हेल्लो दोस्तों: क्या आप भी भारतीय डिफेंस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत सरकार के द्वारा सीमा सुरक्षा BSF ग्रुप B एवं ग्रुप C के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भारतीय योग्य उम्मीदवार महिला एवं पुरुष इसमें आवेदन कर सकते हैं.
सभी रिक्त पद SI, ASI ,HC, Constable, JE, Staff Nurse में कैसे आवेदन करें के बारे जानेगें साथ ही सभी पदों कि सैलरी पे स्केल, उम्र सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन एवं सलेक्शन प्रोसेस क्या है. इन सभी पदों कि पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान करेगें साथ ही आर्टिकल के लास्ट में इम्पोर्टेन्ट लिंक भी प्रदान करेगें जिसकी मदद से आप डैरेक्ट ऑनलाइन पेज पर स्विच कर पायेगें.
BSF Group B and C Recruitment 2023 Overview
Organization | BSF |
Post Name | BSF Group B and C Recruitment 2023 |
Salary | 21,700 to 29,200 |
Age Limit | Minimum 18 Years & Maximum 25 Years |
Apply Online Date | 11 February |
Closing Date | 14 March 2023 |
BSF HC (Veterinary) & Constable Vacancy 2023
दोस्तों सबसे पहले हमलोग बात करेगें BSF HC (Veterinary) & Constable Vacancy 2023 पोस्ट के बारे में, यह Vacancy HC (Veterinary) एवं Constable (Kennelman) के लिए है. यह महिला एवं परुष दोनों के लिए है यदि आप भी इस पोस्ट में आवेदन करने के योग्य है तो आवेदन कर सकते हैं. इस पद में सीमा सुरक्षा एवं पशूओं का देख रेख करना होता है. इस पद के सैलरी कि बात करे तो Pay Band and Grade Pay Level -3 (.21,700 – 69,100/-) और leval-4 (25,500 -81,100/-) के रूप में मिलती है. इसमें आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही किया जायेगा. आवेदन कैसे करें के बारे में निचे बताया गया है.
HC (Veterinary) and Vacancy Details
01. HC (Veterinary)
- No. of Vacancies: 18 Posts (UR-07, EWS-02, SC-03, ST-0, OBC-06)
- Qualifications: HC Veterinary में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास होना चाहिए एवं किसी मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम ( 1 वर्ष) साथ ही 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
- Age Limit: आवेदन कि उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होना चाहिए यह उम्र आवेदन करने के अंतिम तिथि तक हो जाना चाहिए.
- Salary: (Veterinary) के सैलरी कि बात करें तो यह Pay Band and Grade Pay Level -4 के अनुसार Rs.25,500 से Rs.81,100 तक कि सैलरी मिलती है.
02. Constable (Kennelman)
- No. of Vacancies: 08 Post (UR-02, EWS-0, SC-01, ST-03, OBC-02)
- Qualifications: Constable (Kennelman) में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी कक्षा पास होना चाहिए एवं किसी सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल या वेटरनरी कॉलेज अथवा सरकारी फॉर्म में 2 वर्ष का पशुओं को देखभाल का अनुभव होना चाहिए.
- Age Limit: इसमें भी आवेदक को कम से कम 18 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होना चाहिए जो आवेदन करने के अंतिम तिथि तक हो जाना 18 वर्ष हो जाना चाहिए.
- Physical standard : पुरुष के लिए हाईट 165cm एवं चेस्ट 76cm Normal (81cm फुलाने के बाद ) और वजन उमीद्वार के हाईट एवं उम्र के अनुसार रखी गयी है. महिला के लिए हाईट 150 cm रखी गई है और वजन आवेदक के हाईट एवं उम्र के अनुसार रखी गई है.
- Salary: Constable कि सैलरी कि बात कि जाय तो यह Pay Band and Grade Pay Level -3 के अनुसार Rs.21,700 से लेकर Rs.69,100 तक मिल जाती है.
Application Fee:
इस पद में आवेदन करने के लिए Application Fee 100 रूपये एवं (CSC) फीस के रूप में Rs 47.20 रखी गई है यह फीस जेनरल कैटेगरी वालो के लिए है हलाकि अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जन जाती/ महिला उमीद्वार के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जा रहा है.
Important Dates
- Application Start Date : 11-02-2023
- Application Last Date: 06-02-2023
Note: रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से आवेदन करने कि अंतिम तिथि तक फॉर्म स्वीकृत किया जायेगा.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Candidate’s Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
ASI(Compositor & Machineman) & HC(Inker & Ware Houseman Vacancy 2023
दोस्तों अब हमलोग बात करेगें ASI(Compositor & Machineman) & HC(Inker & Ware Houseman Vacancy 2023 क्या है के बारे में, यदि आप भी 10+2 कि परीक्षा पास कर चुके है, साथ ही डिप्लोमा जैसे डिग्री प्राप्त कर चुके है, तो यह वैकेंसी में आवेदन करने योग्य है. जिनकी उम्र 25+ भी हो चुकी है उनको निरास होने कि जरूरत नही है. सभी उमीद्वार इसमें आवेदन कर सकतें है. इसमें आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी निचे बताया गया है.
ASI & HC VacancyDetails
01. ASI(Compositor & Machineman)
- No. of Vacancies: 03 (UR-02, OBC-01)
- Qualifications: इसमें उमीद्वार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समक्ष कि परीक्षा पास होना चाहिए एवं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रिंटिंग या अन्य ट्रेड में डिप्लोमा एवं अन्य ट्रेड में साथ साल का अनुभव होना चाहिए.
