आईक्यू Z6 प्रो 5G की फीचर एवं स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड एक 5G स्मार्टफोन है जो अमोलेद डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सेल, 4700mAh की बैटरी एवं Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ आता है. IQOO Z6 Pro 5G तीन Variant 6/128, 8/128 एवं 12/256 के साथ उपलब्ध है एवं इसके Base Variant मोबाइल 21,999 रुपए के प्राइस पर अमेज़न पर उपलब्ध है. इस रेंज के लिए यह एक बेहतरीन मोबाइल है जो 66W फ़ास्ट चार्जर, In-Display फिंगर प्रिंट सेंसर एवं 1300 Nits की ब्राइटनेस फीचर के साथ उपलब्ध है.
आईक्यू Z6 प्रो 5G स्पेसिफिकेशन इन हिंदी
आईक्यू Z6 प्रो 5G डिस्प्ले
यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.44 इंच का फुल एचडी+अमोलेद डिस्प्ले के साथ आता है एवं इसका टच सम्प्लिंग रेट 180Hz है. स्क्रीन ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 1300 Nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है. 1080 x 2404 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन एवं 85.1% स्क्रीन तो टू बॉडी रेश्यो बताया गया है. डिस्प्ले की अन्य फीचर की बात करें तो इसमें In-display फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक आप्शन एवं Punch-Hole Display देखने को मिलता है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट है भी है.
आईक्यू Z6 प्रो 5G प्रोसेसर
Iqoo z6 pro 5g में एक पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 778g इस्तेमाल किया गया है जो 6 नैनो मीटर पर बना हुआ एक 5G प्रोसेसर है. इसका antutu score लगभग 5.5 लाख से ऊपर है. यह एक Octa-Core Processor है जिसका 1 कोर Cortex-A78 पर बेस्ड है, 3 कोर Cortex-A78 एवं 4 कोर Cortex A55 Architecture पर बेस्ड है. GPU के रूप में Adreno 642L का इस्तेमाल किया गया है.
आईक्यू Z6 प्रो 5G कैमरा
इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखनो को मिलता है, जिसमे 64 मेगापिक्सेल (f/1.8 Aperture) का प्राइमरी कैमरा, 8MP (f/2.2 Aperture) का Ultra Wide कैमरा एवं 2MP का Macro सेंसर इस्तेमाल किया गया है. विडियो रिकॉर्डिंग फीचर की बात करें तो 4k @30fps एवं 1080p @30/60 fps रिकॉर्ड किया जा सकता है.
एक कूल सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सेल (f/2.0 Aperture) का कैमरा देखने को मिलता है. जिससे FHD विडियो 30fps पर किया जा सकता है.
आईक्यू Z6 प्रो 5G अन्य फीचर
- इसके अन्य फीचर में की बात करें तो इसके साथ 66 वाट का फ्लश चार्जर दिया गया है जो 18 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देगा.
- एक्सटेंडेड रैम 2.0 का सपोर्ट है जिसके द्वारा 4GB तक के रैम को बढ़ाया जा सकता है.
- Liquid Cooling सिस्टम, HDR10+, 4D Game Vibration एवं बहुत कुछ देखने को मिलता है.
- Iqoo z6 pro 5g antutu score – 5.5 लाख है.
- लाइनर मोटर के साथ 4D Game Vibration देखने को मिलता है, जो एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है.
- 117 डिग्री वाइड-एंगल कैमरा एवं सुपर नाईट मूड देखने को मिलता है.