Oneplus Nord CE 3 Price: आज के समय में हर व्यक्ति के मन में एक बेहतरीन स्मार्ट फ़ोन रखने का सौख रहता है, लेकिन एक बेहतरीन फ़ोन खरीदने के लिए पैसे भी रहना अनिवार्य है. बहुत से लोग iPHONE को खरीदना चाहते हैं क्योंकि उसमे एक अच्छा फीचर्स दिया होता है. जो लोग एक अच्छा फीचर्स वाला फ़ोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए Oneplus ने एक बेस्ट फीचर्स के साथ Oneplus Nord CE 3 को भारतीय बाजार में लाया है. इस फ़ोन को गली में सब्जी बेचने वाला भी आसानी से खरीद सकता हैं.
इस बार Oneplus अपने डिमांड के अनुसार कस्टमर के बजट के हिसाब से फ़ोन को लाँच किया है, किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले उसके फीचर के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है. इस पोस्ट में इसके फीचर के बारे में बताया गया है.

Oneplus Nord CE 3 Price स्मार्टफ़ोन फीचर्स
- ब्रांड-OnePlus
- बैटरी -Li-Po 5000 mAh
- सेल्फी कैमरा-16 MP
- रियर कैमरा-50 MP
- रिजॉल्यूशन -1080 x 2412 pixels
- चिपसेट – Qualcomm Snapdragon 782G (6 nm)
- प्रोसेसर- Octa-core
- डिस्प्ले -6.7 inches
- डिस्प्ले टाइप – Fluid AMOLED
- रैम-8GB/12GB
- स्टोरेज-128GB/256GB
- ओएस-Android 13
Oneplus Nord CE 3 Price Full Specification Hindi Mein
कैमरा फिचर्स-
इसके मेन कैमरा के बारे में बात किया जाय तो इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा लगा हुआ है. जिसके साथ 8 MP का ultrawide कैमरा एवं 2MP का मैक्रो कैमरा का फीचर देखने को मिलता है. जिस इस कैमरा से 4 K तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
वही Oneplus Nord CE 3 के सेल्फी कैमरा के बारे में बात किया जाय तो इसमें एक बेस्ट सेल्फी खीचने के लिए 16 MP का वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जिसके मदद से 1080p@30fps तक विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बैटरी फीचर-
Oneplus Nord CE 3 5G फ़ोन के बैटरी बैकप के ऊपर बिचार किया जाय तो इस बजट में एक बेस्ट बैटरी मिल जाता है, जो Li-Po 5000 mAh का बैटरी लगा हुआ है. यह एक नॉन -रिमूवल बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 80 W ( वाट ) का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है. जिसे 15 मिनट में 61% तक का चार्ज कर सकते हैं.
डिस्प्ले फिचर्स-
इसमें Fluid AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080X2412 Pixels है. इसका स्क्रीन का साइज़ 6.7 इंच है, जिसका स्क्रीन तो बॉडी रेशियो 87.9% है. इसी के साथ इस फ़ोन में 1B Colors + 120Hz एवं 394 ppi density के साथ फीचर्ड है.
प्रोसेसर फिचर्स –
इस फ़ोन में Octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे चिपसेट के रूप में Qualcomm Snapdragon 782G (6 nm) लगा हुआ है. जो Android 13 OS पर बेस्ड है, साथ ही एक बेस्ट ग्राफिक करने के लिए GPU Adreno 642L का फीचर्स देखने को मिलता हैं.
Oneplus Nord CE 3 Price का कीमत यहाँ देखें
इस Oneplus ने अपने कस्टमर के पॉकेट का ख्याल रखते हुए एक उच्चित कीमत पर बिकने वाला स्मार्ट फ़ोन भारतीय बाजार में उतारा है. यदि आपके पॉकेट में ₹20000 हजार रुपया है तो इस फ़ोन को बिल्कुल आसानी से खरीद सकते हैं. अभी Amazon पर इसका प्राइस देख सकते हैं, Oneplus Nord CE 3 Price चेक करने के लिए क्विक लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है.
- Oneplus Nord CE 3 Price यहाँ हर वैरिएंट का लिंक दिया गया है, प्राइस चेक करके फ़ोन अपने हिसाब से खरीद सकते हैं – Click Here