Chat GPT Kya Hai | चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल करें, पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी उन सभी लोगो में से है जो google में “Chat GPT kya hai” के बारे में सर्च करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है. आज हमलोग Chat GPT के बारे में पूरी बिस्तार से जानेगे, जी हा वही चैट जी.पी.टी. जिसको लोग google किलर मान रहे है तो क्या यह सच में google को पीछे छोड़ देगा यह बात कितनी सच है वो इसके बारे में पूरी जानकारी लेने पर ही पता चलेगा.

चैट GPT पुरे सोसल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. जिसके बारे में लोग हर जगह केवल Chat GPT के बारे में ही बात कर रहे है.  हाँ यह सच है कि यह एक चैट बोट कि तरह कम करता है जो आप इससे सवाल करगे उसका उत्तर 5 सेकेण्ड में  पूरी परिभाषा के साथ लिख कर बता देता है.

अभी तक देखा जय तो जितने भी लोग इसको इस्तेमाल किये है वो सभी Positive रेटिंग ही दिए है, इसके सरे इम्प्लोय इसको काफी advance (उच्च लेवल )  तक लेकर जाना चाहते है. तो चलिए  बिना समय गवाए इसकी पूरी जानकारी बिस्तार से प्राप्त करते हैं.

चैट जिपीटी क्या है ? (Chat GPT Kya Hai)

Chat GPT  एक तरह का चैट बोट है जो ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा निमार्ण किया गया है. जो स्टोर डेटाबेस के आधार पर कार्य करता है, जो अभी तक इसमें 2021 तक का डेटाबेस सेट कर दिया गया हैयदि आप इससे 2021 तक का कोई भी सवाल पूछेंगे तो यह पूरी बिस्तार से लिखकर परिभाषा कि तरह बता देगा, परंतु न्यू  यानि 2021 के बाद का कोई सवाल पूछेंगे  तो सायद यह अच्छी तरह से सवाल का जवाव नही दे पायेगा.

चैट GPT माडल -3 पर बेस्ड है जिसकी मदद से आप इस बोट से बात चित कि बी भाषा में सवाल जवाल कर सकते है, इसकी Advance  Technology  कि मदद से आप इसको से हिंदी एवं अंग्रेजी जैसे भाषाओं में अपना सवाल पूछ सकते है, इसको से  भाषाओं का अनुवाद जैसे प्रश्न पूछ सकते है.

इसके बारे में सरल भाषा में बताया जाय तो यह एक चैट बोट के साथ-साथ सर्च इंजन भी है, जो  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के थ्रू कम करता है. इसको से आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है, यह 5 सेकेंड में उसका Answer  दे देता है. यह OpenAI के द्वारा 30 November 2022 को लांच किया गया. जिसकी यूजर मिलियन में है और अभी तक इसकी यूजर कि संख्या बढ़ती ही जा रही है एवं इसे आने वाले दिनों में इसे और Advance बनाया जा रहा है.

चैट जीपीटी फुल फॉर्म (Chat GPT full form) 

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) है,इसको वर्ष 2022 को 30 दिसम्बर को लाँच कर दिया गया.

लाँच करते ही इसकी यूजर कि संख्या काफी तेजी से बढ़ी और बहुत ही जल्द 2 मिलियन यूजर पार लिया, अभी भी इसका यूजर  काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसका अधिकारिक वेबसाइट Chat.openai.com

चैट जीपीटी का इतिहास (Full Form of Chat GPT)

चैट जीपीटी का शुरुआत sam Altman नामक व्यक्ति और एलन मास्क के द्वारा सन 2015 में किया गया था जब इसकी स्टार्टिंग की गई थी तब यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी। लेकिन एलोन मस्क ने 1 से 2 साल के भीतर ही इस कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम करना बीच में छोड़ दिया था एलोन मस्क को छोड़ने के बाद चैट जीपीटी के अंदर बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा काफी अमाउंट इन्वेस्टमेंट की गई, एवं इसको एडवांस बनाकर 30 नवंबर 2022 को एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया । एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ़ के द्वारा इस कंपनी ने 20 मिलियन से भी ज्यादा अपना यूजर बना लिया और इसके बढ़ती क्रम में ग्राफ को देखते हुए यह तय किया जा रहा है की इसकी यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही है

चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)

चैट जीपीटी के बारे मे पूरी जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिल जाएगा कि यह काम कैसे करता है चैट जीपीटी भी गूगल की तरह एक सर्च इंजन है जो डाटा बेस्ड पर काम करता है। इसे एडवांस करने के लिए डेवलपर के द्वारा पब्लिक तौर पर डाटा का इस्तेमाल किया गया है इसमें पुराने डाटा यानी जो डाटा को यूज किया गया है उसी में से आपके सवाल का जवाब देता हैं अभी तक इसमें 2021 तक का डाटा सेट किया गया है इसके अनुसार आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब सही प्रकार से उसी भाषा में क्रिएट करके आपके फोन में लिखकर बताता है

जब आपका सवाल का जवाब सही सही पूरा नहीं मिल पाया ,तो इसमें Add more टाइप करने पर आपके सवाल के अनुसार और भी जानकारी उपलब्ध करवाता है यदि इसके जवाब से संतुष्ट हैं तो उसके फीडबैक भी दे सकते हैं आपके फीडबैक के अनुसार यह अपने आप को अपडेट करता है । आपके जानकारी के लिए बता देता हूं की चैट जीपीटी का ट्रेनिंग साल 2022 मे खत्म हो चुका हैं यदि आप 2022 के बाद का कोई भी सवाल पूछते हैं तो शायद यह आपके सवाल का जवाव भी दे पाएगा

चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)

दोस्तो अब हमलोग बात करते है की चैट जीपीटी का मुख्य विशेषता क्या हैइसका मुख्य विशेषता किसी भी तरह का सवाल पुछने पर उसका सही तरीके से जवाब देना एवं प्रमुख विशेषता यह भी है की आपके सवाल का उत्तर पूरा विस्तार से एक आर्टिकल के रूप में लिखकर बताता है

आप इसकी सहायता से किसी भी प्रकार का सवाल का उत्तर 5 सेकेंड में खोज सकते हैं

  • इसकी मदद से आप कंटेंट तैयार कर सकते हैं
  • चैट जीपीटी की सहायता लेकर you tube channel को ग्रो कर सकते है
  • चैट जीपीटी की मदद से You tube channel के लिए कंटेंट तैयार कर सकते हैं
  • आप इसकी सहायता से कहानी, निबंध, ब्लॉग, आर्टिक, वायोग्राफी आदि लिख सकते हैं
  • चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार का कोई फीस देने की जरूरत नहीं होती है यह बिल्कुल मुफ़्त है
  • आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल करते हैं तो वह रियल टाइम आपका उत्तर देता है

आशा करते हैं Chat GPT Kya Hai इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी. इस इस तरह के और भी Interesting Post को पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट AllMobileZone.Com को Subscribe करें.

Leave a comment