Branch App Se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से 50,000 तक का लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी इंटरनेट पर  सर्च करते है की 2 मिनट में Branch App Se Loan Kaise Le तो दोस्तों आप जानते है की इंटरनेट की दुनिया में आज कल हर कम बहुत फ़ास्ट होता है. यदि आप ऑफलाइन लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो बहुत से प्रोसेस से गुजरना पड़ता है.जिसके कारन कभी कभी फॉर्म रिजेक्ट भी हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमलोग जानेंगे की 2 मिनट में अपने मोबाइल से घर बैठे 50,000 रूपये तक का लोन कैसे प्राप्त किया जाता है.

Branch aap अपने कस्टमर को जिनको तुंरत इमरजेंसी में कोई कम आ गया हो और उनके पास पैसे नही है, और उनको पैसे की बहुए जरुरी काम आ गया हो वैसे लोग इस ऐप से तुरंत लोन ले सकते हैं.  इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ती है. सिर्फ आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से तुरंत लोन अप्रूव करवा सकते हैं.

आपको जो भी इमरजेंसी कम आ गया हो वह कम इस लोया के पैसे से कर सकतें है. इस आप के माध्यम से लोन लेने पर आपको इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा देना नही पड़ता है. यह पुरे भारत में ही नही बल्कि और भी ऐसे कंट्री है जहाँ लोग इस एप्लीकेशन (app) की मदद से लोन ले रहें हैं. तो आज इस ऐप से लोन अप्लाई कैसे करतें हैं. लोन अप्लाई करने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है, लोन लेने में प्रोसेसिंग फ़ीस कितना लगता है, लोन लेने से क्या फायदा है, इत्यादि.

Branch Loan App Details

दोस्तों ब्रांच लोन एप्लीकेशन 19 मार्च 2015 को मार्केट में लांच किया गया था. इसका मेन उद्देश्य लोगो को इंस्टेंट लोन देना है. यह एप्लीकेशन (App) हर अलग – अलग कंट्री में चल रहा है. इस एप्प का  भारत में संचालक नीरज गुप्ता हैं.

ब्रांच लोन ऐप का सह-संस्थापक एवं इसका CEO Matt Flannery हैं. इसका हेड ब्रांच भारत के फेमस एवं लोगप्रिय शहर मुंबई में है. इसमें भारत की कम्पनिया ही नही बल्कि विश्व के ऐसे 10 कम्पनियों है जो इसमें इन्वेस्मेंट किया है. आपके जानकारी के लिए बता दूँ की इसमें IFC, VISA Foundation Capital और Formation 8 इत्यादि जैसी कम्पनी इसमें सामिल हैं.

ब्रांच लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) एवं NBFC द्वारा अप्रूव किया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है, इसकी मदद से भारत के किसी भी शहर एवं गॉव के लोग अपने मोबाइल के माध्यम से इस एप्प से मिनिमम 750 रूपये से लेकर  मैक्सिमम 50,000 रूपये तक का लोन घर बैठे ले सकतें हैं.

इसके कस्टमर रेटिंग (4.5) की बात किया जाय तो इस एप्लीकेशन से 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग इससे संतुष्ट हैं. यह एप्लीकेशन लगभग 21 मिलियन से भी ज्यादा लोगो को लोन दे दिया है. यह मोबाइल एप्लीकेशन पुरे विश्व में लगभग 600 मिलियन से भी ज्यादा डालर लोन राशि अपने कस्टमर को दे चूका है. यह एप्लीकेशन नाइजीरिया और ईस्ट अमेरिका जैसे कंट्री में लोगो को लोन देने का काम करती है.

Branch Loan Application Documents Required In Hindi

यदि आप भी इस एप्प से लोन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो इसमें लगने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में जानना बहुत अनिवार्य है. ब्रांच लोन एप्प से लोन प्राप्त करने के लिए लगने वाले दस्तावेज निम्नलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

How To Apply For Branch Loan

ब्रांच एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस निचे बताया गया है.

