iQOO Neo7 मोबाइल फोन फुल स्पेसिफिकेशन एवं फीचर हिंदी में

iQOO ने नया फीचर वाला फोन लेकर आया iQOO Neo7. स्पेसिफिकेशन पर बात किया जाय तो इस रेंज के सेगमेंट में काफी हद तक बेस्ट फ़ोन है, जो 31 अक्टूबर 2022 को दो वेरिएंट 8GB/128GB एवं 12GB/512GB में लांच हुआ. इस फोन की सबसे ख़ास बात यह है की इसका इसमें Dimensity 9000+(4nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ हीं इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलता है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट एवं 360Hz का टच सैंपलिंग रेट है।

इसके डिसप्ले में 1500 nits (peak) की ब्राइटनेस देखने को मिलता है जिससे डे-लाइट में भी मोबाइल इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेंगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, और सबसे बड़ी बात इसमें 120 W का फास्ट चार्जर 5000mAh की बैट्री चार्ज करने को मिलता है. इस फ़ोन के से सबंधित और भी ज्यादा जानकारी निचे दिया जा रहा है.

iQOO Neo7 फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

ब्रांड iQOO
मॉडल iQOO Neo7
रिलीज तिथि  31 अक्तूबर 2022
नेटवर्क सपोर्ट 5G,4G,3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.78  इंच
डिस्प्ले टाइप AMOLED डिस्प्ले
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल्स
रिफ्रेश रेट 120Hz
टच सम्प्लिंग रेट 360Hz
ब्राइटनेस 1500 nits (peak)
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.6%
चिपसेट
प्रोसेसर  Dimensity 9000+ (4 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 1×3.2 GHz Cortex-X2 & 3×2.85 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510
जी.पी.यु. Mali-G710 MC10
रैम एवं स्टोरेज
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB/512GB
रैम टाइप LPDDR5x
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 50MP(f/1.9)+8MP(f/2.2,)+2MP(f/2.4, )
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16 MP(f/2.5)
विडियो रिकॉर्डिंग (Main Camera) 4K@30fps, 1080p@30fps

(Selfie) 1080p@30fps

बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी  5000 mAh Li-Po
चार्जर टाइप USB Type-C
चार्जिंग टाइम   120W का  फ़ास्ट चार्जर, 50% 9 मिनट में
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (Nano-SIM)
वाईफाई  802.11 a/b/g/n/ac/6
ब्लूटूथ 5.3, A2DP, LE, aptX HD
जी.पी.एस Yes
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर under display
फेस अनलॉक  Yes
पैटर्न अनलॉक  Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 164.8 मिलीमीटर
चौड़ाई 76.9 मिलीमीटर
मोटाई 8.5 मिलीमीटर
वजन 197 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 13
कस्टम यू.आई Origin OS Ocean
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5mm

 

iQOO Neo7 Display

iQOO ने अपने कस्टमर के लिए बेस्ट डिसप्ले के रुप में एमोलेड डिसप्ले टाइप का इस्तेमाल किया है. जिसका स्क्रीन साइज 6.78 इंच दिया गया है, जो 1080×2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन पर कार्य करता है. इसी के साथ आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट एवं 360Hz का टच सैंपलिंग देखने को मिलता है. इस बजह फोन में किसी भी प्रकार का कार्य करते बख्त आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है एवं यह फास्ट काम करता है. साथ ही 1500 nits की ब्राइटनेस भी दिया गया है. जिसके कारण आप दिन में भी डिसप्ले को पुरा साफ से देख सकते है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.6% बताया गया है.

iQOO Neo 7 processor

इस मोबाइल में एक पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9000+ का इस्तेमाल किया गया है. यह प्रोसेसर 4nm की Fabrication पर बना हुआ है. यह एक Octa-Core प्रोसेसर है जिसको 3 Cluster में डिवाइड किया गया है. इसके परफॉरमेंस वाला 1 कोर को Cortex-X2@3.2GHz, 3 कोर Cortex-A710 @2.85GHz एवं Efficiency वाले 4 कोर को Cortex-A510 @1.80GHz पर क्लॉक किया गया है. इस प्रोसेसर के साथ GPU के रूप में MALI-G710 MC10 इस्तेमाल किया जाता है.

iQOO Neo7 Camera

इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP (f/1.9) एवं सेकेंडरी कैमरा 8MP (f/2.2) एवं डेप्थ सेंसर के रुप में 2MP (f/2.4) दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP (f/2.5) वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर कैमरा से 4K @30fps एवं 1080p@30fps का विडियो रिकॉर्डिंग बिना कोई असुबिधा के रिकॉर्ड कर सकते हैं. वहीँ सेल्फी कैमरा की बात करें तो इससे 1080p तक के विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर कर सकते हैं.

iQOO Neo7 Feature

  • 120Hz का अमोलेद डिस्प्ले, 320Hz की टच-सम्प्लिंग-रेट, HDR10+ एवं 1500 Nits की ब्राइटनेस
  • MediaTek Dimensity 9000+ (4nm) पावरफुल प्रोसेसर
  • 50MP (f/1.9 Aperture) कैमरा
  • 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
  • 5000mAh की बैटरी एवं 120W का पावरफुल चार्जर जो 9 मिनट में 50% चार्ज कर देगा.
  • Android 13 एवं Origin OS Ocean

Leave a comment