[2023 में] बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन मिलेगा इन शर्तों पर | Bandhan Bank Group Loan

क्या आप भी एक महिला हैं, क्या आपको भी Loan की जरुरत है?  यदि हाँ, तो आप भी महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर समूह लोन की तरफ जा सकते हैं. जी हैं, यह आर्टिकल महिला ग्रुप लोन के ऊपर है तथा आज हम बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी उपलब्ध करवाएंगे की बंधन बैंक से ग्रुप लोन लेने के लिए महिला उमीद्वार की योग्यता क्या होनी चाहिए, किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, लोन के Interest Rate क्या होते हैं, लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है, अपने नजदीकी बंधन बैंक ब्रांच के बारे में कैसे पता करें, बंधन बैंक Customer Care Number आदि.

 

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है?

दोस्तों सबसे पहले हम बात करते है कि बंधन बैंक से ग्रुप लोन कैसे ले. जिस प्रकार किसी भी बैंक अपने कस्टमर को लोन देने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते रखी जाती है ठीक उसी प्रकार इस बैंक का भी अपना कुछ नियम जो लोन लेने वाले कस्टमर को फॉलो करना पड़ता है. तो दोस्तों इस बैंक से ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहला नियम के अनुसार आपके पास 6 से 10 लोगो का एक ग्रुप होना चाहिए तभी आपका लोन पास किया जायेगा.

बहुत से लोग जब पर्सनल लोन लेते है तो उसके लिए उनके पास एक से दो लोगो का  ग्रान्टर कि जरूरत पड़ती है लेकिन ग्रुप लोन लेने के लिए आपका ग्रान्टर आपका ग्रुप होता है यदि ग्रुप में से कोई एक व्यक्ति लोन नहीं चूका पायेगा तो ग्रुप के अन्य मेम्बर को उनका लोन चुकता करना पड़ता है.

बंधन बैंक से लोन ब्राँच के नजदीकी कस्टमर को ही लोन दिया जाता है. साथ ही ग्रुप लोन केवल महिलाओं को ही दिया जाता है. यह बैंक वैसे कस्टमर को लोन देना चाहता है जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है या उनका पहले से कोई बिजनेस चल रहा हो ताकि वे बैंक का लोन आसानी से चुकता कर पाए. लोन पास करवाने के लिए और भी महत्वपूर्ण नियम है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

 

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए योग्यता

बंधन बैंक से गौप लोन लेने महिलाओं के लिए योगता रखी गई है जो बैंक वाले खुद महिला के घर जाकर इसके वेरिफिकेशन करते है कि वे कस्टमर बैंक से लोन लेने के लायक है या नही तो चलिए जानते है इसने प्रमुख योगता क्या है के बारे में.

  • दोस्तों बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको 10 से 15 लोगो का एक ग्रुप बना लेना है. जिनका उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
  • यह लोन वैसे  महिला को दिया जायेगा जिसका उम्र 65 वर्ष से कम होना चाहिए.
  • जब लोन अप्रूव करवाने बैंक में जायेंगे तब ग्रुप के सभी मेम्बर का आई डी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड कि आवश्यकता पड़ेगी.
  • लोन अप्रूव करवाने के लिए आपने घर का एक सदस्य का जॉइंट फोटो देना होता है तभी आपका लोन पास होगा.
  • सभी डॉक्यूमेंट पूरी हो जाने के बाद ग्रुप के सभी मेम्बर मिलकर नजदीकी बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना है. क्योंकि बैंक अपने नियम एवं शर्ते के लिए आपके घर पर भी जा सकते है इसलिए जब भी आप लोन अप्लाई करें तो अपने नजदीकी ब्रांच में ही जाकर करें.
  • बैंक वाले यह भी वेरिफिकेशन करेगे कि आप लोन किस लिए ले रहे है, यह लोन ज्यादातर बिजनेस करने के लिए ही दिया जाता है.
  • बैंक से कुछ ऑफिसर आपके घर पर वेरिफिकेशन करने जायेगे, उस समय आप अपना सभी जानकारी सही सही बताएं ताकि लोन लेने में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो.

 

बैंक महिला समूह लोन के लिए जरुरी Documents 

बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ती है जिसके बारे में जानना बहुत अनिवार्य है. यदि किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट पूरी नहीं होने पर आपका लोन अप्रूव नही किया जायेगा, महत्वपूर्ण  डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है.

