दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Company: (September 2023)

Duniya Mein Sabse Jyada Bikne Wala Phone: दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Company के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल चलता है की आखिर सबसे ज्यादा बिकने वाला कौन सा कंपनी का फोन है. तो उन लोगों को पोस्ट के जरिये फोन का नाम एवं फीचर्स के बारे में जानने को मिलेगा.

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Company

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कंपनी Apple है, Apple दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाला कंपनी बन चूका है, Apple 27% (फीसदी) के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा बेचने वाला स्मार्टफोन में पहले स्थान पर है. आज के समय में भारत में ही नही बल्कि पुरे दुनिया भर में आईफोन के दीवाने हैं. आईफोन अपने बेस्ट परफॉर्मेंस एवं कैमरा फीचर्स से लोगों के दिलो पर राज करता है. हाल ही में Apple ने अपना न्यू सीरिज 15 लांच किया है, आईफोन 15 में ऐसा क्या खास है? के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन यहाँ दिया गया है.

duniya-mein-sabse-jyada-bikne-wala-mobile-company
duniya-mein-sabse-jyada-bikne-wala-mobile-company

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन कौन सा है

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Apple के तरफ से आने वाली आईफोन 13 है, इस फोन में एक बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण दुनिया भर में आईफोन 13 को बहुत अधिक मात्रा में खरीदा गया है. Zee News के रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 13 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन के लिस्ट में नंबर वैन स्थान पर है.

आईफोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल कौन सा है

आईफोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन 13 है, आईफोन 13 में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. फोन के बैक साइड में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा फीचर देखने को मिलता है. आईफोन 13 में एक बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए Apple A15 Bionic (5 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. पिछले साल मार्केट में स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन में से सबसे आगे Apple ही था, इसके बाद दुसरे स्थान पर सैमसंग कंपनी अपनी जगह बनाई है, यदि मार्केट में 20 मोबाइल बिक्री होती है तो 16 मोबाइल Apple की बिक्री होती थी और 4 मोबाइल सैमसंग की, वो भी सबसे ज्यादा आईफोन 13 की बिक्री हुई है.

आईफोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल का कैमरा फीचर्स क्या है

आईफोन 13 के कैमरा फीचर्स के बारे में बात किया जाय तो इसके बैक साइड में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जिसका अपर्चर f/1.6 देखने को मिल जाता है. साथ ही 12 मेगापिक्सल का एक और अल्ट्रा वाइड कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है, जिसका अपर्चर  f/2.4 दिया गया है. इस कैमरे से 4K@24/30/60fps तक HD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 देखने को मिलता है, इस कैमरा से आप एक अच्छी क्वालिटी का फ़ोटो निकाल सकते हैं. इस कैमरा से 4K@24/25/30/60fps तक का HD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन का डिस्प्ले फीचर्स क्या है

सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन आईफोन 13 के स्क्रीन पर Super Retina XDR OLED टाइप का डिस्प्ले लगा हुआ है. इसका स्क्रीन का साइज़ 6.1 इंच है. इस फोन का स्क्रीम रेसोल्यूशन 1170 x 2532 pixels देखने को मिलता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.0% दिया गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के रूप में Ceramic Shield Glass का इस्तेमाल किया गया है. ब्राइटनेस के बारे में बात किया जाय तो इसमें 1200 nits (peak) तक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है.

आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल में प्रोसेसर कौन सा लगा है

इस मॉडल में चिपसेट के रूप में Apple A15 Bionic (5 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15, upgradable to iOS 17 पर बेस्ड है. इस फोन में CPU के रूप में Hexa-core एवं GPU के रूप में Apple GPU (4-core graphics) का इस्तेमाल किया गया है.

आईफोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन में बैटरी कितना दिया गया है

आईफोन 13 में Li-Ion का 3240 mAh की बैटरी लगी होती है, जिसे चार्ज करने के लिए 15 वाट का वायरलेस (MagSafe) चार्जर एवं साथ में 7.5 वाट वायरलेस (Qi) दिया जाता है. इस फोन को वायर्ड चार्जर के मदद से 1 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. इसमें एक नॉन रिमोबल बैटरी लगा होता है.

निष्कर्ष : दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Company आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में चल रहे सवाल का जवाव मिल गया होगा. इस पोस्ट से संबधित आपके मन में कोई सवाल चल रहा है तो कमेन्ट में जरुर बताएं. इसी तरह के महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए Whatsapp ग्रुप से जरुर जुड़ें.

FAQs

Leave a comment