी सी 53 इस फोन को मात्र 9999 रूपये में ख़रीदा जा सकता है. 10 हजार रूपये में बिकने वाला रियल मी का यह फोन बहुत ही बेहतर है.

इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

रियल मी सी 53 की रेट क्या है

रियलमि सी 53 का कीमत 9999 रूपये, से शुरू होता है। आप अपने हिसाब से फ़ोन को चूज कर सकते हैं। यह 4 GB रैम एवं 128GB स्टोरेज क्षमता देखने को मिलता है। रियलमी C53 अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए अलग अलग वैरिएंट में फोन को लांच किया है। ताकि रियलमी का वह हर एक यूजर के पास यह फोन हो। यादि कोई व्यक्ति 6GB रैम एवं 64 GB स्टोरेज क्षमता वाला फोन खरीदते हैं रियलमी C53 कितने का है? तो उसमें आपको 1000 रूपये तक के छूट मिलता है।

रियल मी सी 53 कब लॉन्च हुआ

रियलमी सी 53 को 19 जुलाई को भारत में लांच किया गया है, इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा फिचर देखने को मिलेगा। जो एक शानदार एवं आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा, जो बहुत ही बेस्ट फिचर दिया गया है।

रियलमी c53 की बैटरी कितने समय तक चलती है?

रियलमी सी C 53 को यदि एक बार फुल चार्ज कर दीया जाय तो यह दिन भर बिना रुके चल सजता है। क्योंकि इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी होती है। साथ ही आपको फोन चार्ज करने के लिए 18 W (वाट) का फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दीया गया है। यह फ़ोन 52 मिनट में 50% तक फोन चार्ज हो जाता है l।

रियलमी c53 4g है या 5g

108 MP कैमरा के साथ एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड 4G स्मार्ट फोन है, जो 4G LTE, साइड माउंटेंट फिंगर प्रिंट लॉक स्क्रीन, ब्लूटूथ 5.0 , USB टाइप C के फिचर से भरपूर है l एक बेहतर कैमरा के साथ एक बेस्ट प्रोसेसर ऑक्टा कोर Unisoc Tiger T612 (12 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना बेस्ट फिचर वाला फोन 10000 हजार रूपए में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे सस्ता 5g फोन कौन सा है

FAQs

भारत का नंबर वन स्मार्टफोन कौन सा है?

वर्तमान समय में भारत का नंबर वन स्मार्टफोन Samsung है, जो IDC के मुताबिक अभी भारत में नंबर वन का ताज पहन रखा है. इसके पहले चाइनीज कंपनी Xiaomi ने नंबर वन पर राज किया था.

सबसे तेज चार्जिंग वाला फोन कौन है?

सबसे तेज चार्ज होने वाला फ़ोन के लिस्ट में Realme GT3 सबसे आगे निकल चूका है, Realme GT3 में 240W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है.

सबसे ज्यादा चलने वाला फोन कौन सा है?

iPhone 13 सबसे ज्यादा चलने वाला फोन है, यह जब से लांच हुआ है तब से अमेरिका,जर्मनी ,फ्रांस , चीन जैसे देशों में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन के लिस्ट में आगे रहा है.

5 मिनट में कौन सा फोन चार्ज होता है?

Redmi ने 300W के फ़ास्ट चार्जर के साथ मार्केट में फोन लांच किया था, जिसके मदद से लगभग मात्र 5 मिनट के में फुल चार्ज किया जा सकता है.

फोन को 1 दिन में कितनी बार चार्ज करना चाहिए?

फोन को 20-80 रुल पालन करके फोन को चार्ज करना चाहिए, 20 यानि जब आपको फोन 20% तक कम जाय तो फोन चार्ज में लगा दें. वही जब 80% तक फोन चार्ज हो जाता है तो चार्ज से हटा दें, यदि आपका फोन 24 घंटे में दो बार 20% तक पहूच जाता है तो 1 दिन में सिर्फ 2 बार फोन को चार्ज करें.

Leave a comment