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास 10 से 15 महिलाओं का एक ग्रुप होना चाहिए.
  • बंधन बैंक से महिला ग्रुप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है.
  • लोन अप्रूव करवाने के लिए आवेदक का पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है.
  • लोन लेने वाले का इनकम प्रूफ देना बहुत जरुरी है क्योंकि बैंक बाले यह वेरिफिकेशन करतें हैं कि आप सलाना कितना कमाई कर लेते है.
  • ग्रुप के सभी मेम्बर का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट दिखाना होता है.
  • इस बैंक में लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास बंधन बैंक का एक खाता होना अनिवार्य है.
  • ग्रुप के सभी मेम्बर का जॉइंट फोटो
  • घर के किसी एक सदस्य का जॉइंट फोटो

 

Bandhan Bank में महिलाओं के लिए कितने प्रकार का समूह लोन मिलता है?

दोस्तो अब हम बात करेगे कि बंधन बैंक अपने कस्टमर को कितने प्रकार का लोन देता है. इस महगाई को नजर में रखते हुए बैंक वाले ने ऐसे बहुत से स्कीम निकालते रहते है. खाश करके महिलाओ के लिए बंधन बैंक वालों ने भी 5 प्रकार का लोन देतें हैं. जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

बैंक वाले ने इस भाग दौड़ कि जिन्दगी में महिलाओं को अपना खुद का रोगजार खोलने के लिए यह सभी लोन के प्रकार निकाला है ताकि महिलाए भी उनके जीवन के हर पहलु में उनको कुछ न कुछ मदद मिल सकें. इसके साथ हमने यह भी बताया है कि किस लोन में कितना अमाउंट (पैसा) मिलता है एवं कितना व्याज जमा करना पड़ता है.

  • सूचना मैक्रो लोन
  • सुरक्षा मैक्रो लोन
  • सृष्टि मैक्रो लोन
  • सु-शिक्षा मैक्रो लोन
  • सु-ब्रिधि लोन

 

Suchana Micro Loan कैसे लें सकतें हैं?

यदि आप भी बंधन बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहें है तो जब भी आप इस बैंक में लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको Suchana Micro Loan दिया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य सह-स्वामित्व के आधार पर  सामान विचार रखनें वाली महिलाए एक साथ मिलकर बिजनेस सुरुआत कर सकती हैं.

वैसे  महिलाएं को बैंक के खाता खोलर उनको लोन देना. आपको बता दे कि इस लोन योजना के तरत महिला को 25,000 रूपये तक का लोन दिया जाता है. जिसका इंटरेस्ट रेट 17.95% सालाना है. इस लोन राशि को चुकानें के लिए आपको 12 महीने का समय दिया जाता है. आप जितना लोन जमा करते हैं उसका व्याज नही लिया जाता है यानि आपका लोन अमाउंट का ब्याज घटते क्रम में लिया जाता है.

 

सुरक्षा मैक्रो लोन 

बंधन बैंक के द्वारा दिया जा रहा सुरक्षा मैक्रो लोन योजना का मुख्य उदेश्य महिलाओ को स्वस्थ रूप से मदद करना. यह लोन ज्यादा टार बंधन बैंक के रेगुलर कस्टमर के को दिया जाता है. रेगुलर कस्टमर को आवेदन करने पर उनके घर पर ही लोन अमाउंट पंहुचा दिया जाता है.

इस सुरक्षा मैक्रो लोन योजना के अंतर्ग्रत बैंक से द्वारा कस्टमर को 1000 रूपये से लेकर 15,000 रूपये तक का लोन दिया जाता है. जिसे चुकाने के लिए कस्टमर को इस लोन का ब्याज चुकाने के लिए 12 महीने का समय दिया जाता है.

जिसका सालाना (वार्षिक) ब्याज 9.75% राशि इंटरेस्ट रेट के रूप में देना होता है. इस लोन का लाभ उमीद्वार बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के भी इमरजेंसी स्थिति में इसका लाभ प्रात कर सकते है.

 

सृष्टि मैक्रो लोन

इस लोन का लाभ ज्यादा तर वैसे कस्टमर को दिया जाता है जो बंधन बैंक में और भी पहले से लोन ले चुकें होते है एवं पुरानें लोन का पूरा ब्याज एवं अमाउंट जमा कर दिए होतें है.

इस लोन का भी एक मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को लोन देकर एक बेहतर बिजनेस करने के लिए कच्चे माल और बिजनेस करने का उपकरण खरीदनें के लिए खास करके यह लोन राशि दिया जाता है.

