Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le: दोस्तों इस बढ़ते हुए महगाई के ज़माने में हर कोई पैसे को लेकर बहुत परेशान है. हर कोई चाहता है कि उसे किसी भी प्रकार का लोन पास हो जाय. आज के समय में तो लोग घर बनवाने के लिए भी लोन लेते हैं. यदि आप भी एक शानदार घर बनवाना चाहतें है. आपके पास घर बनवाने के लिए पैसे नही है, तो आपके लिए एक ऐसा स्कीम लेकर आया हूँ जिसके माध्यम से आप घर बनवाने के लिए अपने नाम पर होम लोन पास करवा सकतें हैं.
दोस्तों आज मैं आपको जिस स्कीम से बारे में बताने जा रहा हूँ उसका नाम क्रेडिटबी एप्प है. इस अप्प के माध्यम से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल कि मदद से अपना खुद का होम लोन पास करवा सकते है. इस अप्प के माध्यम से आप 1000 रूपये से लेकर 20,000 ररूपये तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
क्रेडिटबी लोन एप्प के माध्यम से कम आय वाले परिवार एवं हाउस वाइफ तथा विघार्थी इत्यादि जैसे लोग भी इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से KreditBee Loan App से कितना लोन मिलेगा एवं KreditBee Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा साथ ही क्रेडिटबी लोन एप्प क्या है हिंदी में तथा KreditBee Loan App से किस – किस को लोन मिलेगा, KreditBee Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे,KreditBee Loan App से लोन लेने के फायदे क्या-क्या हैं, KreditBee Loan App से लोन लेने की शर्तें क्या है, KreditBee Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें इन सभी कि जानकारी प्राप्त करेंगे.
क्रेडिटबी लोन एप्प क्या है कैसे मिलेगा
दोस्तों Kreditbee Loan Details In Hindi के माध्यम से हमलोग जानकारी प्रदान करेगें की यह एप्लीकेशन से लोन कैसे मिलेगा.जब भी आप कोई लोन के लिए आवेदन करने जाते हो तो उस बैंक या एप्प के बारे में जानकारी लेना बहुत आवश्यक है. क्योंकि आज के समय में बहुत से लोगो के साथ फ्रौड हो रहा है.ऐसे में लोग अब किसी भी लोन देने वाले सिस्टम पर भरोसा नहीं करते हैं. उसी प्रकार बहुत से लोगो के मन में यह सवाल चल रहा होगा की Kreditbee Loan App Kaisa Hai तो आपको बताना चाहूँगा की क्रेडिटबी लोन एप्प बहुत ही सेफ एवं सुरक्षित एप्प है.
यह एप्प अपने कस्टमर के द्वारा साझा किया गया कोई भी दस्तावेज किसी के पास शेयर नहीं करता है. यह एप्प Finnovation Tech Solution Pvt Ltd के द्वारा 2018 को मार्केट में लांच किया गया है. क्रेडिटबी लोन आप एक ऑनलाइन तेज एवं सुरक्षित पेपर लेस लोन प्रोवाइडर एप्प है. जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन ,होम लोन बहुती ही आसानी से ले सकते हैं. इस एप्प से आपातकाल स्थिति,ट्रेवेल, कार एवं बाइक के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एप्प ऐसे कई सारी कंपनियों के साथ मिलकर भागीदारी कि है. जो निम्नलिखत है.
- Usha Financial Services Provate Limited
- India Infoline Finance Limited
- Fullerton India Credit Compney Limited
- AU Small Finance Bank Limited
- Northern Arc Capital Limited
- Krazybee Services Private Limited
- Incred Financial Services Private Limited
- Vivriti Capital Private Limited
आपको बताना चाहूँगा की Kreditbee Loan App RBI Registered एवं एन.बी.एफ.सी (Non-Banking Financial Company) के द्वारा अप्रूव किया एक लोन एप्प है. इस आप का अभी तक 2 मिलियन से भी ज्यादा यूजर बन चूका है. क्रेडिटबी एप्प को 4.5 कि रेटिंग भी मिली हुईं है. यह प्लेस्टोर पर बहुत ही आसानी में मिल जायेगा. दोस्तों अब हमलोग जानेगे कि इस आप से लोन कैसे ले सकतें है सारी प्रोसेस के साथ तो चलिए जानते है.
Kreditbee Personal Loan Eligibility क्या है
दोस्तों अब हमलोग जानेगे कि क्रेडिटबी लोन आप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है. जिस प्रकार किसी भी बैंक या लोन प्रोवाइडर से लोन लेने के लिए जाते है तो उसका भी एक नियम होता है. लेकिन इस एप्प से लोन लेने के लिए ज्यादा भटकने कि जरूरत नही है. क्योंकि ऊपर में बताया गया है कि यह एक पेपर लेस लोन प्रोवाइडर एप्प है, इसके लिए निम्नलिखित योगता है.
