आईफोन 15 में ऐसा क्या खास है?- [48 MP कैमरा] जानें फीचर्स एवं परफॉर्मेंस के बारे में !

Iphone 15 Me Kya Khasiyat Hai: यदि आप यह जानना चाहते है की आईफोन 15 में ऐसा क्या खास है? तो बिल्कुल सही जगह पर आये है. इस आर्टिकल में आये एप्पल कंपनी का न्यू मोडल आईफोन 15 में क्या क्या नई फीचर्स दिया गया है उसके बारे में बताई जायेगी. एप्पल ने एक नए अंदाज में एक बेहतर फीचर्स के साथ बजार में आईफोन सीरिज 15 के सभी फोन लांच कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है? – [200 MP धांसू कैमरा ] जानें फीचर्स, बैटरी एवं प्रोसेसर कौन सा लगा हुआ है !

Table of Contents

आईफोन 15 में ऐसा क्या खास है?

वैसे तो आईफोन 15 में ऐसे बहुत से फीचर्स दिया गया है जो इस फोन को बहुत खास बनाता है. आईफोन 15 के बैक साइड 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आईफोन 15 में ऐसा क्या खास है?, यदि आप फोटो के शौकीन हैं तो आईफोन के सीरिज 15 का फोन आपके लिए बहुत खास हो सकता है. चिपसेट के रूप में Apple A16 Bionic (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है एवं GPU के रूप में Apple GPU (5-core graphics) का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में आपको लाइटनिंग पोर्ट के जगह पर टाइप – सी केवल देखने को मिल जायेगा. साथ ही इसमें 15 वाट का वायरलेस फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे 1 घंटे में फोन को 100% चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावे आईफोन 15 में एक्शन बजट का फीचर्स भी दिया गया है एवं फोन के बॉर्डर पर प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है.

iphone-15-main-aisa-kya-khas-hai (1)
iphone-15-main-aisa-kya-khas-hai (1)

आईफोन 15 में डिस्प्ले फीचर्स क्या है

आईफोन 15 में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, इस फोन का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच है. आईफोन 15 में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Glass का इस्तेमाल किया गया है. इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1179 x 2556 पिक्सेल एवं रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है. इसमें 1000 nits (typ) ब्राइटनेस से लेकर 2000 nits (peak) तक ब्राइटनेस दिया गया है, साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.2% दिया गया है

आईफोन 15 में प्रोसेसर कौन सा लगा हुआ है

आईफोन 15 में चिपसेट के रूप में Apple A16 Bionic (4 nm) प्रोसेसर एवं आईफोन 15 प्रो में Apple A17 Pro (3 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया गया है. साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 का इस्तेमाल किया गया है. CPU के रूप में Hexa-core का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बेस्ट परफॉरमेंस के लिए 2×3.46 GHz Everest + 4×2.02 GHz Sawtooth पर फीचर्ड है. इसके अलावे इस फोन में ग्राफिक का कार्य करने के लिए GPU के रूप में Apple GPU (5-core graphics) का इस्तेमाल किया है.

आईफोन 15 का कैमरा फीचर्स क्या है

आईफोन 15 के बैक (रियर) में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा फीचर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.6 है. साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा फीचर भी दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है. इसके रियर (बैक) कैमरा से 4K@24/25/30/60fps तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. यह कैमरा Dual-LED Dual-Tone Flash, HDR (Photo/Panorama) पर फीचर्ड है.

आईफोन 15 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जिसका अपर्चर f/1.9 है. इस कैमरा से 4K@24/25/30/60fps तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

आईफोन 15 में बैटरी कितना लगा हुआ है

इस बेहतरीन फोन में Li-Ion का 3349 mAh की बैटरी लगी होती है, जो एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इस फोन में 15 वाट का फास्ट (वायरलेस) चार्जर देखने को मिल जाता है. यह वायर्डचार्जर, जिसके मदद से फोन को 1 घंटे में 100% तक चार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : आईफोन 15 इंडिया में कब लांच होगा

FAQs

Q. क्या आईफोन 15 प्रो आईफोन 14 प्रो के समान आकार का है?

Answer. हाँ, आईफोन 15 प्रो आईफोन 14 प्रो के सामान आकार का है, क्योंकि आईफोन 15 का स्क्रीन साइज़ 6.1 है ठीक आईफोन 14 प्रो का भी स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच है. दोनों के बजन में बदलाब देखने को मिलता है.