यह लोन योजना बंधन बैंक के कस्टमर को 26,000 रूपये से लेकर 1,50,000 रूपये तक का लोन अमाउंट दिया जाता है. जिसको चुकाने के लिए कस्टमर को 12 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय दिया जाता है. इस लोन अमाउंट को पास करने में कस्टमर को कुल लोन अमाउंट का 2% प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होता. इसके साथ ही लोन पास करवाने के लिए GST फ़ीस भी देनी पड़ती है. यदि इसके बार्षिक ब्याज के बारे में बात करें तो यह बैंक आपसे 17.95% तक ब्याज लेता है.  यदि इस लोन अमाउंट को जमा कर देता है तो आप इसके अगले लोन के भी अप्लाई कर सकते है.

 

सु-शिक्षा मैक्रो लोन

बंधन बैंक के द्वारा दिया जाने वाला सु-शिक्षा  मैक्रो लोन खाश करके महिलाओ को अपने बच्चे को शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए दिया जाता है. ताकि हर नागरिक अपनी शिक्षा पूरी कर पाए. यह लोन बंधन बैंक के कस्टमर जिसका पहले से ही इस बैंक में खाता खुला हुआ हो उनको यह सु-शिक्षा मैक्रो लोन दिया जाता है.

जिसका लोन अमाउंट 1000 रूपये से लेकर 10,000 रूपये तक का राशि दिया जाता है. इस लोन अमाउंट को चुकता करने के लिए आपके पास 1 वर्ष यानि 12 महीनों का समय दिया जाता है. जिसमे आपको 9.95% का इंटरेस्ट रेट दिया जाता है यह इंटरेस्ट रेट घटते क्रम में लिया जाता है, यानि जितना लोन आप जमा कर देते है उसका व्याज नहीं लिया जाता है.

 

सु-ब्रिधि लोन

बंधन बैंक के द्वारा दिया जाने वाला यह लोन सु-ब्रिधि लोन वैसे महिलाओ को दिया जाता है जो पहले से ही इस बैंक में खाता खुलवा चुके है. यह लोन  राशि महिलाओं को अपने बिजनेस में लगाने वाले जरुर्तू को पूरा करने के लिए दिया जाता है. आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ कि यह लोन लेने से पहले आपको सृष्टि लोन लेना पड़ता है. जिसका पूरा लोन अमाउंट पूरा ब्याज एवं लोन राशि को जमा करना होगा.

यह लोन जमा करने पर एवं आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार यह लोन दिया जाता है. लेकिन यह लोन अमाउंट कितना होगा यह बैंक बाले ही डिसाइड करते है. इसा लोन को जमा करने के लिए कस्टमर को 9 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय दिया जाता है यह आप अपने सुविधा के अनुसार समय रख सकते है. इस लोन योजना के तहत आपसे 17.95% तक का इंटरेस्ट रेट ब्याज के रूप में देना पड़ता है. यह लोन ब्याज आपसे घटते क्रम में लिया जाता है यानि जितना आप लोन अमाउंट जमा कर देते है उसका ब्याज नही लिया जाता है.

 

बंधन बैंक के अन्य लोन

  • सहायता लोन
  • मैक्रो बाजार लोन
  • टू वीलर लोन
  • सु आवाश सरल लोन
  • PM SVA NIDHI लोन

 

Bandhan Bank Mahila Group Loan Interest Rate

किसी भी बैंक से लोन लेने पर ब्याज देना होता है ठीक उसी प्रकार बंधन बैंक का भी अपना एक नियम के अनुसार इंटरेस्ट लेता है.  यह बैंक अपने कस्टमर से उनके लोन अमाउंट के अनुसार ब्याज लेता है. यह लोन महिलाओं को शसक्त बनाने के लिए दिया जाता है. यह बैंक हर प्रकार के लोन प्रोवाइड करवाता है. इस बैंक के द्वारा 19.45% तक का एवेरेज इंटरेस्ट रेट ब्याज लिया जाता है.

 

Bandhan Bank Contact Number

बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने में किसी भी प्रकार का जानकारी प्रपात करना चाहतें है तो इस नंबर 1800-258-8181, 033-4409-9090 पर डायल करके बात कर सकते है एवं अपने लोन से संबंधित जानकारी पूछ सकतें हैं.

 

आशा करते हैं की बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. इसके अलावा यदि किसी और बैंक से महिला समूह लोन लेना चाहते हैं तो, हमने All Mobile Zone पर Utkarsh Small Finance Bank Group Loan को जानकारी उपलब्ध करवाई है.

All Mobile Zone पर बैंक महिला समूह लोन की ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

Leave a comment