Infinix S5 Pro | पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोबाइल | फीचर जानकर हो जायेगे हैरान

इन्फिनिक्स ने 16 मेगापिक्सेल बाला पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोबाइल बहुत हीं सस्ते Price में Infinix S5 Pro भारत में लांच किया,  इसके बैक में 48 मेगापिक्सेल+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस फोन में 6.53 इंच का IPS LCD FHD+ का डिस्प्ले लगी हुई है, जो 4000 mAh बैट्री एवं MediaTek Octa-Core प्रोसेसर के साथ आता है. यह लगभग 12 हजार के रेंज में मार्केट में उपलब्ध है. Pop Up Camera Phone Under 12,000 के बारे में और भी जानकारी एवं स्पेसिफिकेशन हिंदी उपलब्ध कराया गया है.

Infinix S5 Pro Full Specification in Hindi

स्पेसिफिकेशन

ब्रांड infinix
मॉडल Infinix S5 Pro
नेटवर्क 4G/3G/2G
रिलीज तिथि 6 मार्च 2020

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ 6.53 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS  LCD FULL HD + Display
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2340 Pixels
ब्राइटनेस 480 nits
स्क्रीन प्रोटेक्शन 2.5D Glass
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.8%

चिपसेट

प्रोसेसर mediatek Helio P35 (12nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर Octa-core (4×2.3 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)
जी.पी.यु PowerVR GE8320

 रैम एवं स्टोरेज   

फिजिकल रैम 4GB/6GB
रैम टाइप LPDDR4X
स्टोरेज 64GB/128GB
एक्सपेंडेबल 256GB

कैमरा फीचर

रियर कैमरा (बैक) 48MP (f/1.79) +2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps

बैटरी एवं चार्जर

बैटरी कैपेसिटी 4000 mAh Li-Po
चार्जर 10 W का चार्जर
केबल मैक्रो USB

कनेक्टिविटी

वाईफाई 802.11 a/b/g/n
वाईफाई फीचर Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ v5.0
जी.पी.एस A-GPS

सिम स्लॉट

सिम साइज़ Dual: Nano SIM,Nano SIM
सिम-1 4G,3G,2G
सिम-2 4G,3G,2G

स्क्रीन लॉक/ अनलॉक फ़ीचर

फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes

फोन डिजाइन

लंबाई 6.40  इंच
चौड़ाई 3.03 इंच
मोटाई 0.35 इंच
वजन 195 ग्राम

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड वर्जन Android 10
कस्टम यू.आई XOS 6.0

अन्य जानकारी

स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5 mm

कीमत

6/64 Rs.11,999 (फ्लिप्कार्ट पर)

 

Infinix S5 Pro Display

इस फ़ोन का डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.53 इंच का IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले लगा हुआ है.जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2340 Pixeals है, जो एक 4G फ़ोन के लिए वेस्ट है, साथ ही 480 Nits का ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है ताकि आपको दिन में भी फ़ोन में किसी भी प्रकार के काम करते बक्त स्क्रीन साफ से दिखाई दे एवं 83.8%  स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देखने को मिलता है साथ 2.5D Glass स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है.

Infinix S5 Pro Processor

इंफिनिक्स S5 Pro के प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक का Helio P35 (MTK6765) का इस्तेमाल किया गया है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है. यह 12 नैनो मीटर पर बना एक Octa-Core प्रोसेसर है जिसके 4 कोर Cortex-A53 @2.3GHz एवं 4 कोर Cortex-A53@1.8GHz पर वर्क करता है. Helio P35 के साथ GPU के रूप में Power-VR GE8320 का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अन्तुतु स्कोर की बात करें तो इसका antutu score लगभग 1 लाख के आस पास बताया गया है.

Infinix S5 Pro Camera

यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोबाइल है इसमें में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है. 48 मेगापिक्सेल (f/1.79 aperture) का OmniVision कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का depth camera एवं low-light   डेडिकेटेड सेंसर. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का pop-up camera इस्तेमाल किया गया है, कम्पनी का कहना है की पॉप-अप सेल्फी कैमरा 1.5 लाख बार से भी ज्यादा बार काम (अंडर-बाहर) करता है. इसे लगभग 8 बर्ष तक चलाया जा सकता है यानि इसे  रोजाना औसतन 50 बार खोल सकते है. विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080 पिक्सेल @30fps तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Leave a comment