Q. आईफोन 15 के बारे में नया क्या है?

Answer. आईफोन 15 में एक्शन बटन दिया गया है, साथ ही फोन को चार्ज करने के लिए USB-Type C देखने को मिलता है.

Q. आईफोन 15 या आईफोन 15 प्रो बेहतर है?

Answer. दोनों फोन को काफी बेहतर फोन का दर्जा दिया जा रहा है, परंतु आईफोन 15 प्रो के बैक साइड ट्रिपल कैमरा फीचर्स दिया गया है.

Q. मैं आईफोन 15 को कितने बजे प्री-ऑर्डर कर सकता हूं?

Answer. यदि आप एक भारतीय हैं तो शुक्रवार को 5:30 बजे (IST) के द्वारा आईफोन 15 को प्री-आर्डर कर सकते हैं

Q. आईफोन 15 प्रो स्क्रीन कितनी बड़ी है?

Answer. आईफोन 15 प्रो का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच है, जो एक बेहतर स्क्रीन साइज़ दिया गया है.

Q. आईफोन 15 किस दिन शिप होगा?

आईफोन 15 शुक्रवार के दिन 22 सितंबर के दिन शिप होगा. जो यह फोन 12 सितंबर को लांच हुआ था.

Q. भारत में आईफोन 15 प्रो कैसे खरीदें?

Answer. भारत में आईफोन 15 प्रो खरीदने के लिए Apple के अधिकारिक वेबसाइट https://www.apple.com/ पर जाकर देख सकते हैं. यहाँ पर आईफोन के सभी नई मॉडल्स का प्री-बुकिंग 22 सितंबर से शुरू हो जायेगा. एचडीएफसी बैंक कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 6,000 रूपये तक का छुट देने का घोषणा किया गया है.

Q. क्या आईफोन 15 प्रो ज्यादा महंगा होगा?

Answer. हाँ, आईफोन 15 प्रो ज्यादा महंगा है, आईफोन 15 का कीमत भारतीय बाजार में 79,900 रुपये से शुरू होता है, वही आईफोन 15 प्रो का कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होते है.

Q. आईफोन 15 सबसे सस्ता कहां का है?

Answer. आईफोन 15 सबसे सस्ता अमेरिका और कनाडा में है, यहाँ भारत जैसे और भी ऐसे देश के अपेक्षा आईफोन का कीमत कम रहता है. इसका मुख्य कारण आयात टैक्स है, यदि आप आईफोन 15 खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो यहाँ फोन कम कीमत में मिल जायेगा. यदि यहाँ आपका कोई दोस्त रहता है तो आते समय अपने लिए फोन मंगवा सकते है.

Q. आईफोन 15 कैसे चार्ज होता है?

Answer. आईफोन 15 सीरिज के सभी वैरिएंट वाली फोन को चार्ज करने के लिए USB-C टाइप केवल दिया गया है. साथ ही आईफोन 15 को वायरलेस चार्जर के मदद से भी चार्ज कर सकते हैं.

Q. आईफोन 15 की रैम कितनी है?

Answer. आईफोन 15 में 6 GB रैम दिया गया है वही प्रो वैरिएंट वाली फोन में 8 GB रैम देखने को मिलता है.

Q. क्या आईफोन 15 में 8 जीबी रैम है?

Answer. नहीं, आईफोन 15 में 8 जीबी रैम नही दिया गया है, आईफोन 15 में 6 रैम दिया गया है. प्रो वैरिएंट वाली फोन में 8 रैम दिया गया है.

Q. कौन सा आईफोन 15 सबसे बड़ा है?

Answer. आईफोन 15 में सबसे बड़ा आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) है, इसका स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच दिया गया है.

Q. क्या सभी आईफोन 15 में यूएसबी सी है?

Answer. हाँ, सभी आईफोन 15 में यूएसबी सी दिया गया है.

Q. क्या आईफोन 15 प्रो में फास्ट चार्जिंग है?

Answer. हाँ आईफोन 15 में फास्ट चार्जिग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में 15 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है.

Leave a comment