आईफोन 15 इंडिया में कब लांच होगा

iPhone 15 Launch Date In India 2023: बहुत से लोगो के मन में यह सवाल चल रहा है की आईफोन 15 इंडिया में कब लांच होगा तो आईफोन के तरफ से निकली हुई हवा के अनुसार Apple ने एक नए अंदाज में अपना सीरिज 15 बहुत ही जल्द पुरे भारत में लांच करने वाला हैं. जिस फ़ोन में एक अलग फीचर देखने को मिलेगा, साथ ही आईफोन 15 का लुक एवं डिजाईन भी अन्य सीरिज से काफी अलग होने वाला है. एक बेहतर फीचर एवं क्वालिटी होने के कारण यह फोन थोड़ा कीमती होने वाला है. जो भी लोग आईफोन का दीवाना है उनके लिए आईफोन 15 कब आ रहा है? यह जानना बहुत जरुरी है. क्योंकि जैसे ही यह लांच होगा मार्केट में बबाल मचाने वाला है. तो चलिए आईफोन 15 के लांच Date के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

iphone-15-india-mein-kab-launch-hoga
iphone-15-india-mein-kab-launch-hoga

आईफोन 15 इंडिया में कब लांच होगा

Apple के द्वारा आईफोन 15 एक अलग अंदाज में बेस्ट फीचर के साथ बुधबार के दिन, 13 सितम्बर 2023 को भारत में सीरिज 15 लांच करेगा. सीरिज 15 को भी लांच करने के लिए पिछले बार के तरह इस बार भी एक इवेंट रखी जाएगी जिसमे आईफोन 15 सीरिज को पुरे भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा. 13 सितम्बर को Apple, सीरिज 15 के लिए 4 वैरिएंट में फोन को लांच करेगा. सभी वैरिएंट का कीमत अलग अलग होने वाला है. यह कीमत अपने कस्टमर के डिमांड एवं बजट को ध्यान में रखते हुए रखी गई है. कीमत अधिक होने का कारण उसका फीचर तथा एडभांस टेक्नोलॉजी है. आईफोन 15 इंडिया में लांच होते लोग इसे खरीदने के लिए बेताबू हो जायेंगे.

क्या आईफोन 15 मिनी आ रहा है

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल चल रहा होगा की क्या आईफोन 15 का छोटा वर्जन होगा? तो आपके जानकारी के लिए बता दें की आईफोन 15 सीरिज के साथ आईफोन 15 मिनी भी आ रहा है. भारत में आईफोन 15 मिनी का कीमत ₹ 58920 तक होने वाला है. इस मिनी फोन में 12MP+12MP का कैमरा फीचर देखने को मिलेगा, जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 X 2340 Pixels एवं बैटरी कपैसिटी 3300 mAh रहने वाला है. इस मिनी फोन में 8GB रैम एवं 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगा. साथ ही Super Retina XDR OLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा.

आईफोन 15 में क्या खास है

इस बार आईफोन 15 को खास फीचर्स के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे डिजाइन, कलर,कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और चार्जिंग सपोर्ट आदि इन सभी चीजों में काफी बदलाव किया जायेगा. इन सभी चीजों में बदलाव के साथ और भी अन्य खास बदलाव किया जायेगा.

  • इस फ़ोन में Apple A17 Bionic का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.
  • आईफोन 15 के सभी वैरिएंट का मेन (प्राइमरी ) कैमरा 48 मेगापिक्सल का होने वाला है.
  • Apple कंपनी के द्वारा पहली बार सीरिज 15 में 35W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा.
  • आईफोन 15 सीरिज के सभी फ़ोन में USB Type-C केवल देखने को मिल सकता है.
  • आईफोन 15 के फ़ोन का डिजाईन के लिए टाइटेनियम  फ्रेम का इस्तेमाल किया जायेगा.
  • आईफोन इस्तेमाल करने वाले कस्टमर को पहली बार 8GB रैम के साथ फ़ोन चलाने को मिलेगा.
  • इस आईफोन में 2 TB तक के स्टोरेज वाली फीचर देखने को मिल सकता है.

आईफोन 15 का लुक कैसा है

एप्पल कंपनी के द्वारा रखी गई इवेंट के दिन आईफोन 15 सीरिज के 4 वैरिएंट iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Plus फोन लांच करने वाला है. सभी फोन का लुक पिछले सभी सीरिज से बिल्कुल भिन्न होने वाला है. इस फोन को एक बेहतर लुक देने के लिए स्टेनलेस स्टील के जगह पर टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जायेगा. साथ ही फोन को आईशेप कटआउट डिजाइन वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा. बहुत से लोग के मन में यह सवाल भी चल रहा है की iPhone 15 kaisa dikhta hai? इंटरनेट से मिले जानकारी के माध्यम से एप्पल के तरफ से यह एक पतला स्मार्टफोन लांच किया जाने वाला है.

आईफोन 15 किस रंग में आ रहा है

सभी मॉडल का कलर अलग अलग होने वाला है, जिसमें आईफोन 15 को डार्क ब्लू एवं क्रिमसन रेड कलर के साथ लांच किया जा सकता है, साथ ही आईफोन 15 प्रो मैक्स का कलर बेबी पिंक रहने वाला है. इसके अलावे और भी बचे मॉडल को भिन्न भिन्न कलर के साथ लांच करने का संभावना देखा जा रहा है.

जितने भी कस्टमर अपने फेवरेट फ़ोन के लिए इंतजार कर रहें थे उनके लिए बहुत ही जल्द खुश खबरी आने वाली है. अपने मनपसन्द कलर के साथ फ़ोन को खरीद सकते हैं बस आप लोग इसके लांच तिथि का इंतजार करते रहें.

आईफोन 15 का कीमत कितना है

आईफोन 15 सीरिज भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है, जिसका कीमत कितना रखा जायेगा यह कोई अधिकारिक वेबसाइट पर नही दिया गया है. इंटरनेट एवं मिडिया से मिले जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है की आईफोन 14 के अपेक्षा आईफोन 15 का कीमत में बढ़ोतरी देखी जाएगी. भारत में आईफोन 15 सीरिज में 79,900 रुपये से फ़ोन का कीमत स्टार्ट होगा और 1,44,663 रूपये तक का फ़ोन का कीमत देखा जा सकता है.

Leave a comment