Best Family Business To Start: जैसा की आप लोग जानतें हैं की बढ़ते हुए महगाई को लेकर हर कोई बहुत परेशान है। यहाँ अभी के समय लोग एक अच्छा एजुकेशन प्राप्त कर लेने के बाद भी लोग बेरोजगार हैं। बढ़ते हुए महगाई के साथ लोग खुद अपना रोजगार करना चाहतें हैं। लेकिन उनके पास बिजनेस करने के लिए कोई तरीका नहीं दिखाई दे रही है। क्योंकि अभी स्टार्टअप की वेब जागी हुई है। बहुत से ऐसे भी लोग आपके आस पास होंगे जो अपना खुद का कोई बिजनेस सुरु कर लिए होंगे जिसमें कोई व्यक्ति बिजनेस में कामयाब भी होंगे उनका बिजनेस अच्छा खाशा चल रहा होगा। तो आज इस आर्टिकल में ऐसे ही बिजनेस आईडिया Best Family Business To Start के बारे में जानेंगे।
यदि आप एक अपना खुद का किसी भी प्रकार का बिजनेस चलतें हैं। तो यह जानकारी आपके भी बहुत कम के साबित हो सकतें हैं, क्योंकि आज के समय में भारत में जितने ज्यादा बेरोजगारी बढ़ रहें हैं उतने ही नए नए बिजनेस सुरु हो रहा हैं। लोग अपना मन से तो कोई नया बिजनेस सुरु कर लेते है परंतु उनका बिजनेस फेल हो जाता है। बिजनेस फेल होने का कारण व्यक्ति नहीं होतें हैं बल्कि उनको सही गाइड नहीं मिला होगा। अच्छी गाइड लाइन नहीं मिलने के कारण लोग अपना बिजनेस तो सुरु कर लेते है लेकिन उनका बिजनेस ज्यादा चल रही पाता है। और जब बिजनेस नहीं चलेगी तो लोग लास्ट में तंग आकर बिजनेस बंद कर देतें हैं। तो चलिए इन्हीं सब बात को कैसे सुधारे इसके बारे में Best Family Business To Start में पूरी जानकारी विस्तार से जानतें हैं।
ये है 10 बेस्ट बिजनेस आईडिया जिसे कम पैसे में अच्छी कमाई कर सकतें है
दोस्तों सबसे पहले हमलोग Best Family Business To Start के आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 10 बेस्ट बिजनेस आईडिया के बारे में, की आज के समय में कौन सा बिजनेस कब और Best Small Family Business To Start कैसे करनी चाहिए। तो आपको बताते चले की आज के समय में बिजनेस करने का तरीका पहले जैसा नहीं रहा है। अभी के समय में बिजनेस सुरु करना कोई बढ़ी बात नहीं है, सुरु किया गया बिजनेस लम्बा समय तक चलना चाहिए यह बहुत बढ़ी बात होती है। बिजनेस को लम्बा समय तक चलने के लिए आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है की आप कौन का बिजनेस कर रहें है, और बिजनेस में जो प्रोडक्ट बेच रहें है क्या वह लोगो के काम की है या नहीं, यदि आप ऐसा प्रोडक्ट बेच रहें है जिसको से लोगो की मदद हो रहीं हो, साथ ही लोगो को आपके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने में मजा आ रहा है की नहीं। यदि आपका प्रोडक्ट इन सभी छोटी छोटी पॉइंट को पूर्ति कर रही है तो आपका बिजनेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। तो चलिए जानतें है Good Business To Start In 2023 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए.

