vivo iQOO Z6x फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर हिंदी में

यह iQOO Z6x मोबाइल जो  50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी एवं Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आता है. यह एक 5G मोबाइल  है जो सितम्बर 2022 में लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी जैसे इसके कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, डिस्प्ले आदि निचे बिस्तर से दिया जा रहा है.

VIVO iQOO Z6x फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

ब्रांड iQOO
मॉडल iQOO Z6x
रिलीज तिथि 01 सितम्बर 2022
नेटवर्क सपोर्ट 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD
स्क्रीन रेजोल्यूशन  1080 x 2408 पिक्सेल्स
रिफ्रेश रेट 144Hz
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.5%
चिपसेट
प्रोसेसर  Dimensity 810 (6 nm)
कोर की संख्या Octa-Core ( 8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55
जी.पी.यु. Mali-G57 MC2
रैम एवं स्टोरेज
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB
रैम टाइप LPDDR4x
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 8MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 6000mAh
चार्जर टाइप USB Type-C, 44W wired चार्जर
चार्जिंग टाइम 100% 66 मिनट में
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (Nano-SIM)
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE, aptX HD
यु.एस.बी. USB Type-C
जी.पी.एस ग्लोनास, गलिलेओ, बीडीएस
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर Side-mounted
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.45  इंच
चौड़ाई  2.96 इंच
मोटाई 0.37 इंच
वजन 204 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 11
कस्टम यू.आई , Origin OS Ocean
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5mm

 

Vivo iQOO Z6x Display

इस फोन में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1080 x 2408 है. यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है.  स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करें तो 84.5% बताया गया है.

Vivo iQOO Z6x Camera

iQOO Z6x के कैमरा की बात करें तो 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा एवं 8MP का सेल्फी कैमरा इस्तेमाल किया गया है. इस फोन से विडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं.

Vivo iQOO Z6x Processor

इस स्मार्टफोन में Dimensity 810 प्रोसेसर लगाया है. यह प्रोसेसर 6nm के Fabrication से बना हुआ एक Octa-Core प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड के बात करें तो इसके 2 Core 2.4GHz स्पीड पर एवं 6 Core 2.0 GHz स्पीड पर क्लॉक किया गया है. इसके Architecture में Cortex-A76 एवं Corext-A55 इस्तेमाल किया गया है.

Vivo iQOO Z6x Feature

  • इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया गया है.
  • 6000mAh की बैटरी एवं 44w का चार्जर दिया गया है.
  • चार्जिंग टाइम: 66 मिनट में 100% चार्ज
  • यह ड्यूल सिम, टाइप-C USB, ब्लूटूथ-5.1 एवं वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac का सपोर्ट है.
  • साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
  • सेल्फी कैमरा के रूप में 8MP का कैमरा लगाया गया है.

Leave a comment