Bihar B.Ed CET 2023: Lalit Narayan Mithila University (LNMU) द्वारा 2 वर्ष का B.Ed एवं Shiksha Shashtri कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharcetbed-lnmu.in. इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20th Feb 2023 के शुरू हो चुकी है एवं 15th March 2023 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार की जाएगी. इससे सम्बंधित अन्य जानकारी, जैसे योग्यता, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, डाक्यूमेंट्स आदि की पूरी जानकारी निचे दिया गया है.
Bihar B.Ed CET 2023 क्या है?
CET-BED 2023 एक यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो बिहार के प्राइवेट तथा सरकारी Colleges में 2 वर्ष का बी.एड तथा शिक्षा-शाश्त्री कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है, जो की एक Nodal University है. यदि आप का भी सपना बिहार में टीचर बनने का है तो इस प्रवेश परीक्षा के लिए जरुरी आवेदन करें. क्योंकि बिहार में शिक्षक बनने के लिए आपको B.Ed अथवा DELED पास करना हो होगा.
Eligibility Criteria for Bihar B.Ed Entrance Exam 2023
Common Entrance Test (CET) के माध्यम से B.Ed तथा Shiksha-Shashtri दोनों ही कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसलिए दोनों कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गयी हैं. पूरी जानकारी निचे है.
Regular B.Ed Course:
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आप के पास Science / Social Science / Humantities / Commernece विषय में स्नातक (Graduation) एवं स्नातकोत्तर (Post Graduation) की डिग्री 50% अंको के साथ होना चाहिए. अथवा Science एवं Mathematics में Specialisation के साथ आपके पास B.E / B.Tech की डिग्री 55% अंको के साथ होनी चाहिए.
Shiksha-Shastri Course:
- संस्कृत विषय (मुख्य विषय) के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री 50% अंको के साथ एवं संस्कृत / आचार्य (परंपरागत संस्कृत शाश्त्र) में मास्टर डिग्री 50% अंको के साथ होना चाहिए. अथवा समतुल्य योग्यता.
- Shashtri BA (संस्कृत विषय) 50% अंको के साथ एवं 2 वर्षों का कोर्स, आचार्य (1st Year) MA (संस्कृत) एवं पास (Bridge Course) 1st Year के लिए.
Bihar B.ed CET Exam Pattern 2023
बिहार बी.एड सामान्य प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Pattern) की बात करें, यह परीक्षा एक OMR Based परीक्षा होगी जो ऑफलाइन लिया जायेगा. इस परीक्षा में परीक्षार्थी को OMR Sheet तथा Questions Booklet दिया जायेगा. सवालों के जबाब देने के लिए उम्मीदवार को ब्लू अथवा ब्लैक बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा.
- परीक्षा की अवधि: यह परीक्षा की अवधि केवल 2 घंटो की होगी
- प्रश्नों की संख्या: इस परीक्षा में 120 Objective Type प्रश्न होंगे.
- कुल अंको की संख्या: 120 अंक (प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक)
Exam Pattern (परीक्षा का स्वरुप)
Subjects | No. of Questions | Full Marks |
1. (a) General English Comprehension (B.Ed Course के लिए) | 15 | 15 |
1.(b) General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri कोर्स के लिए) | 15 | 15 |
2. General Hindi | 15 | 15 |
3. Logincal & Analytical Reasoning | 25 | 25 |
4. General Awareness | 40 | 40 |
5. Teaching-Learning Enviroment in School | 25 | 25 |
Total Marks | 120 | 120 |
Minimum Qualifying Marks for B.ED CET 2023
संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा Minimum Qualifying Marks तय किया गया है जो सभी वर्गों (Category) के लिए अलग-अलग है. यहाँ बता दें की इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गयी है.
Category Wise Minimum Qualifying Marks:
- अनारक्षित (General) उम्मीदवार के लिए : 42 अंक (35%)
- SC / ST / BC / EBC / EWS तथा पिछड़े वर्ग की महिलायों के लिए: 36 अंक (30%)
Application Fee (परीक्षा शुल्क)
- General Candidates के लिए: Rs.1000
- BC / EBC / Female / EWS / PH Candidates के लिए: Rs.750
- SC / ST Candidates के लिए: Rs.500
यह Non-Refundable Fee है जो एक वार पेमेंट होने के बाद वापस नहीं किया जायेगा. फी का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है.
Documents Required (ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्ताबेज)
वैसे उम्मीदवार जो इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निचे दिए गए सभी Requirements को पूरा करना होगा. Bihar B.Ed Entrance Test 2023 का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले यह सभी Important Documents को अपने पास जरुर रख लें.
- मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
- ईमेल-आईडी (OTP के लिए)
- अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोग्राफ
- अभ्यर्थी का हस्ताक्षर
- क्लास 10वीं का मार्कशीट
- क्लास 12वीं का मार्कशीट
- स्नातक (Graduation) का मार्कशीट
निचे दिए गए Documents Upload करना है
- 10वीं का मार्कशीट
- 12वीं का मार्कशीट
- ग्रेजुएशन का मार्कशीट
- जाती प्रमाण पत्र (SC / ST / EBC / BC के लिए)
- निवास प्रमाण पत्र (सभी वर्गों के लिए)
Important Dates
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 20/02/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि: 15/03/2023
- Late Fee के साथ फॉर्म भरने की तिथि: 16/03/2023 से 20/03/2023 के बिच
- एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि: 30/03/2023
- प्रवेश परीक्षा की तिथि: 08/04/2023 (शनिवार)
Important Links for Bihar B.Ed Entrance Test 2023 Online |
|
Registration करें | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Prospectus Download करें | Click Here |
आवेदन कैसे करें | Click Here |
Official वेबसाइट | Click Here |