कपड़े को फिटिंग करना या रफू करने का बिज़नस
आज के समय में चल रहें ट्रेंडिंग फैशन को लेकर लोग बहुत सौकीन हैं अब के लोग फिटिंग कपड़ा पहननें का ज्यादा सौख रखतें हैं। इसी बात को नजर में रखते हुए आपके लिए यह बिजनेस आईडिया लेकार आया हूँ, यह बिजनेस आप घर पर या मार्केट में छोटा सा रूम लेकर भी कर सकतें हैं। मार्केट में डिमांड के अनुसार यह देखा गया है की कपड़ा सिलने वाले दर्जी के पास ज्यादा काम होने के कारण लोग के कपड़े फिटिंग करने के लिए 1 दो दिन का समय लेते हैं। यदि आप लोग स्पेशल कपड़ा फिटिंग करने का दुकान खोल देते हैं तो आपके पास भी कस्टमर ज्यादा मात्रा में आ सकतें हैं।
ध्यान दें जब भी आप किसी कस्टमर से फिटिंग करने का आर्डर लेते है तो उसका काम 10 से 20 मिनट या 1 दिन के अंदर कर दें क्योंकि यहीं कस्टमर आपके पास दुवारा आने का चांस होता है। Best Family Business To Start में यदि आपके पास ज्यादा मात्रा में कस्टमर आने लगे तो कस्टमर के जरूरत के अनुसार समय जरुर लें या एक – दो स्टाप भी रख सकतें हैं।
छोटे छोटे पौधे की बिक्री
आज के समय में लोग अपने घर के बालकनी में पौधे लगाने में बहुत इंटरेस्ट रखतें हैं, यदि आप किसी गाँव में रखतें हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट बिजनेस सवित हो सकता हैं। इस बिजनेस को बहुत ही कम पूंजी में सुरु किया जा सकता है। इस व्यवसाय को छोटा लेवल से सुरु करने के बाद धीरे – धीरे आगे चलकर बहुत बड़ा बिजनेस में बदल सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास छोटा सा जमीन होना चाहिए, इसे आप छोटा सा जगह से सुरु करके बहुत बड़ा तक ले जा सकतें हैं। इसे आगे चलकर पौधा का नर्सरी के लिए बड़े पैमाने पर सुरु कर सकतें हैं।
इसको बेचने के लिए ज्यादा चिंता होने की जरूरत नहीं है, यदि आप छोटा पैमाना से सुरु कर रहें है तो आप मार्केट में जाकर सभी पौधे का सेम्पल को आगे दिखाने के लिए रखना है। और वाकी के पौधे को अंदर में रखना है, जो भी कस्टमर पौधा खरीदने आयेंगे उनको दिखाना है और एक एक करके बेच देना है। यदि आप मार्केट में रूम लेना नही चाहतें है तो आप इसे ठेले पर भी बेच सकतें है। मेरे हिसाव से यदि आप ठेले पर पौधे बेचने का कोशिश करेंगे तो ज्यादा मात्रा में बिकने का चांस होगी।
फल एवं सब्जियों का दुकान
यदि आपके पास ज्यादा मात्रा में पूंजी उपलब्ध नहीं हैं तो आपके लिए फल एवं सब्जियों का दुकान एक बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि इस बिजनेस को सुरु करने के लिए ज्यादा पैसे की जरुररत नहीं पड़ेगी। इस बिजनेस को आप चाहें तो ठेले पर भी बेचना सुरु कर सकतें है जब आपके पास पैसा कुछ जमा हो जाए तो मार्केट में एक दुकान भी खोल सकतें हैं। दुकान के लिए यदि आपके पास रूम है तो ठीक है नही तो मार्केट में लकड़ी का मचान जैसा बनाकर दुकान की सुरुआत कर सकतें है। दुकान बनातें समय इस बात का ध्यान जरुर दें की जीस जगह दुकान सुरु कर रहें हैं, उस जगह का मार्केट कैसा है।
यानि आप दुकान वहां सुरु करें जहाँ लोग ज्यादा मात्रा में आते हो या दुकान खोलने के लिए किसी प्रकार स्टैंड जैसे बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड इत्यादि। इन जगहों पर लोग बहुत ज्यादा मात्रा में आते है। फल एवं सब्जी का दुकान खोलने के लिए एक महत्वपूर्ण पॉइंट ये है की यदि आपको सब्जी मंडी में जगह मिल रही है तो यह जगह आपके दुकान के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। क्योंकि बहुत से लोग सब्जी खरीदने के लिए सीधा मंडी में चले जातें हैं। सब्जी मंडी में लोग का जाने का मेन मकसद यह है की मंडी में सब्जियां ताजा एवं सस्ता मिल जाता है। यहाँ पर दुकान खोलने के बाद आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहाँ मार्केट से नजदीक गाँव के लोग सब्जी बेचने के लिए आते है। जिसे आप ताजा एवं एक अच्छा रेट में आपको सब्जी मिल जाएगी बेचने के लिए।
रोल चौमिन एवं फास्टफूड का दुकान
आज के समय में लोग बाजार का खाना बहुत पसंद करते है, इसी बात लेकर Good Business To Start In 2023 के लिए यह एक बेहतर बिजनेस साबित हो सकता है। इस बिजनेस को सुरु करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती है, इसे आप एक छोटा सा सेटअप से सुरु कर सकतें हैं। यह आगे चलकर आपके लिए बहुत बड़ा बिजनेस साबित हो सकता है. इस बिजनेस को एक छोटे पैमाने से सुरु करके धीरे- धीरे फ़ूड रेस्टोरेंट बना सकते हैं। आज के समय में लोग रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने में बहुत इंटरेस्ट रखतें हैं। रोल चौमिन एवं फास्टफूड का दुकान सुरु करने के लिए आपको एक अच्छा कुकिंग आना चाहिए। आप ऐसा बनाये की जो भी कस्टमर आपके पास आये वह आपके पास दुवारा आना चाहिए।
