Market Mein Kaun Sa Mobile Chal Raha Hai : दोस्तों, इस अर्टिकल के माध्यम से यह बताया जायेगा की अभी मार्केट में कौन सा मोबाइल अच्छा चल रहा है? जिन लोगों को यह जानना है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है. अभी मार्केट में ऐसे सबसे अच्छे मोबाइल है जिसे लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. Amazon के टॉप बेस्ट सेलिंग फोन के लिस्ट में से कुछ अच्छे अच्छे फोन का नाम चुना गया है और उन सभी फोन के बारे में निचे पूरी विस्तार से जानकारी दिया गया है.
अभी मार्केट में कौन सा मोबाइल अच्छा चल रहा है
Abhi Market Mein Kaun Sa Phone Chal Raha Hai : इंटरनेट से मिली जानकारी एवं Amazon के टॉप रेटिंग फोन, के अनुसार लिस्ट में Apple iPhone 14 Pro (1 TB) फोन सबसे ऊपर देखने को मिल रहा है. आईफोन ही एक ऐसा फोन है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं की सबसे लेटेस्ट मोबाइल कौन है दोस्तों सबसे लेटेस्ट मोबाइल आईफोन 15 है जिसे Apple ने हाल ही में लांच किया है.

अभी मार्केट में ऐसे कई अच्छे क्वालिटी के मोबाइल है (10 best smartphone in India) जो सबसे अच्छा चल रहा है, जो निम्नलिखित है !
Apple iPhone 14 Pro (1 TB)
चल रहे मार्केट में बेस्ट फोन में Apple iPhone 14 Pro (1TB) भी सबसे अच्छा फोन के लिस्ट में आता है. इस फोन के फीचर्स के बारे में बात किया जाय तो एक बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चिपसेट के रूप में Apple A16 Bionic (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके बैक साइड में 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिला जाता है.
जिसके मदद से एक बेहतर फोटो एवं विडियो लिया जा सकता है. इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में ग्राफिक का कार्य करने के लिए GUP के रूप में Apple GPU (5-core graphics) दिया गया है.
इस फोन में LTPO Super Retina XDR OLED टाइप डिस्प्ले लगा हुआ है, साथ ही इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1179 x 2556 pixels देखने को मिल जाता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इस फोन में Li-Ion का 3200 mAh की बैटरी भी लगी होती है.
Samsung galaxy S22 ULTRA 5G
यह फोन कैमरा के लिए जाना जाता है, Samsung galaxy S22 ULTRA 5G के बैक साइड में 108 MP मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है +10 मेगापिक्सल का periscope telephoto कैमरा + 10 मेगापिक्सल का ZOOM कैमरा एवं 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है.
इस फोन में चिपसेट के रूप में Exynos 2200 (4 nm) – Europe & Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) – ROW प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में GPU, Xclipse 920 – Europe & Adreno 730 – ROW देखने को मिलता है. जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 एवं CPU, Octa-core पर बेस्ड है. इसमें 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X टाइप का डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1440 x 3088 Pixels दिया गया है.
इसके प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ Always-On Display का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में आपको Li-Ion 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाता है, साथ ही 45 वाट का वायर्ड चार्जर एवं 15 वाट (Qi/PMA) वायरलेस चार्जर & 4.5W reverse wireless चार्जर दिया जाता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra
यह फोन ज़ूम करने के मामले में सबसे आगे है, इसके बैक साइड में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा + 10 मेगापिक्सल का periscope telephoto + 10 मेगापिक्सल telephoto कैमर (ज़ूम के लिए) + 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाता है. इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है.
यह फोन OS, Android 13 पर बेस्ड है, जिसमे चिपसेट के रूप में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके स्क्रीन पर Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले टाइप का इस्तेमाल किया गया है, जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1440 x 3088 pixels दिया गया है. इसका स्क्रीन साइज़ 6.8 इंच है जिसका स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है.
इसके बैटरी बैकअप के बारे में बात किया जाय Li-Ion 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है. इसे चार्ज करने के लिए 45 वाट का वायर्ड चार्जर दिया जाता है, साथ ही 15 वाट का वायरलेस (Qi/PMA) चार्जर & 4.5W reverse वायरलेस चार्जर दिया जाता है. वायर्ड चार्जर के मदद से 30 मिनट में फोन को 65% तक चार्ज कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है?