  • दोस्तों ब्रांच एप्लीकेशन में लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रांच लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में  डाउनलोड होगा.
  • ब्रांच एप्प डाउनलोड करने के बाद उसमे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा.
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद उसमे कुछ बेसिक जानकरी आपसे पूछी जाएगी उसे भरना है.
  • बेसिक जानकारी भरने के बाद इस लोन में लगाने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट उपलोड करना है.
  • सभी डिटेल्स सही सही  भरने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा.
  • ब्रांच एप्लीकेशन से लोन अप्रूव होने के बाद लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.

Branch Loan App Eligibility Criteria

ब्रांच लोन एप्प से लोन लेने वाले उम्मीदवार की निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.

  • ब्रांच लोन एप्प में भारत के लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • भारत के वैसे आवेदक जिनका उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो वे ब्रांच लोन में अप्लाई कर सकते हैं.
  • ब्रांच एप्प में सैलरी वेस्ड एवं गैर सैलरी वेस्ड लोग भी लोन के लिए अप्लाई कर सकतें हैं.
  • इस एप्प के माध्यम से विघार्थी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकतें हैं.
  • ब्रांच लोन एप्प में सेल्फ एम्प्लोय भी लोन के लिए अप्लाई कर सकतें हैं.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात इसमें वही लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकतें हैं जिसको किसी तरह का इनकम सोर्श है या वे हर महीने अपने रोजगार में कार्यरत हैं.
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से उन्ही लोग को लोन मिलेगा जिनका सिविल स्कोर अच्छा है.

 

Branch App Loan Processing Fee

ब्रांच लोन एप्प से लोन लेने में आपके 2% तक का प्रोसेसिंग फ़ीस लिया जाता है. यह आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है की आपका 2% फ़ीस कितना रुपया होगा.

यह आपके डॉक्यूमेंट के वेरीफाई करने में एवं लगने वाले प्रोसेस की फ़ीस ली जाती है. जो आपको यह अमाउंट ऑनलाइन के माध्यम से करना होता है.

 

Branch Loan App कितना दिन के लिए लोन देता है

बहुत से लोगो के मन में चल रहा होगा की इस एप्प से लोन लेने पर कितना समय में लोन जमा करना होगा. दोस्तों इस एप्प से लोन लेने पर आपको 62 दिन से लेकर 6 महीनें तक का समय दिया जाता है. यह आप अपने सुविधा के अनुसार समय निर्धारित कर सकते है,की कितना दिन का समय लेना है, लेकिन यह आपके लोन अमाउंट पर भी समय निर्धारित किया जा सकता है.

Branch App Loan Benefits In Hindi

दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है तो उसका मेन मकसद होता है की हमें लोन लेने पर क्या फायदा होगा तो अब हमलोग जानेगे की इस एप्प के माध्यम से लोन लेने पर में क्या के फायदा होगा.

  • दोस्तों यह एप्लीकेशन पूरी तरह से जेनुअन एप्प है इसमें किसी प्रकार का कोई फ्रॉड नही होता है.
  • इस एप्प के माध्यम से आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकतें हैं किसी भी बैंक में इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है.
  • ब्रांच लोन एप्प पूरी तरह से ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है.
  •  इस एप्प की मदद से आप अपना लोन तुरंत अप्रूव करवा सकतें हैं.
  • इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खास बात की आपको लोन अप्लाई करने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ती है.
  • ब्रांच लोन एप्प से दूसरा सबसे बड़ा फायदा की आपको इमरजेंसी समय में तुरंत लोन मिल जाता है.

 

Branch App Loan Customer Care Number

दोस्तों यहाँ पर हमारे द्वारा पूरी जनाकरी बताया गया है, यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो उसके लिए मैंने ब्रांच लोन एप्लीकेशन का कस्टमर केयर नंबर दिया गया है. इस नंबर पर कॉल लगाकर आप अपने सवाल के बारे में पूछ सकते हैं. इसके अलावे ब्रांच लोन एप्प का हेड ब्रांच का भी एड्रेस दे दिया गया है.

