दोस्तों क्या आप भी अपना घर बनाना चाहते है वो भी बैंक से लोन लेकर तो बिल्कुल सही जगह पर आये है. आज मैं आपको इस अर्टिकल कि मदद से Bandhan Bank Se Home Loan Kaise Le सकते है. के बारे में बताएंगे.
यह बैंक अपने कस्टमर को हर प्रकार के लोन देता है जैसे कि होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन इत्यादि. ईन्ही सब में से एक है होम लोन जिसके बारे में मैंने पूरी जानकरी विस्तार से बताया है. इस आर्टिकल में बंधन बैंक से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगत है, कितने किस्तों में ब्याज एवं ऋण जमा करना ये सारी जानकारी यहाँ उपलब्ध करवा दिया गया है.साथ ही इसके अलावे Bandhan+Bank+Home+Loan+Interest+Rate के बारे में पूरी Details के साथ जानेंगे.
इसी के साथ इस बैंक से होम लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है, आवेदक का क्या योग्यता होनी चाहिए एवं बैंक से लोन लेने के लिए कौन कौन से नियमो का पालन करना होगा. सभी की जानकारी Bandhan Bank Home Loan Hindi में नीचें बताया गया है.
Bandhan Bank Home Loan Review
पोस्ट का नाम | बंधन बैंक होम लोन कैसे ले |
लोन राशि | यह आपके प्रोपर्टी अमाउंट पर निर्भर करता है |
इंटरेस्ट रेट | कस्टमर के सिविल स्कोर पर निर्भर करता है |
ऋण अवधि | 5 वर्ष से 30 वर्ष तक |
लोन प्रोसेसिंग फ़ीस | लोन अमाउंट का 1% तक (0.25% – 1.00%)+ GST |
ब्याज दर | 9.15% से लेकर 14.00% प्रति वर्ष |
बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए क्या करें
बंधन बैंक पुरे भारत में अपने कस्टमर को लोन देने के लिए मसहुर है. क्योंकि यह एक ऐसा बैंक है, जो कम ब्याज में भी लोगो को लोन देने का कम करता है. यदि आप भी इस बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो इसके नियम एवं शर्ते के बारे में पूरा जानकारी अनिवार्य है.
बंधन बैंक से होम लोन के लिए बैंक आपको सबसे पहले बैंक में जाकर मैनेजर से बात करना है. बैंक मैनेरजर Bandhan Bank Home Loan Process से संबंधित सारी जानकारी देगा. जिसके बारे में मैंने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है.
होम लोन लेने से पहले आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरुरी है, जो होम लोन का वेरिफिकेशन करवाने समय आपसे यह सभी डॉक्यूमेंट आपसे माँगा जायेगा.
बंधन बैंक से होम लोन लेने के फायदे (Bandhan Bank Se Home Loan Lene Se Kya Fayda Hai)
बंधन बैंक से होम लोन लेने के प्रमुख Benefits निम्नलिखित है जिसके बारे में निचे बताया गया है.
- जैसा की मैंने ऊपर में बताया है की बंधन बैंक अपने कस्टमर को कई प्रकार का लोन देता है. जिसमे हर लोन का अलग-अलग ब्याज लेता है. इस लोन का भी सबसे बड़ा फायदा है की होम लोन में अन्य सभी लोन के अपेक्षा इस लोन में बैंक को कम ब्याज देना पड़ता है.
- सर्वे के अनुसार किसी भी बैंक से लोन लेने पर बंधन बैंक के अपेक्षा ज्यादा ब्याज लिया जाता है. लेकिन इसमें 6.80% से ब्याज सुरु ही होता है. जो एक सस्ते ब्याज दर पर लोन दिया जाता है.
- बंधन बैंक से होम लोन अप्रूव करवाने के लिए आपके लोन अमाउंट का 1% पैसे प्रोसेसिंग फीड लिया जाता है. वैसे लोग जो इससे ज्यादा 3% से 4% तक का चार्ज देने में असमर्थ है.
- इस बैंक से होम चुकता करने के लिए आपको एक अच्छा समय दिया जाता है. जो आप अपने सुविधा के अनुसार रख सकते है. आप चाहे तो 15 वर्ष तक का लोन अमाउंट एवं ब्याज चुकता करने का समय ले सकते है.
- जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो यह अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट या चेक के माध्यम से आपको पैसे मिल जाता है.