Apple iPhone 15 Pro
यह फोन हाल ही में 12 सितंबर को मार्केट में लांच हुआ था, Apple ने एक बेस्ट परफोर्मेस के साथ इस फोन को बाजार में उतारा है. Apple iPhone 15 Pro में Apple A17 Pro (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमला किया गया है, जो OS, iOS 17 पर बेस्ड है. इस फोन में सी. पी. ईयू Hexa-core (2×3.78 GHz + 4×2.11 GHz) देखने को मिल जाता है, एवं ग्राफिक के लिए GPU, Apple GPU (6-core graphics) दिया गया है.
इस फोन में 6.1 इंच का स्क्रीन दिया गया है जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1179 x 2556 pixels दिया गया है एवं इसमें LTPO Super Retina XDR OLED टाइप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. Apple iPhone 15 Pro में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा + 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो +12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसके मदद से एक अच्छा फोटो एवं 4K@24/25/30/60fps तक HD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. साथ ही इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा दिया गया है. जिससे एक अच्छा क्वालिटी का सेल्फी निकाल सकते हैं.
इस फोन में Li-Ion 3274 mAh का बैटरी दिया गया है साथ ही में 15 वाट वायरलेस चार्जर फीचर्स भी देखने को मिल जाता है.
इसे भी पढ़ें : आईफोन 15 में ऐसा क्या खास है?
OnePlus Nord 3 5G
OpnePlus तरफ से आने वाला इस फोन में Mediatek Dimensity 9000 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह OS Android 13 पर बेस्ड है, जिसमे GPU के रूप में Mali-G710 MC10 देखने को मिलता है. इस फोन में Fluid AMOLED टाइप का डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसका साइज 6.74 इंच है. इसके स्क्रीन रेसोल्यूशन के बारे में बात किया जाय तो 1240 x 2772 pixels दिया गया है. साथ ही Dragontrail Glass का स्क्रीन प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है.
इस फोन के बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है. तथा इसके फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें Li-Po 5000 mAh की बैटरी लगी होती है, जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का वायर्ड चार्जर दिया जाता है. इस चार्जर की मदद से फोन को 32 से 33 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Vivo X80 PRO 5G
यह फोन कैमरा के लिए प्रसिद्ध है, इसमें 50 मेगापिक्सल वाइड कैमरा + 8 मेगापिक्सल (periscope telephoto) कैमरा + 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो + 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है. इसके फ्रंट साइड में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसके मदद से एक बेस्ट क्वालिटी का सेल्फी खीच सकते हैं.
यह फोन OS, Android 12 पर बेस्ड है, एवं इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) & Mediatek Dimensity 9000 (4 nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन के स्क्रीन पर LTPO3 AMOLED टाइप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. जिसका स्क्रीन साइज़ 6.78 इंच है साथ ही इसमें 1440 x 3200 pixels स्क्रीन रेसोल्यूशन देखने को मिलता है. एवं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation Up का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में Li-Po 4700 mAh का बैटरी लगा हुआ है, जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का वायर्ड चार्जर दिया जाता है. इसके आलावे 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया जाता है, जिससे फोन को 50 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं.
Samsung galaxy Z FOLD 3
सैमसंग के तरफ से आने वाली इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G (5 nm) प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें GPU, Adreno 660 एवं OS, Android 11 देखने को मिलता है. फोन के बैक साइड 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा +12 मेगापिक्सल टेलीफोटो + 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 4 मेगापिक्सल कैमरा + 10 मेगापिक्सल वाइड कैमरा दिया गया है.
इसमें Foldable Dynamic AMOLED 2X टाइप डिस्प्ले लगे होते है जिसका स्क्रीन साइज़ 7.6 इंच है. तथा इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1768 x 2208 pixels देखने को मिल जाता है. इसके बैटरी के बारे में बात किया जाय तो सैमसंग Li-Po 4400 mAh का बैटरी दे रखा है साथ में 25 वाट का वायर्ड चार्जर भी दिया गया है, इसके अलावे 11 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है एवं 4.5 वाट Reverse वायरलेस देखने को मिलता है.
IQ00 9 PRO 5G
IQOO ने धांसू फीचर्स के साथ इस फोन को बाजार में उतारा है, इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा + 16 मेगापिक्सल टेलीफोटो + 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.
एक बेस्ट परफोर्मेस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें OS, Android 12 एवं GPU, Adreno 730 का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में LTPO2 AMOLED टाइप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसका स्क्रीन साइज़ 6.78 इंच एवं स्क्रीन रेसोल्यूशन 1440 x 3200 pixels देखने को मिल जाता है.