- क्रेडिटबी एप्प से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- इस एप्प से आपको कितना लोन दिया जायेगा यह आपका सिविल स्कोर पर ही निर्भर करता है.
- इस एप्प में लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक भारतीय होना चाहिए.
- आवेदक कि उम्र कम से कम(Minimum) 21 वर्ष एवं अधिक से अधिक (Maximum) 45 वर्ष होना चाहिए.
- क्रेडिटबी में आवेदक के पास एड्रेस प्प्रूफ में आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड तथा पासपोट होना चाहिए.
- इसमें लोन अप्लाई करने वाले आवेदक को जिस कम्पनी या कार्य कर रहें है उस कार्य में कम से कम तिन महीने का अनुभव होना चाहिए.
ऊपर बताये गए जितने भी प्रकिया एवं क्राइटेरिया है. उसका आप पूरा करते हैं तो आपको इस आप के द्वारा जरुर लोन मिल जायेगा. इसके बाद अब हमलोग इसमें लगने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में जानेगे. आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें.
Kreditbee Personal Loan Documents Required Hindi In Hindi
क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लागतें है. जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे उस समय यह सभी डॉक्यूमेंट आपसे मांगी जायेंगी. जिसे देना बहुत जरुरी है अन्यथा आपका लोन अप्रोव नही किया जायेगा. सभी डॉक्यूमेंट के बारे में नीचें बताया गया है.
- क्रेडिटबी लोन एप्प से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.
- इस एप्प से लोया लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- आपका प्रोपर एड्रेस प्रूफ माँगा जायेगा.
- आपसे आपकी इनकम प्रूफ मांगी जाएगी जो वर्तमान समय में आप कमाई कर करे हैं.
- आपका बैंक अकाउंट का सारा डिटेल्स मांगी जायेंगी जो आपको सही सही देना है.
- आपसे आपकी कमाई ( सैलरी ) का प्रूफ मांगी जायेंगी इसके साथ आपका सैलरी स्लिप भी देना होता है.
- आप जहाँ वर्तमान समय में कार्य कर रहें हैं वह का एम्प्लोय मेंट प्रूफ आपसे मांगी जायेगा.
- आप कितना लोन लेना चाहते है, उसका अमाउंट लिस्ट देना होता है.
यहाँ Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le पर आप जितना भी डॉक्यूमेंट देंगे वह ऑनलाइन डिजिटल के माध्यम से लिया जायेगा. सभी प्रोसेस हो जाने पर 20,000 रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जायेगा. यह लोन सभी तरह के लोगो के लिए है जिनका सविल स्कोर पोजेटिव (+) है.
Kreditbee Personal Loan Interest Rate In Hindi
किसी भी बैंक से लोन लेने पर बैंक को ऋण के साथ- साथ ब्याज भी देना पड़ता है. वह ब्याज आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है कि आपसे कितना ब्याज लिया जायेगा. उसी प्रकार Kreditbee Loan Apply Online का भी अपन एक नियम है. जिसके माध्यम से आपसे इंटरेस्ट रेट लिया जायेगा.
अब बहुत से लोगो के मन में सवाल चल रहा होगा कि Kreditbee Personal Loan Interest Rate यह जानना भी अनिवार्य है. क्योंकि जब पता ही नही रहेगा कि जहाँ से लोन लेने जा रहे है उसको ब्याज कितना देना होगा. इसके माध्यम से आप एक हजार रूपये से लेकर बीस हजार रूपये तक का लोन ले सकतें हैं. जिसको चुकता करने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 15 महीनें तक का समय दिया जायेगा. यह समय अवधि आप अपने शुविधा के अनुसार रख सकते है. जिसको चुकता करने के लिए 0-2.49% मासिक ब्याज दर के रूप में लिया जायेगा.
Important Points Of Kreditbee Loan In Hindi :
- ब्याज दर: (0-2.49) मासिक ब्याज दर के रूप से
- लोन अमाउंट: (₹1000-₹20,000)
- लोन चुकाने का समय: ब्याज चुकता करने के लिए 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक का समय दिया जाता है
Kreditbee Se Loan Kaise Le In Hindi
Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le लोन लेने के लिए निचे बताए गयें सभी स्टेप को फल्लो करें.
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Kreditbee Loan App Download कर लेना है.
- डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस एप्प को रजिस्टर करना है.
- रजिस्टर करने के बाद उसमे कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी उसको पूरा भरना है.
- बेसिक जानकारी भरने के बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मांगा जायेगा उसे उपलोड करना है.
- जब आप सभी डॉक्यूमेंट को उपलोड कर देंगे उसके बाद लोन का अप्रूवल का इंतजार करना है.
- यदि आप चाहें तो Kreditbee Loan Application Status भी चेक कर सकतें हैं.
