BPSC Bihar Civil Judge Vacancy 2023: यदि आप भी एक ग्रेजुएट विघार्थी है एवं BPSC में सरकारी नौकरी करना चाहतें हैं, तो अब आपका सपना सच होनें वाला है क्योंकि BPSC के द्वारा Bihar Civil Judge कि वहाली निकाल दी गई है. जो आवेदक इस पोस्ट के लिए एलिजिवल है वो इसमें आवेदन कर सकतें है. यह वहाली बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा सिविल जज के लिए कुल 155 पदों कि बहाली के लिए BPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
आपको जानकारी के लिए बता दे कि Bihar Civil Judge Vacancy 2023 कि रिक्त पद 155 का आवेदन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जायेगा. जिसका आवेदन तिथि 27 फ़रवरी 2023 एवं अंतिम तिथि 27 मार्च 2032 है इसके बाद आवेदनस्वीकार नहीं किया जायेगा.
BPSC Bihar Civil Judge Vacancy 2023 Overview
organization | BPSC |
Last Date | 27 मार्च 2023 |
Number Of Vacancies | 155 |
Age Limit | Minimum Age 22 Years To Maximum 35 Years |
Application Process | Online |
Post Name | Civil Judge |
Exam Name | 32वी Bihar Judicial Service परीक्षा 2023 |
Bihar Civil Judge Vacancy 2023
दोस्तों इस आर्टिकल में हम bihar civil judge vacancy 2023 के बारे में बात करेगें. साथ ही इस पोस्ट कि सैलरी एवं आवेदन करने कि प्रम्मुख बिन्दुओं के बारे में भी बतायेंगे इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े.
आपको बता दे कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निकली गई बहाली के लिए आवेदन करने का लिंक भी प्रदान करेंगे. ताकि ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो और आप आवेदन आसानी से कर पाएंगे.
Important Dates:
- Application Start Date : 27-02-2023
- Application Last Date : 27-03-2023
ध्यान दे: आवेदन को Edit करने का अंतिम तिथि 03-04-2023 है .
Application Fee:
आवेदन करने के लिए लगने वाले शुल्क उमीद्वार कि कैटेगरी पर निर्भर करती है जो निचे कुछ इस तरह बताया गया है.
- SC & ST वाले उमीद्वार एवं महिलाओं के लिए 150 रूपये शुल्क लिए जायेगा.
- UR एवं BC वाले जो भी आवेदक होगे उनसे एवं EBC कैटेगरी के लिए 600 रूपये लिए जायेगे.
- PH उमीद्वार के लिए 150 रूपये रखा गया है जो आवेदन शुल्क के रूप में लिया जायेगा.
- आवेदन करने के लिए जो भी पैसे लिए जायेंगे वह ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट लिया जायेगा
Bihar Civil Judge Eligibility
बिहार सिविल जज बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यता होनी चाहिए ताकि इसमें आवेदन करने के लिए प्राफेक्ट हो, Bihar Civil Judge Eligibility कि प्रमुख बिंदु निम्नलिखत है जो इस प्रकार है.
- उमीद्वार कि उम्र 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए (Reserved Category 40).
- आवेदक ली अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उमीद्वार को कानून कि अच्छी खाशी जानकारी होना चाहिए.
- आवेदक LLB डिग्री का कोर्स पूरा किया होना चाहिए.
Bihar Civil Judge Educational Qualifications
जज बनने के लिए उमीद्वार के लिए कुछ महत्वपूर्ण एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखी गई है, जो कुछ इस प्रकार है. जिसके बारे में मैंने आगे बिस्तार से बताया है. आवेदक का क्वालिफिकेशन बार काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से लॉ ग्रेजुएट कि डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है.
Bihar Civil Judge Salary
बिहार सिविल जज कि सैलरी कि बात करें तो एक अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है. जिसकी सुरुआती सैलरी 28,000 रूपये प्रतिमाह के रूप में दिया जाता है जो लास्ट तक 80,000 रूपये तक का प्रतिमाह के रूप में दिया जाता है. इसके अलावे और भी अन्य सुविधा दिया जाता है जैसे मेडिकल, महगाई भत्ता इत्यादि.
Selection Process
सिविल जज में नौकरी पाने के लिए आपको कुछ मापदंड का पालन करना बहुत जरुरी है जो निचे बताया गया है.
- बिहार सिविल जज में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षण पास करना होगा जो 250 मार्क का रहेगा.
- प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा (Main Exam) परीक्षा पास करना होगा जो 1050 मार्क का रहेगा.
- ये दोनों परीक्षा पास पास करने के बाद आपका Interview (साक्षात्कार) लिया जायेगा.
Important Documents
Bihar Civil Judge में लगने वाले दस्तावेज निम्नलिखित है जो आपका Interview के समय लेकर जाना अनिवार्य है.
- 10th Certificate ( जन्म प्रमाण पत्र के रूप में)
- Low Graduate Degree
- Low Graduate Degree मार्कसिट
- Recongization Certificate (कॉलेज के द्वारा जारी किया गया)
- आचरण प्रमाण पत्र (अंतिम एजुकेशन पढाई के सिद्धांत पर जारी किया गया)
- Non-Creamy Layer (NCL) पिता के नाम पर
- SC/ST के लिए जाती प्रमाण पत्र(पिता के नाम पर)
- निवास प्रमाण पत्र UR (महिलाओं के लिए)
- EWS Certificate ( यदि लागु है तो )
- PWD Certificate ( यदि लागु है तो)
- फोटो पहचान पत्र
- ऑनलाइन का प्रिंट-आउट
ध्यान दें: ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज को फोटोकॉपी के साथ सभी दस्तावेज का मूल पत्र लाना अनिवार्य है.
Important Links | |
Apply Online | Click Here to Apply |
Applicant Login | Click to Login |
Official Website | Click Here |
Download Notification | Click Here for Notification |