OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर एवं प्राइस

यादि आप OnePlus के 5G फोन के तरफ जाना चाहते हैं तो OnePlus ने एक अच्छा मोबाइल फोन अपने कस्टमर के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मार्केट में लाया है। जिसकी लॉन्च तिथि 28 अप्रैल 2022 है. यह एक बेहतर क्वालिटी के साथ मार्केट में छाया हुआ है. इस फोन में IPS LCD display लग हुआ है जिसकी 6.59 इंच की स्क्रीन साइज एवं 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें आपको Qualcomm का Snapdragon 695 प्रोसेसर भी देखने को मिलता है जो एक हाई लेवल प्रोफोमेंस वाला प्रोसेसर है, साथ ही 5000 mAh की बैट्री लगी हुई है और इसकी कैमरा की बात करे तो 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इस्तेमाल किया गया है. यह दो वैरिएंट 6GB/128GB एवं 8GB/128GB में उपलब्ध है जिसे 1TB तक Expand किया जा सकता है। इस फोन के बारे में पूरी जानकारी एवं फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में दिया गया है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G full specification in hindi

OnePlus
मॉडल OnePlus Nord CE 2 Lite
रिलीज तिथि 28 अप्रैल 2022
नेटवर्क सपोर्ट 5G,4G,3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.59 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD FHD Display
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2412 pixels (401 ppi)
रिफ्रेश रेट 120 Hz
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.1%
चिपसेट
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695
कोर की संख्या Octa Core ( 8 Core )
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर ( Kryo 660 Gold &  Kryo 660 Silver)
जी.पी.यु. Adreno 619
रैम एवं स्टोरेज
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 1 TB
रैम टाइप LPDDR4X
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 64MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000mAh
चार्जर 33W फ़ास्ट चार्जर
चार्जिंग टाइप USB Type-C
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (Nano-SIM)
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.2, A2DP, LE
यु.एस.बी. USB Type-C 2.0,
जी.पी.एस  with A-GPS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर side-mounted
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.47 इंच
चौड़ाई 2.98 इंच
मोटाई 0.33 इंच
वजन 195 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई OxygenOS 12.1
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5mm

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G camera

इस फोन का कैमरा के बारे में बताया जाय तो ये फोन में 64 मेगापिक्स़ल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 2MP का डेफ्ट सेंसर दीया गया है. इस कैमरा से आप एक बेहतर फोटो क्लिक कर सकते है. इस फोन के कैमरे से खिंची गयी फोटो की क्वालिटी बहुत ही हाई लेवल की होती है. ये भी एक कारण है जिस वजह से लोग इस फोन को बहुत पसन्द करते हैं. इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी 1080p@30 fps है. इसमें एक काफी बेहतर HD Video रिकॉर्ड किया जा सकता है.

इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्स़ल का कैमरा इस्तेमाल किया गया है जो एक स्मार्ट फोटो क्लिक करने के लिए दिया है. इस कैमरा की मदद से आप अपना एक बेहतर सेल्फी खींच सकते हैं. फ्रंट कैमरा से भी एक बेस्ट क्वाल्टी बाला HD Video रिकॉर्ड कर सकते हैं.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G processor

इसके प्रोसेसर के रूप में Qualcomm का Snapdragon 695 इस्तेमाल किया गया है जो एक पावरफुल प्रोसेसर है. यह एक 5G प्रोसेसर है जो 6nm पर बना हुआ है. इसकी क्लॉक स्पीड की बात करें तो इसका 2 कोर 2.2GHz एवं 6 कोर 1.79GHz पर काम करता है. इसमें Karyo 660 Gold एवं Karyo 660 Silver CPU Architecture का इस्तेमाल किया गया है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G display

OnePlus का ये स्मार्ट फ़ोन जिसकी स्क्रीन साइज 6.59 इंच का दिया गया है. इस फोन में IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सेल है. इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करे तो 84.1% है जो की एक ठिक ठाक  रेश्यो है एवं 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर सेटअप से लैश है जिस कारण आप वीडियो गेम या मोबाइल में किसी भी प्रकार का काम करते वक्त किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Other features

  • इस फोन को चार्ज करने केलिए 33 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है.
  • इसका चार्जर type-C केवल है.
  • ये फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, जी.पी.एस A-GPS एवं Dual SIM (Nano-Sim) है
  • फोन को अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट एवं फेस अनलॉक, पैटर्न अनलॉक एवं पासवर्ड अनलॉक दिया गया है.
  • ये फ़ोन Androd 12 एवं कस्टम यू.आई OxygenOS 12.1 पर बेस्ड है.
  • इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Price

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G 6/128GB वाला वैरिएंट का सही प्राइस amazon.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Leave a comment