- बंधन बैंक होम लोन बैलेस ट्रान्सफर करने का भी शुविधा देता है. आप चाहें तो अपने किसी भी बैंक से होम लोन बंधन बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है.
- आपके जानकारी के लिए बता देते है की Bandhan Bank Home Loan Payment Online के माध्यम से भी अमाउंट भेजता है.
Bandhan Bank Home Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain
किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले उसके बारे जानकारी लेना बहुत अनिवार्य है. ठीक उसी प्रकार Bandhan Bank Home Loan Apply करने से पहले इसके बारे में जानकारी लेना आवश्यक है. सबसे पहले जानेगे की बंधन बैंक होम लोन मुख्यतः चार प्रकार के होते है. जो निम्नलिखित हैं.
- सुरक्षा होम लोन
- सजावत होम लोन
- सु-आवास होम लोन
- सुविधा होम लोन
01.सुरक्षा होम लोन-:
उद्देश्य: घर खरीदने के लिए/घर को पक्की करण करवाने के लिए/ कंस्ट्रक्शन जैसे कामों के लिए.
वैल्यू रेश्यो: प्रोपर्टी का लागत का 90% तक
लोन चुकाने की अवधि: कम से कम 5 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तक
लोन राशि: प्रोपर्टी का कुल लागत का 90% तक दिया जाता है, जो जमीन से लेकर घर का सारा कंस्ट्रक्शन तक जोड़ने पर जितना अमाउंट आता हो.
बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर एवं शुल्क
- 7.30%- न्यूनतम ब्याज दर के अनुसार
- 12.40%- अधिकतम ब्याज दर के अनुसार
02.सजावत होम लोन-:
उद्देश्य: पुराने घरो को मरम्मत करवाने के लिए/ रिनोवेशन / प्लम्बिंग /पेंटिंग /छत का रीलेइंग
वैल्यू रेश्यो: मरम्मत के कार्य में खर्च का 80% तक का
लोन चुकाने की अवधि: कम से कम 5 वर्ष एवं अधिक से अधिक 15वर्ष तक
लोन राशि: मौजूदा घर को मरम्मत करवाने में जितने पैसे खर्च हुए है उसका 80% तक का राशि
बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर एवं शुल्क
- 10.15%- न्यूनतम ब्याज दर के अनुसार
- 12.65%- अधिकतम ब्याज दर के अनुसार
03.सु-आवास होम लोन-:
उद्देश्य: यह नौकरीपेशा एवं गैर- नौकरीपेशा दोनों तरह के व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से माइक्रो बैंकिंग कर्जदारों को पक्का एवं पुराने घर को पक्का (कंस्ट्रक्शन ) करवाने के लिए
लोन चुकाने की अवधि: कम से कम 3 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 10 वर्ष तक
लोन राशि: 10 लाख रूपये
`बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर एवं शुल्क
- 11.5%- न्यूनतम ब्याज दर के अनुसार
- 13.5%- अधिकतम ब्याज दर के अनुसार
04.सुविधा होम लोन-:
उद्देश्य: आवेदक (कस्टमर) को घर खरीदने के लिए / घर बनवाने के लिए /अतिरिक्त जगह या कमरे बनवाने के लिए
वैल्यू रेश्यो: घर बनवाने में खर्च अमाउंट का 90% तक का ( पूरा प्रोपर्टी का )
लोन चुकाने की अवधि: कम से कम 5 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा (अधिकतम) 30 वर्षो तक
लोन राशि: प्रोपर्टी कास्ट ( घर बनाने में खर्च अमाउंट) का 90%
`बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर एवं शुल्क
- 9.65% – न्यूनतम ब्याज दर के अनुसार
- 12.65% – अधिकतम ब्याज दर के अनुसार
NOTE: ध्यान दें, अंतिम ब्याज दर कस्टमर के सिविल स्कोर पर निर्धारित किया जाता है.
Bandhan Bank Home Loan Interest Rate 2023 (बंधन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट)
बंधन बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन दिए जाते है. यह लोन बैंक में फाईनेसियल पॉलिसीस के आधार पर दिया जाता है. होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है. उसी अनुसार आपका लोन अमाउंट Desaide होता है.
बंधन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में बात किया जाय तो यह विभिन्न प्रकार के होम लोन स्कीम (योजना) बैंक के द्वारा दिया जाता है. जिसमे हर योजना का भिन्न-भिन्न प्रकार के ब्याज दर लगतें हैं.यह बैंक अपने कस्टमर को तीन प्रकार के लोन देता है.