स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Panda Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें Li-Po 4700 mAh का बैटरी लगा हुआ है, जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का वायर्ड चार्जर दिया गया है साथ में 50 वाट का वायरलेस चार्जर एवं 10 वाट Reverse वायरलेस देखने को मिल जाता है, 120 वाट के चार्जर से इस फोन को 20% मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं.
ASUS ROG PHONE 5
यह एक बेस्ट परफॉर्मेंस एवं कैमरा फोन से प्रसिद्ध है, इसमें 64 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा + 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमारा + 5 मेगापिक्सल माइक्रो कैमारा का ट्रिपल सेटअप देखने को मिलता है. ASUS ROG PHONE 5 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा फीचर्स दिया गया है.
एक अच्छा परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 888 5G (5 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जो यह OS, Android 11 तथा GPU, Adreno 660 पर बेस्ड है. फोन में Li-Po 6000 mAh का बैटरी लगा हुआ है. जिसे चार्ज करने के लिए 65 वाट का वायर्ड चार्जर एवं 10 वाट Reverse वीयर्ड दिया गया है.
इस फोन में AMOLEDटाइप का डिस्प्ले लगा होता है जिसका स्क्रीन साइज़ 6.78 इंच है एवं रेसोल्यूशन 1080 x 2448 pixels देखने को मिलता है साथ ही Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है.
Xaomi 12 PRO
इस समय सबसे अच्छा फोन कौन सा चल रहा है के लिस्ट में Xaomi 12 PRO फोन भी सामिल है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जो OS, Android 12 एवं GPU, Adreno 730 पर बेस्ड है. इसमें LTPO AMOLED टाइप डिस्प्ले एवं स्क्रीन रेसोल्यूशन 1440 x 3200 pixels देखने को मिल जाता है. इसका स्क्रीन साइज़ 6.73 इंच एवं स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है.
इसके मेन कैमरा में 50MP (wide) +50MP (telephoto) + 50MP (ultrawide) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है.
इसके बैटरी के बारे में बताया जाय Li-Po 4600 mAh की बैटरी लगी हुई है, जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का वायर्ड चार्जर दिया जाता है साथ में 50 वाट का वायरलेस चार्जर तथा 10 वाट Reverse वायरलेस दिया जाता है. 120 वाट का वायर्ड चार्जर के मदद से फोन को 18 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
अभी मार्केट में कौन सा मोबाइल अच्छा चल रहा है –निष्कर्ष
दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की अभी मार्केट में कौन सा मोबाइल अच्छा चल रहा है? लेख के माध्यम से आपको इस समय सबसे अच्छा फोन कौन सा चल रहा है के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. इस अर्टिकल से संबधित कोई भी सवाल आपके मन में चल रहा है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
FAQs
2023 में मुझे कौन सा फोन खरीदना चाहिए?
यदि आप 2023 में फोन खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो OnePlus Nord 3 5G भी एक बेस्ट परफोर्मेस वाला फोन है, जो हाल ही में जून के महीने में लांच हुआ है.
सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2023 5G?
2023 में सबसे अच्छा मोबाइल OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को देखा जा रहा है. यदि आपका बजट 20,000 रुपया से कम सा तो आप OnePlus के इस फोन के तरफ जा सकते हैं, यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
सबसे बेस्ट क्वालिटी का मोबाइल कौन सा है?
सबसे बेस्ट क्वालिटी का मोबाइल के मामले में आईफोन 15 प्रो भी एक बेस्ट ऑप्शन निकलकर आ रही है. यदि आपके पास बजट है तो इसके तरफ जा सकते हैं यह अभी अभी 12 सितंबर को बाजार में लांच हुआ है.
मार्केट में सबसे ज्यादा कौन सा फोन चल रहा है?
मार्केट में सबसे ज्यादा चलने वाला फोन आईफोन है, यदि बिक्री के नजरिया से देखा जाय तो मार्केट में सबसे ज्यादा चलने वाला फोन आईफोन 13 है.
भारत में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है?
भारत में नया मोबाइल आईफोन 15 लांच हुआ है. जिसे Apple अपने न्यू वैरिएंट के साथ एवं एक बेस्ट परफोर्मेस के साथ लांच किया है.
रेडमी का सबसे अच्छा 5g मोबाइल कौन सा है?
रेडमी का सबसे अच्छा 5g मोबाइल Redmi Note 10T 5G है, यह फोन 2021 में लांच किया गया था.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला कौन सी कंपनी का मोबाइल है
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन आईफोन 13 है, जो इस फोन में Apple A15 Bionic (5 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.