Asli Sone Ki pehchan: क्या आप आप भी सोने की खरीदारी करने वाले है तो यह जानकारी आपके बहुत काम की है। आप घर बैठे असली सोने की पहचान बहुत ही आसानी से कर सकते है। सोने या सोने से बने आभूषण की पहचान करने के लिए आपको हॉलमार्किंग चेक करना अनिवार्य है। जिससे यह पता चलता है की सोना नकली है या असली, हॉलमार्क अब भारत के सोने में होना अनिवार्य कर दिया गया है. यह सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के तरफ से लागु किया गया है। आप जब भी सोना के आभूषण की खरीदारी करने जाएँ तो वह 22 कैरेट शुद्ध होना चाहिए यह, जरुर चेक करे। हॉलमार्किंग होने का मतलब, यह दावा करता है की आप जो सोना खरीद रहे है वह शुद्ध सोना है।
घर पर सोने की पहचान कैसे करें? कुछ महत्वपूर्ण उपाय!
सोना खरीदने से पहले या जो आपने सोना खरीद रखी है वह असली है या नकली इसकी जानकारी आपको होना बहुत जरुरी है। अन्यथा आपके साथ फ्रौड भी हो सकता है, इसलिए सोने की जाँच के बारे में जनाकरी प्राप्त कर खुद को सुरक्षित कर ले। तो चाहिए जानतें है वह चार उपाय के बारे में।
एसिड से सोने की पहचान करें
आप नाइट्रिक एसिड का सहारा लेकर सोना के असलियत (असली एवं नकली) की पहचान घर पर कर सकते है। सोना को थोड़ा धिसें एवं उसपर थोड़ी सी नाइट्रिक एसिड डाले, यदि सोने पर कोई कोई बदलाव नही हुआ हो तो आपका सोना असली है। क्योंकि नाइट्रिक एसिड से असली सोना पर कोई असर नही पड़ता है।
फ्लोटिंग टेस्ट
सोना को आप फ्लोटिंग टेस्ट से पता कर सकते है, की सोना असली है की नकली। क्योंकि सोना एक हार्ड धातु है, इसकी एक खास बात है की यह पानी में बहुत ही जल्द डूब जाती है। यदि पानी में डालने पर आपका सोना पानी में डूबने के बजाय तैरने लगे तो समझ जाना सोना नकली है।
विनेगर से सोने की पहचान करें
विनेगर या सिरका एक ऐसा तत्व है जिसमे एसिडिक तत्व भरपूर मात्रा में पाई जाती है। यह पदार्थ हर घर में उपलब्ध होगी, विनेगर की एक दो बूंद अपने ज्वेलरी (सोना) पर गिराए। यदि बूंद गिराने पर ज्वेलरी (सोना) को कोई असर नही पड़ता है तो समझ जाए की सोना असली है। यदि सोना नकली होगी तो सोना का रंग बदल जायेगा।
चुम्बक टेस्ट
सोना एक धातु चुम्बकीय नही है, इसका अर्थ यह हुआ की सोना चुम्बक की तरफ कभी नही आकर्षित होता है। सोना के चुम्बक टेस्ट करने के लिए अपने गहने को चुम्बक के इर्दगिर्द रखे। यदि सोना चुम्बक की और आकर्षित होने लगे तो समझ जाए की सोने में मिलावट की गई है।