टिफिन सर्विस का बिज़नेस महिलाएं घर से शुरू करे, बढ़े की कम निवेश में होगी अच्छी कमाई – Business Ideas

Business Ideas: आज के समय में हर महिला सोचती हैं की उनका खुद का एक छोटा सा रोजगार हो ताकि वह अपने जिवन स्तर को काफी हद तक ठीक कर सकें। क्या आप एक महिला हैं और अपने लिए खुद का एक रोजगार शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम के साबित हो सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसे ही बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे आप घर बैठे ही खास करके महिला लोग के लिए यह एक वेस्ट बिजनेस साबित हो सकता है। यदि आपके पास कम पैसे भी हैं तो इस बिजनेस को बहुत ही आसानी से कर सकतें है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप केवल मैन पावर के दम पर हर महीने बहुत अच्छा कमाई कर सकतें हैं।

 

business-ideas-25-1
business-ideas-25-1

 

Business Ideas: टिफिन सर्विस बिज़नेस का सम्पूर्ण जानकारी 

आज के समय में बहुत से ऐसे व्यक्ती हैं जो हर समय का भोजन ताजा खाना चाहते हैं। पर जो व्यक्ति अपने काम को लेकर ऑफिस चले जाते हैं उन सभी लोग को ताजा खाना खाने के लिए होटल में जाना पड़ता हैं। तो इसी प्रॉब्लम को नजर में रखते हुए। आज टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु कर सकतें हैं। इस बिजनेस में आप केवल अपने क्लाइंट का खाना यानी टिफिन बॉक्स उनके ऑफिस में पहुंचाने का कार्य करते हैं। शुरु आती के समय में आप इसे छोटा लेवल से शुरु कर सकतें हैं। जब आपका कमाई अच्छा खासा होने लगें तो काम करने के लिए खुद का स्टॉफ भी रख सकतें हैं। जिससे आपकी काम बहुत ज्यादा मात्रा में होने लगेंगी। साथ ही आपकी कमाई का श्रोत भी बढ़ जायेगा। स्टॉफ रखने से आपकों परेशानी थोड़ी कम उठानी पड़ सकती है।

बिज़नेस कैसे शुरू करें

टिफिन बॉक्स सर्विस का काम शुरु करने के लिए आपको एक छोटा सा ऑफिस खेलना है। जिसके द्वारा आपके पास क्लाइंट अपने टिफिन बॉक्स पहुंचाने के लिए देते हैं। जब आप अपना ऑफिस शुरु कर देते हैं तो आपके ऑफिस का थोड़ा बहुत प्रचार भी करवा दें ताकि आपके काम या बिजनेस के बारे में लोगों को जानकारी हों। जितना ज्यादा लोग आपके काम/ ऑफिस को जानेंगे आपके पास क्लाइंट की संखया बढ़ती चली जायेगी। जीतने ज्यादा आपके पास क्लाइंट आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। जब आपका बिजनेस आपके एरिया में लोग प्रिय हो जायेगा तो आपकी कमाई भी बहुत अधीक होने लगेगा। जितना अपने ऑफिस में स्टाफ रखेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही होगी। यदि आप महीने के मोटी कमाई करना चाहते हैं तो अपनी बिजनेस का प्रचार करवाते रहें।

लागत एवं मुनाफा 

टिफिन बॉक्स ऑफिस खोल कर आप एक अच्छा कमाई कर सकतें हैं। बात रही इस बिजनेस में लागत कितनी लगती हैं तो यह आपके उपर निर्भर करता है। आप चाहें तो एक छोटा लेवल से शुरु कर सकतें हैं। छोटा लेवल से शुरु करने के लिए आपको जो भी खर्च पढ़ती है वह ऑफिस खोलने में ही पढ़ती है। ऑफिस खोलने में आपको लगभग ₹50 हज़ार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक खर्च आ सकती हैं। उससे होने वाले कमाई के बारे में बात किया जाय तो आप महीने के लाखों रूपए तक की कमाई कर सकतें हैं। लेकिन यह आपके पास कितना क्लाइंट है उस पर निर्भर करता है।

Leave a comment