- अप्रूवल मिलने के बाद आपका लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
Kreditbee Loan Repayment Account Number Kaise Dalen In Hindi
दोस्तों Kreditbee Loan Repayment अकाउंट नंबर जब आप लोन अप्लाई करते है उसी समय जिस भी बैंक में लोन अमाउंट ट्रांसफर करवायेंगे उस बैंक का सारा डिटेल्स भरना है. जब आप Kreditbee Loan Approval Time पूरा डिटेल्स भर देते है तब उसके बाद अप्रूवल का इतंजार करना है.
Kreditbee Loan Amount List से अप्रूवल मिलने के बाद आपका लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दिया जाता है
.यह आपको पता होना बहुत जरुरी है कि आप जिस भी बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर करवा रहें है वह बैंक अकाउंट आपका प्राइमरी अकाउंट नंबर है. क्योकि बाद में इसी के माध्यम से आप अपना रीपेमेंट करवायेंगे.
Kreditbee Personal Loan Repayment Kaise Kare
क्रेडिटबी एप्प से ऑनलाइन लोन लेने पर ब्याज और ऋण भी ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. दोस्तों kreditbee loan apply online में क्रेडिटबी लोन का रीपेमेंट करना बहुत ही आसन है. इसे आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे कर सकतें हैं. रीपेमेंट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फल्लो करें.
- रीपेमेंट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रेडिटबी एप्प को ओपन करना है.
- क्रेडिटबी एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद नेक्स्ट एवं रीपेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- रीपेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद UPI का ऑप्शन खुलेगा एवं इसके साथ नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के द्वारा इस एप्लीकेशन का रीपेमेंट कर सकतें है.
Kreditbee Loan Customer Care Number Head Office
दोस्तों आज मैंने Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le आर्टिकल के माध्यम से क्रेडिटबी लोन एप्प के बारे में सारी जानकारी आप लोग को बतानें कि कोशिश किया है. यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है, जो अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो निचे दिए गए Kreditbee Loan Customer Care Number पर कॉल लगाकर बात कर सकतें हैं.
- Helpline Number: 080-44292200/080-68534522
- Contact: 080 44292233
- E-mail: help@kreditbee.in
- Address: 16/3,Adarsh Yelavarthy Centre, Opp To Frank Anthony School,Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008
- Team Contact E-mail: Media@kredibee.in
- kreditbee official website: https://www.kreditbee.in/
Conclusion (निष्कर्ष)-
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le के माध्यम से आपने यह जाना होगा कि क्रेडिटबी लोन एप्प से लोन कैसे लिया जाता है. यदि आपको इस आर्टिकल पढ़ने में या समझने में कहीं पर भी दिक्कत हुई है तो हमे कमेन्ट करके जरुर बतायें. इसके साथ यह भी जरुर बताये कि किसी को लोन लेने में प्रोब्लम तो नही न हो रही है. दोस्तों यदि आप चाहें तो और भी अधिक जानकारी Allmobilezone.com पर दुवारा विजित कर सकतें है एवं लोन से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए हमारे सोशल मिडिया को फल्लो कर सकतें हैं.
01.KreditBee का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
KreditBee का कस्टमर केयर नंबर 08044292200 है.
02.KreditBee से कितना लोन ले सकते हैं?
KreditBee से आप 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
03.क्रेडिटबी सेफ है या नहीं?
हाँ, यह बिल्कुल सेफ एवं सुरक्षित लोन प्रोवाइडर एप्लीकेशन है.
04.क्रेडिटबी से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
क्रेडिटबी से आपको 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है.
05.क्रेडिटबी का मालिक कौन है?
क्रेडिटबी का मालिक मधुसूदन एकंबरम हैं.
06.नॉर्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
नॉर्मल सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होना चाहिए यदि 700 या इससे ज्यादा है तो इसे बैंक और अच्छा स्कोर मानते हैं.
07.क्या क्रेडिट बी एक भारतीय कंपनी है?
हाँ, क्रेडिटबी एक भारतीय लोन एप्प है जो खाश कर विघार्थियों एवं वेरोजगार लोगो को ऊपर उठाने के लिए लागु किया गया है.
08.क्रेडिटबी की शुरुआत कब हुई?
क्रेडिटबी की शुरुआत 2018 में शुरुआत कि गई थी.
09.क्रेडिटबी एक स्टार्टअप है?
हाँ, क्रेडिटबी एक स्टार्टअप है जो बेंगलुरू स्थित फिनटेक स्टार्टअप क्रेडिटबी ने निजी इक्विटी निवेशक एडवेंट इंटरनेशनल से प्राथमिक वित्त पोषण में अपने सीरीज डी दौर के विस्तार में 100 मिलियन डॉलर और जुटाए हैं
10.क्या मुझे 700 क्रेडिट स्कोर के साथ पर्सनल लोन मिल सकता है?
हाँ, 700 स्कोर वाले उमीद्वार इसमें लोन के लिए आवेदन कर सकतें हैं.