- सुरक्षा होम लोन स्कीम – जब भी व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई करता है तो उसे सुरुआती समय में लोन अमाउंट का 6.80% व्याज देना होता है एवं आगे चलकर इसका ब्याज दर 11.90% हो जाता है जो कस्टमर को चुकता करना पड़ता है.
- सजावत होम लोन स्कीम- यदि कोई भी व्यक्ति जब इस लोन के लिए एलिजिबल होता है तो उसे सुरुआती समय में 9.25% व्याज बैंक को जमा करने होते है, एवं यह आगे चलकर 11.75% तक का व्याज बैंक को देना होता है.
- सुविधा होम लोन स्कीम- जब आप इस लोन को लेते है तो इसमें सुरुआती समय में 8.75% तक का व्याज देना होता है जो आगे चलकर 11.75% तक का व्याज बैंक को देना पड़ता है.
- सु-आवास होम लोन- इस लोन का सुरुआती ब्याज 11.50% तक का ब्याज देना होता है जो आगे चलकर 13.50% तक का ब्याज बैंक को देने होते है.
किसी भी बैंक से होम लोन का ब्याज एक बैंक से दुसरे बैंक का ब्याज दर से भिन्न-भिन्न होता है. ऊपर बताये गए जितने भी स्कीम है, वे सभी ज्यादातर सैलरी वाले लोग के लिए लागु होता है.
सेल्फ-एम्प्लॉइड (आत्मनिर्भर) कस्टमर के लिए लगभग 12% ताज के ब्याज लिए जाते है. इसके आलावे आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ की यह सभी कस्टमर के मासिक आय एवं क्रेडिट स्कोर और वित्तीय दायित्वों पर निर्भर करता है. इसके साथ Loan Processing Time आपसे प्रोसिंग फ़ीस भी लिया जाता है.
Bandhan Bank Home Loan Eligibility Criteria
बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको Bandhan Bank Home Loan Terms and Conditions एवं मानदंडो के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करना बेहद जरुरी है. बैंक के नियम एवं मानदंडो के अनुसार यह निर्धारित किया जायेगा की आप इस बैंक से होम लोन लेने के योग्य है या नहीं. बैंक के द्वारा निकाले गए मानदंडो एवं प्रमुख बिंदुओं के बारे में जानकारी लेना आपको अनिवार्य है.
- यह बैंक से Self-Employed एवं सैलरी वेस्ड दोनों व्यक्ति को होम लोन देने का कम करती है.
- बंधन बैंक से होम लोन के लिए योग्य उम्मीदवार को एक महीने की कमाई कम से कम 25,000 रूपये होनी चाहिए.
- Self-Employed बी करने वाले व्यक्ति को 12% तक का ब्याज देना होता है, जो अन्य सभी सैलरी वेस्ड व्यक्ति को इससे कम ब्याज देने होते है.
- बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए मिनिमम आयु 21 वर्ष होना चाहिए एवं अधिकतम आयु 75 वर्ष होना चाहिए.
- बंधन बैंक अपने आवेदकों को होम लोन देने से पहले उनका क्रेडिट स्कोर एवं मासिक आय चेक करता है उन्हीं अनुसार लोन निर्धारित करता है.
- बंधन बैंक होम लोन अपने मासिक आय का 4 गुना तक का लाभ उठा सकते हैं. मान लीजिये की आप हर महीने 25,000 रूपये तक की कमाई कर लेते है, तो आप इसका चार गुना 15 लाख तक का लोन उठा सकतें हैं.
- इस बैंक के से केवल भारतीय ही होम लोन का लाभ ले सकते हैं.
- सभी डॉक्यूमेंट एवं योग्यता पूर्ण करते है उसके बाद लोन पास हो जाने पर बैंक में जाकर Bandhan Bank Home Loan Balance Check कर सकते हैं.
Bandhan Bank Home Loan Documents Required
जब भी आप किसी बैंक में होम लोन लेने के लिए आवेदन करते है, तो हर बैंक का अपना अपना नियम होता है. ठीक उसी प्रकार इस बैंक का भी कुछ महत्वपूर्ण नियम है, जिसे आपको पालन करना अनिवार्य है. Bandhan Bank Home Loan Documents इसमें कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की भी मांग की जाती है जिसके बारे में निचे बताया गया है.