यदि आप ये काम बेहतर तारिक के कर लेंगे तो आपका बिजनेस चलने से कोई रोक नहीं सकता हैं। यह बिजनेस आपके बिचार पर भी निर्भर करता है की आप अपने कस्टमर के साथ कैसा वार्तालाप करते है, लोगो के साथ कैसा ब्यवहार रखतें हैं। इन सभी बात आपके बिजनेस पर प्रभाव डालती है। यह व्यवसाय मार्केट में खोले जहाँ लोग बहुत ज्यादा मात्रा में आते जाते हों, ताकि आपके पास कस्टमर की कभी कमी ना रहें। इस दुकान को खोलने के लिए भी किसी प्रकार का स्टैंड या बड़ा मार्केट चुने या किसी कॉलेज एवं कोचिंग के सामने खोले ताकि वहां से आने जाते वाले विघार्थी आपके यहाँ खाना खाने के लिए आए।
फोटोग्राफी एवं फ़ोटो कॉपी करने का दुकान
यह टेक्नीकल के जमाना में यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता हैं। फोटोग्राफी एवं फ़ोटो कॉपी का दुकान खोलने के लिए आपके पास एक लेपटोप, कैमरा एवं फ़ोटो कॉपी करने वाली मशीन होना चाहिए। जिसकी मदद से इस बिजनेस को आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे। जैसा की आप लोग जानतें है की आज के समय में हर काम लेपटोप एवं computer के माध्यम से ज्यादा मात्रा में किया जाता है. इसी बात को नजर में रखते हुए, इस बिजनेस आईडिया को लेकर आया हूँ।
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपके पास थोड़ा पैसा ज्यादा मात्रा में खर्च करना पड़ सकता है। क्योंकि इस बिजनेस में इस्तेमाल करने वाले चीजे खरीदने में पैसे लग सकतें हैं। जब इसके लिए आपके पास सारा सेटअप हो जाय तभी इस बिजनेस को सुरु करने के बारे मे सोचें। सेटअप तैयार होने के बाद इस बिजनेस को आप वैसे जगह पर सुरु करें जहाँ से लोग ज्यादा मात्रा में आते है। इस बिजनेस को सुरु करने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग या कोर्ट क्र सामने खोने का कोशिश करें। क्योंकि वहां पे लोग बहुत ज्यादा मात्रा में इन सभी से संबंधित काम करने के लिए आते है। जैसा की आप लोग जाते होंगे की विधार्थी को होम वर्क करने के लिए एस आई मेट दिया जाता है, जिसे बच्चे फ़ोटो कॉपी करके पढ़ते है। इसलिए इन जगहों पर फोटोग्राफी एवं फ़ोटो कॉपी का दुकान खोलने पर आपके लिए एक बेहतर बिजनेस साबित हो सकती है।
सत्तू जूस का बिजनेस
जैसा की आप लोग जानतें है की इस वर्ष कितनी ज्यादा मात्रा में पड़ रही है। बड़ती गर्मी के कारण यह आपके लिए बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है। आज के समय में लोग सत्तू का जूस पीना बहुत पसंद करते है। सत्तू मानव शारीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है जिस कर्ण से भी लोग सत्तू का जूस पीना बहुत पसंद करते हैं। इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपके पास ज्यादा मात्रा में पूंजी की जरूरत नही पड़ती है। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पूंजी में सुरु कर सकतें हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास एक घड़ा होना अनिवार्य है ताकि लोग ठंडा पानी पिने के लिए आपके पास रुके, जिस कारण से आपका जूस बिकने का भी बहुत चांस होता है।
सत्तू जूस का दुकान खोलने एक ऐसा जगह चुने जहाँ लोग बहुत ज्यादा मात्रा में आते है। ताकि आपके पास जूस पिने के लिए लोग ज्यादा मात्रा में आये और आपका जूस ज्यादा मात्रा में बिकें, ताकि आपको भी इस बिजनेस को करने में मोटिवेशन मिले। आप चाहें तो जूस के लिए सत्तू मार्केट से भी खरीद सकतें है। यदि आपको सत्तू बनानें आता है तो आप घर पर भी सत्तू बना सकतें है। घर पर सत्तू बनाने से आपको कम पैसे खर्च होंगे और ज्यादा वेनेफिट्स होंगे। सबसे बड़ी पॉइंट आपको सत्तू का जूस एक बेहतर तरीके से आना चाहिए, जिसे कोई व्यक्ति एक बार पि ले तो वह दुवारा आपके पास पिने आना चाहिए यदि वह व्यक्ति लोकल है। तो इन सभी बात को ध्यान में रखें इस बिजनेस से बहुत सारा पैसा कम पूंजी में कम सकते है।
निष्कर्ष:-Best Family Business To Start
मैं आशा करता हूँ Best Family Business To Start आर्टिकल की मदद से आपने 2023 में नई बिजनेस सुरु करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. यदि इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला होगा तो अपने वेबसाइट Allmobilezone.com पर दुवरा विजिट कर सकतें हैं. इसी तरह के और भी इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ सकतें हैं.