  1. हेड ओफ्फिस ऐड्रेस:- wework BKC, C-20, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharastra 400051
  2. Email- India@branch.co
  3. मोबाइल नंबर: +919324925330.

Branch Loan एप्लीकेशन सही है या नहीं 

क्या Branch Loan एप्लीकेशन सेफ है? यह सवाल बहुत से लोगो के मन में चलता होगा. हाँ यह पूरी तरीके से सेफ मोबाइल एप्लीकेशन है. यह भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अप्रूव किया हुआ एप्लीकेशन है.

यह एप्लीकेशन अपने किसी भी कस्टमर का देता एवं उनके द्वारा दिया गया जानकारी को किसी अन्य के साथ शेयर बिल्कुल नही करता है. यह अपने देता एवं कस्टमर की जानकारी इन्क्रिप्शन के साथ बिलकुल सेफ रखता है.

 

Branch Loan App से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है.

अब हमलोग जानेगे की ब्रांच लोन एप्प से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट कितना लगता है. यह सवाल हर व्यक्ति के मन के जरुर चल रहा होगा जो इस एप्प के माध्यम से लोन लेने के बारे में सोच रहें होगे.

दोस्तों आपको बता दूँ की ब्रांच लोन एप्प से लोन लेने पर आपको वार्षिक ब्याज के रूप में 24% से लेकर 36% तक का ब्याज दर देना होता है. यदि इसके मासिक ब्याज दर की बात किया जाय तो 2% से लेकर 3% तक का मासिक ब्याज देना पड़ता है.

यह आप अपने सुविधा के अनुसार समय चूज कर सकतें है की कितना दिन में ऋण एवं ब्याज जमा करना है.

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ आपने इस अर्टिकल की मदद से आपने ब्रांच लोन एप्प से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चूका होगा. आप लोग इस एप्प के माध्यम से लोन लेने के लिए सारी प्रकिया के बारे में अच्छे तरीके से जन गये होगे. यदि आप लोग को लोन लेने में किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी बजह से लोन अप्रूव नही हो रहा है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये. आप चाहे तो हमे सोसल मिडिया पर फ्ल्लो कर सकते है, ताकि वह से आपसे आसानी से बात हो जाय और आपकी समस्या का हल हो सके.

 

Branch app customer Care number

Branch App का कस्टमर केयर नंबर +91 9324925330 है.

Branch app से लोन लेने के लिए कितना उम्र होना चाहिए

ब्रांच एप्प से लोन लेने के लिए मिनिमम 21 वर्ष एवं मैक्सिमम 55 वर्ष होना चाहिए.

भारत में Branch App का ऑफिस कहाँ है?

भारत में ब्रांच एप्प का ऑफिस बांद्रा ईस्ट मुंबई में है.

ब्रांच पर्सनल लोन एप सुरक्षित है या नहीं

ब्रांच पर्सनल लोन एप एक बहुत ही सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और
एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव है.

ब्रांच लोन मिलने में कितना समय लगता है?

ब्रांच एप्प 24 घंटे के भीतर सभी ऋणों को संसाधित करने का लक्ष्य रखता हैं। औसतन 3 घंटे से भी कम समय में ऋण संसाधित करता हैं.

App लोन नहीं चुकाया क्या होता है?

अगर आप बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सबसे पहले बैंक आप को नोटिस देगा और आपको पर कानूनी कार्रवाई भी करेगा या फिर न्यायालय आपको बैंक को लोन चुकाने के
लिए कहेंगे अगर आप तभी लोन नहीं चुकाते हैं तब जाकर आपको दंड दिया जाता है जिसमें जेल जेल भी हो सकता है या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आप लोग को सजा
हो सकती है।

ब्रांच लोन का मालिक कौन है?

ब्रांच लोन का मालिक डैनियल जंग और मैथ्यू फ्लैनरी है इन्होंने ने ही सन 2015 में लांच किया गया है.

Leave a comment