आईक्यू नियो 6 5जी स्पेसिफिकेशन, फीचर एवं प्राइस इन इंडिया

IQOO ने 31मई 2022 को इंडिया के मार्केट में दो वैरिएंट 8GB / 12GB रैम एवं 128GB / 256GB स्टोरेज वाली आईक्यू नियो 6 5जी स्मार्टफोन लांच किया है. यह 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. यह डिस्प्ले 1300 nits की ब्राइटनेस,  120 Hz का रिफ्रेश रेट एवं 360 Hz का टच सम्प्लिंग रेट के साथ आता है. इसके चिपसेट के रूप में Snapdragon 870 5G (7nm) का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो एक पावरफुल प्रोसेसर है. इसमें 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कमाल की फोटो सूट एवं वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसमें सेल्फी के लिए 16MP का AI कैमरा दिया गया है. iQOO Neo 6 5G मोबाइल फोन की पूरी जनकारी जैसे 5जी बैंड सपोर्ट, फीचर, अंतुतु स्कोर, प्राइस इन इंडिया आदि फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में दिया गया है.

आईक्यू नियो 6 5जी फुल स्पेसिफिकेशन इन हिंदी

ब्रांड iQOO
मॉडल iQOO Neo 6
रिलीज तिथि 31 मई 2022
नेटवर्क सपोर्ट 5G,4G,3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.62 इंच
डिस्प्ले टाइप AMOLED डिस्प्ले
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 Pixels
रिफ्रेश रेट 120 Hz
टच सम्प्लिंग रेट 360 Hz
ब्राइटनेस 1300 nits(Peak)
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.2%
चिपसेट
प्रोसेसर Snapdragon 870 5G (7 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर  1×3.2 GHz & 3×2.42 GHz & 4×1.80 GHz
जी.पी.यु. Adreno 650
रैम एवं स्टोरेज
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
सीपीयू आर्किटेक्चर 64-bit
एक्सपेंडेबल मेमोरी नही
रैम टाइप LPDDR4X
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 64MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16MP
विडियो रिकॉर्डिंग FHD, 4K @30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 4700mAh
चार्जर 80 W फ़ास्ट चार्जर
चार्जिंग टाइम 100% लगभग 32 मिनट
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (Nano-sim)
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.2 A2DP, LE
यु.एस.बी.  Type-C 2.0
जी.पी.एस With A-GPS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर Under Display
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.42 इंच
चौड़ाई 3.00 इंच
मोटाई 0.33 इंच
वजन 190 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई Funtouch 12
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5 mm

 

आईक्यू नियो 6 5जी डिस्प्ले, साइज़, प्रोटेक्शन

इस iqoo 5G फोन के डिसप्ले का खास फीचर, AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. जो एक काफी अच्छा भिजुअल प्रदान करता है,इसी के साथ इसमें 1300 nits का ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है. जो की काफी अच्छी ब्राइटनेस है, इसकी स्क्रीन साइज 6.62 इंच दिया गया है. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है. जो 120Hz का रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है, एवं इसका 360Hz का टच सम्पलिंग रेट है,जिसके कारण आपको फ़ोन में किसी भी प्रकार का वीडियो गेम या इंटर नेट से संबंधित कार्य करते बख्त दिक्कतों का सामना न करना पड़ता है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.2% दिया गया है

आईक्यू नियो 6 5जी कैमरा स्पेसिफिकेशन, सेंसर, फोटो क्वालिटी

इस फोन के Camera Specification, Camera Sensor एवं Photo Quality के बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. 64 मेगापिक्सल (f/1.89 Aperture) ISOCELL GWP1 Sensor, 25mm फोकल लेंथ के साथ प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) का Ultra-Wide Angle कैमरा एवं 2MP (f/2.4 Aperture) का मैक्रो लेंस देखने को मिलता है. वहीँ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल (f/2.0 Aperture) ISOCELL Plus Sensor इस्तेमाल किया गया है. प्राइमरी कैमरा से 4K तक की विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. फ्रंट कैमरा से फुलएचडी की विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर किया जा सकता है. इस कैमेर से एक अच्छी Quality का Photo लिया जा सकता है.

आईक्यू नियो 6 5जी प्रोसेसर, जीपीयू, रैम, एंड्राइड वर्जन

iQQO Neo 6 5G में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह 7 नैनो मीटर पर बना हुआ एक Octa-Core 5जी प्रोसेसर है. आईक्यू नियो 6 5जी अंतुतु स्कोर की बात करें तो लगभग 7 लाख के करीब बताया गया है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से थोड़ा अच्छा परफॉर्म करता है. इसकी सी.पी.यू आर्किटेक्चर की बात करें तो इसके सभी 8 कोर Karyo 585 पर बने हुए हैं एवं क्लॉक स्पीड की बात करें तो 1x @2.3GHz 3x@2.42GHz एवं 4x@1.80GHz Frequency पर वर्क करता है. इस प्रोसेसर के साथ Adreno 650 GUP एवं LPDDR4X रैम का इस्तेमाल किया गया है. फोन Android Version 12 एवं Custom UI Funtouch 12 पर बेस्ड है.

आईक्यू नियो 6 5जी अन्य फीचर

  • यह स्मार्टफोन Android 12 एवं UI Funtouch 12 पर बेस्ड है.
  • इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक उपलब्ध है.
  • Connectivity में Wify  802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, A-GPS आदि का फीचर है.
  • इस फोन के साथ 80 वाट का चार्जर दिया गया है, जो लगभग 32 मिनट में 100% बैटरी चार्ज कर देता है.
  • 4K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है, 8MP का Ultra-Wide Angle कैमरा दिया गया है.
  • 120Hz का अमोलेद डिस्प्ले, 360Hz का Touch Sampling Rate, 1300 Nits की ब्राइटनेस दिया गया  है.

आईक्यू नियो 6 5जी प्राइस इन इंडिया, अमेजॉन एवं फ्लिप्कार्ट पर

इंडिया में Flipkart एवं Amazon पर इसकी प्राइस लगभग 30,000 हजार के निचे है. यह दो वैरिएंट 8gb 128gb एवं 12gb 256gb में उपलब्ध है. Phone के Colour Dark Nova, Cyber Rage एवं Maverick Orange में देखने को मिलता है. फोन को Buy करने के लिए एवं इसकी Current Price चेक करने के लिए नीच लिंक दिया गया है.

Leave a comment