यह बैंक नौकरीपेशा आवेदकों एवं गैर –नौकरीपेशा आवेदकों ले लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की मांग भिन्न भिन्न प्रकार करती है. तो सबसे पहले जानेगे की नौकरीपेशा आवेदकों के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.
- बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट बैंक में जमा करना अनिवार्य है.
- आपको अपने घर/पते का बिजली बिल, पानी बिल बैंक में जमा करना अनिवार्य है.
- होम लोन के लिए सबसे पहले आवेदकों का पिछलें 3 महीनें का बैंक स्टेटमेंट देना होगा.
- इसके साथ हाल ही के लिए हुआ फ़ोटो एवं पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म बैंक को देना होता है.
- बैंक को KYC करने के लिए फ़ोटो आई डी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ देना होता है.
- इसके साथ आपको लागू प्रोसेसिंग फ़ीस के साथ चेक बैंक को देना होगा.
- होम लोन के आवेदक को पिएफ स्टेटमेंट बैंक को देना पड़ता है.
- नौकरीपेशा आवेदकों को पिछले तिन साल का आईटीआर कापी बंधन बैंक को देना होता है.
- इसके अलावे यदि निवेश एवं जीवन बिमा करवा रखे है तो उसका फ़ोटो कॉपी देना होगा.
- आवेदक को पिछले महीने का क्रेडिट कार्ड एवं बैंक स्टेटमेंट का फ़ोटोकॉपी बैंक को देना होता है.
- इसके साथ होम लोन के आवेदक को पिछले तिन महीने का सभी बैंक का स्टेटमेंट का फोटोकॉपी बैंक को देना होता है जिसमें पिछले तीन महीने का किया गया इंट्री साफ साफ दिखाई देता हो.
दोस्तों अब हमलोग बात करेगें की गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.
- गैर -नौकरीपेशा आवेदकों के लिए इस बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदक को अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पासपोर्ट बैंक में जमा करना होता है.
- इसके साथ आपके पते/ घर का बिजली बिल, पानी बिल का फ़ोटोकॉपी जमा करना अनिवार्य है.
- आपको अपना एक पासपोट साइज़ फ़ोटो देना होगा जो हल ही में खीचा लिया गया हो.
- आपको अपना KYC डॉक्यूमेंट का फ़ोटोकॉपी बैंक को जमा करना होता है.
- इसके साथ कस्टमर रिलेशनशिप फॉर्म बैंक में जमा करना होता है.
- होम लोन के लिए लागु प्रोसेसिंग फ़ीस के साथ चेक बैंक को जमा करना होता है.
- इसके लिए आपको अपना तीन साल का आईटीआर का फ़ोटो कॉपी बैंक में जमा करना होता है.
- आवेदक को जिस जगह उनका बिजनेस है उस जगह का फ़ोटो जमा करना होता है.
- निवेश एवं जीवन बिमा का फ़ोटोकॉपी बैंक में जमा करना होता है.
- Bandhan Bank home Loan Processing Fee के रूप में टोटल लोन अमाउंट का 1% राशि लिया जायेगा.
- गैर – नौकरीपेशा आवेदकों को अपना बैंक पासबुक का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट जिसमे साफ साफ दिखाई देता हो.
- यदि आप जिस जगह बिजनेस कर रहें है वह जगह रेंट पर लिया गया है तो उस जगह का रेंट एग्रीमेंट का फ़ोटो कॉपी बैंक को जमा करना अनिवार्य है.
- आवेदक का प्रोफेसनल डीग्री या सर्टिफिकेट बैंक को जमा करना अनिवार्य है.
- यदि आप अपना बिजनेस पार्टनर शिप पर किये है तो इसका एग्रीमेंट एवं शेयरहोल्डिंग पैटर्न का फ़ोटो कॉपी बैंक में जमा कर्ण आनिवार्य है.
Bandhan Bank Home Loan Toll Free Number
बंधन बैंक होम लोन से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बता दिया गया है, यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो यहाँ बंधन बैंक होम लोन टोल फ्री नंबर 18002588181 पर डायल करके अपना सवाल का जवाव पूछ सकतें हैं.
इसके अलावे यहं Bandhan Bank Home Loan Contact Number-03344099090 दिया गया है. इस पर भी कॉल कर सकतें है.
Official Website: https://bandhanbank.com/