- Age Limit: ASI में आवेदन करने के लिए उमीद्वार कि मिनिमम उम्र 18 वर्ष एवं मैक्सिमम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए. यह उम्र आवेदन करने के अंतिम तिथि तक उमीद्वार का उम्र 18 वर्ष हो जाना चाहिए.
- Physical standard : पुरुष के लिए हाईट 168 Cm एवं चेस्ट नार्मल 80 cm ( फुलाने के बाद 85 cm ) एवं वजन उमीद्वार के हाईट और उम्र के अनुसार रखी गई है. महिला के लिए हाईट 157 cm एवं वजन आवेदक के उम्र के अनुसार रखी गई है
- Salary: ASI के सैलरी कि बात कि जाय तो इसकी पे स्केल लेवल-05 के अनुसार मिलती है, लेवल-5 वाले को Rs. 29,200 से Rs. 92,300 तक कि सैलरी रखी गई है.
02. HC (Inker & Ware Houseman)
- No. of Vacancies: 02 (UR-02)
- Qualifications: इसमें भी उमीद्वार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कि परीक्षा पास होना चाहिए एवं प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
- Age Limit: Inker & Ware Houseman में आवेदन करने के लिए उमीद्वार कि उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष तक रखी गई है. यह उम्र आवेदन करने के लास्ट तिथि तक उमीद्वार का उम्र 18 वर्ष तक हो जाना चाहिए.
- Physical standard : पुरुष के लिए हाईट 168 cm एवं चेस्ट 80 cm नार्मल (फुलाने के बाद 85 cm) वजन उम्र के अनुसार है. महिला के लिए हाईट 157 cm रखी गयी है एवं वजन उमीद्वार के उम्र के अनुसार है.
- Salary: Inker & Ware Houseman उमीद्वार के लिए पे स्केल लेवेल-04 के अनुसार मिलती है, लेवल-04 में Rs.25,500 से Rs.81,100
NOTE: SC/ST कैटेगरी वाले उमीद्वार को 05 वर्ष का उम्र में छुट दी जाएगी एवं OBC कैटेगरी वाले उमीद्वार को 03 वर्ष का छुट दिया जायेगा.
Application Fee:
इसमें आवेदन करने के लिए उमीद्वार को फीस के रूप में Rs.100 देनें होंगे इसके आलावे Rs.47.20 CSC चार्ज लगते है. यह फीस केवल जेनरल कैटेगरी वाले उमीद्वार के लिए है, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लिए किसी भी प्रकार का कोई फीस नही लिया जा रहा है.
Important Dates
- Application Start Date : 11-02-2023
- Application Last Date: 06-02-2023
Important Links
Apply Online | Click Here |
Candidates Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
ASI, HC, Constable (Group-C) Recruitment 2023
Boarder Security Force द्वारा ASI, Head Constable (HC) एवं Constable पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित की जाती है. यह सारे पद Group-C Combatised (Non-Gazetted, Non-Ministerial) पद हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है.
HC and Constable Vacancy Details
01. ASI (Draftsman Grade-III)
- Number of Vacancies: 01 (OBC-01)
- Qualification: 10वीं पास एवं Draftsmanship (Civil) में ITI से डिप्लोमा सर्टिफिकेट.
- Age Limit: 18 से 25 वर्ष
- Salary: Pay Matrix Level-5 Rs.29,200 to 92,300.
- Physical Standard: Male Candidates: Height-167.5cm, Chest-80-85 cms. Female Candidates: Height-157cm. Weight: Proportionate to Height and Age.
02. HC(Pump Operator)
- Number of Vacancies: 01 (OBC-01)
- Qualification: 10वीं पास तथा Pump Operator में ITI से डिप्लोमा एवं सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्षों का अनुभव.
- Age Limit: 18 से 25 वर्ष
- Salary: Pay Matrix Level-4 Rs.25,500 to 81,100)
- Physical Standard: Same as for Above Posts
03. Constable (Generator Operator)
- Number of Vacancies: 10 (UR-07, EWS-01, SC-01, ST-01)
- Qualification: 10वीं पास तथा Electrician / Wireman / Disel / Motor Mechanic में ITI सर्टिफिकेट एवं सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्षों का अनुभव.
- Age Limit: 18 से 25 वर्ष
- Salary:
- Physical Standard: Same as for Above Posts
04. Constable (Generator Mechanic)
- Number of Vacancies: 19 (UR-06, EWS-02, OBC-05, SC-04, ST-02)
- Qualification: 10वीं पास तथा Disel / Motor Mechanic में ITI सर्टिफिकेट एवं सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्षों का अनुभव.
- Age Limit: 18 से 25 वर्ष
- Salary:
- Physical Standard: Same as for Above Posts
05. Constable (Generator Lineman)
- Number of Vacancies: 09 (UR-04, EWS-01, OBC-03, ST-01)
- Qualification: 10वीं पास तथा Electrician / Wireman / Lineman में ITI सर्टिफिकेट एवं सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्षों का अनुभव.
- Age Limit: 18 से 25 वर्ष
- Salary:
- Physical Standard: Same as for Above Posts
Important Dates
- Apply Online: 11-02-2023
- Closing Date: 14-03-2023
Important Links
Apply Online | Click Here |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |