Business Ideas With Low Investment In Hindi: ये हैं टॉप 10 बिज़नेस आइडियाज जिसे कम पैसे में सुरु किया जा सकता है, नाम जानकर चौक जायेंगे!

Business Ideas With Low Investment In Hindi: बहुत से लोग खुद का बिज़नेस सुरु करने के बारे में सोचते हैं। लेकिन उनके पास पूंजी ज्यादा मात्रा में ना होने के कारण बिज़नेस सुरु नहीं कर पातें हैं। यदि आप भी उन सभी व्यक्तियों में से एक हैं तो यह अर्टिकल आपके बहुत काम की होने वाली है। क्योंकि इसमें टॉप 10 लो इन्वेस्मेंट में सुरु किया जानें वाला बिज़नेस के बारे में बताया गया है। आज के समय में हर युवा चाहतें हैं की उसका खुद का बिज़नेस हो जिसकी मदद से वह अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का प्रयाश करतें हैं।

आप भी अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहतें हैं तो उसके लिए एक छोटी सी सुरुआत करनी पड़ेगी। जिसके जरिये आने वाले समय में धीरे-धीरे आगे बड़ते जायेंगे, यहाँ पर आपको कम इन्वेस्मेंट में अच्छा बिज़नेस करने के बारे में बताया जायेगा। कम इन्वेस्मेंट में एक अच्छा बिज़नेस सुरु करने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पडतें रहें।

business-ideas-with-low-investment-in-hindi
business-ideas-with-low-investment-in-hindi

 

टॉप 10 Business Ideas With Low Investment In Hindi

ये है टॉप 10 बिज़नेस जिसको लो इन्वेस्मेंट में सुरु किया जा सकता है. यदि आप भी ऐसे बिज़नेस की तलाश में है। जिसको कम पूंजी में भी सुरु किया जा सकता है तो यह लेख आपके बहुत काम की होने वाली है। टॉप 10 बिज़नेस कैसे सुरु करें इसके बारें में भी पढ़नें को मिलेगा. तो देर ना करते हुए जानतें है। वह कौन सा है बिज़नेस जिसको हमें सुरु करना चाहिए।

हाथ से बने सामान का व्यापार

हाथ से बने सामान को आज के समय में लोग बहुत पंसद करतें है, जहाँ तक बताया जाय तो इसको लोग धीरे धीरे फेवरेट वस्तुओं की गिनती में लेने लगें हैं। हाथ से बने सामान जैसे पापड़, आचार, कपड़ो में पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट ये सब आते है, यह सभी सामान खास करके महिलाओं को बहुत ज्यादा आता है। जिसे करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है। आप चाहें तो इसे घर से भी सुरु कर सकतें हैं।

पेपर बैग बनाने का व्यापार

पेपर बैग बनाने का व्यापार बेहद ही अच्छा बिज़नेस है, इसे खास करके वायुमंडल को दूषितं होने से वचाने के लिए बनाया जाता है। जैसा की आप लोग जानतें हैं की भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहाँ प्लास्टिक का बैग बैंड कर दिया गया है। प्लास्टिक बैग के जगह पर आपको पेपर बैग इस्तेमाल करने का अनुमति दिया जाता है।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप पेपर बनायेंगे। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए थोडा इन्वेस्मेंट लग सकती है लेकिन इसमें इनकम भी ज्यादा मात्रा में होती है।

मोबाइल रिचार्ग का व्यापार

मोबाइल आज सभी लोग के पास उपलब्ध है लेकिन सब लोग खुद से फ़ोन रिचार्ग नहीं करतें हैं। कुछ ही लोग है जो खुद से अपना फ़ोन रिचार्ग करतें हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो फ़ोन रिचार्ग करने के लिए किसी दुकान पर जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोबाइल रिचार्ग का व्यापार करना एक अच्छा ऑप्शन है। इसे सुरु करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है, इसे आप बहुत ही कम पैसे में सुरु कर सकतें हैं।

सिम बेचने का व्यापार

सिम बेचने का व्यापार एक बेहद अच्छा बिज़नेस में से एक है, इसे आप पार्ट टाइम के लिए भी कर सकतें हैं। यदि आप किसी भी अन्य कामो में व्यस्त रहतें हैं फिर भी इसे आप सुबह एवं शाम के समय कर सकतें हैं। अभी के समय में सिम कितना लोगप्रिय है इसके बारे में आप बहुत ही अच्छे तरीके से जानतें होंगे। सिम बेचने का व्यापार करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है, इसे आप बहुत ही कम पैसे में सुरु कर सकतें हैं।

पौधों की नर्सरी का व्यापार

पौधों की नर्सरी करना एक बेहद ही अच्छा बिज़नेस में से एक है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास जमीन होना चाहिए जहाँ पर आप पौधों की नर्सरी बहुत ही आसानी से कर पाएंगे। इस बिज़नेस का स्कोप बहुत ही अच्छा देखने को मिल रहा है, जहाँ तक इसको करने के लिए सरकार भी हेल्प करती है। इसका सेटअप तैयार करने में आपको कुछ पैसे की जरूरत पड़ेगी, इस बिज़नेस को करने के बाद अच्छा पैसा की कमाई कर सकतें हैं।

कोचिंग सेंटर

कोचिंग सेंटर आज के समय में बहुत ही लोगप्रिय एवं महत्वपूर्ण बिज़नेस में से एक है। इसे सुरु करने के लिए आपके पास एक ऑफिस और बच्चों को पढ़ाने के लिए एक हॉल की जरूरत पड़ेगी। कोचिंग सेंटर का बिज़नेस बहुत ही कम पूंजी में सुरु किया जा सकता है। इस बिज़नेस का डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा मात्रा में है, साथ ही इसका स्कोप भी बहुत अच्छा है।

साइबर कैफे

जैसा की आप लोग जानतें हैं की आज के समय में हर एक काम ऑनलाइन लाइन के माध्यम से किया जाता है। यदि आपके पास कंप्यूटर का जानकारी है तो साइबर कैफे का काम आपके लिए एक बेहद अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है। इसको सुरु करने के लिए आपके पास पूरा सेटअप होना चाहिए, जब पूरा सेटअप तैयार हो जाए तो आप इसे सुरु कर सकतें हैं। साइबर कैफे का बिज़नेस कम पैसे में सुरु किया जा सकता है।

फूड डिलीवरी सर्विस

फ़ूड डिलीवरी सर्विस बिज़नेस का क्रेज मार्केट में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपके पास एक ऑफिस होना चाहिए। कुछ ऑनलाइन काम करने के लिए लेपटॉप और इसमें काम करने के लिए स्टॉप की जरूरत पड़ सकती है। आप चाहें तो इसे आप बहुत ही आसानी से कर सकतें है। क्योंकि आज के समय में लोग घर का एवं गर्म भोजन खाना पंसद करते हैं।

 

आइसक्रीम का व्यापार

आइसक्रीम का व्यापार छोटा पैमाना पर किया जाने वाला बिज़नेस में से बेहद ही अच्छा बिज़नेस में से एक है। इसे सुरु करने के लिए आपके पास फ्रिज एवं हॉल की जरूरत पड़ेगी। इस बिज़नेस में आप बहुत ही ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकतें हैं। यह गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस में सबसे नंबर 1 बिज़नेस में से एक है। इसे सुरु करना एक बेस्ट बिज़नेस साबित हो सकता है।

ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय बेस्ट बिज़नेस में से एक है, इसे आप बहुत ही कम पूंजी में सुरु कर सकतें है। यह बिज़नेस खास करके महिलाओं के लिए है जो हाउस वाइफ है उनको यह एक अच्छा बिज़नेस साबित सकता है। इसे आप एक छोटा सा दुकान से सुरु कर सकतें है। इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा मात्रा में है, यह शादी जैसे फंक्शन में सबसे ज्यादा बुक किया जाता है। शादियों में इसकी कमाई बढ़ जाती है।

 

निष्कर्ष: Business Ideas With Low Investment In Hindi

आज हमने Business Ideas With Low Investment In Hindi के बारे में बताने की कोशिश की है। आपके मन में किसी भी तरह का सवाल चल रहा होगा तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें। इसी तरह के और भी पोस्ट पढ़ने के लिए इस वेबसाइट Allmobilezone.com को Subscribe कर सकतें हैं। इसी तरह के और भी बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ सकतें हैं।

 

Leave a comment