Oppo A17 – 50MP सैमसंग कैमरा, 5000mAh बैटरी, Android 12 फुल स्पेसिफिकेशन

Oppo A17, Oppo A Series का एक Budget Range 4G स्मार्टफोन है जिसमे Samsung S5KJN1 (50MP) वाला कैमरा इस्तेमाल किया गया है. यह IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 26 सितम्बर 2022 को मार्केट में लांच किया है. यह एक जबरदस्त स्पेसिफिकेशन से लैस फोन है जिसका स्क्रीन साइज 6.44 इंच एवं स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सेल है. इस फोन में Media Tek का Helio G35 का एक डिसेंट प्रोफोमेन्स वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है. यह 5000mAh के बैट्री एवं टाइप-C चार्जर के साथ उपलब्ध है. यह दो वैरिएंट 4GB/64GB एवं 6GB/128GB में उपलब्ध है. ओपो ए17 की पूरी जानकारी, फुल स्पेसिफिकेशन एवं अन्य फीचर की जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

Oppo A17  Full Specifications In Hindi 

ब्रांड Oppo
मॉडल Oppo A 17
रिलीज तिथि 26 September 2022
नेटवर्क सपोर्ट [4G],3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD FHD+ डिस्प्ले
स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1612 Pixel
रिफ्रेश रेट 60 Hz
टच सम्प्लिंग रेट 120 Hz
ब्राइटनेस 600 Nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7%
चिपसेट
प्रोसेसर MediaTek MT6765 Helio G35 (12 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर (4×2.3 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)
जी.पी.यु. PowerVR GE8320
रैम एवं स्टोरेज
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB (eMMC 5.1)
रैम टाइप LPDDR4X
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 5MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000mAh Li-Po
चार्जर टाइप  Type-C
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (nano-SIM)
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ Yes
यु.एस.बी. microUSB 2.0
जी.पी.एस With A-GPS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर Side-mounted
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.46 इंच
चौड़ाई 2.98 इंच
मोटाई 0.33 इंच
वजन 189 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई ColorOS 12.1
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5 mm

Oppo A17 Display

इस फ़ोन में 6.44 इंच के IPS LCD HD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सेल है इसी के साथ Oppo A17 में 60Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है. इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz है जो स्मूथ टच एक्सपीरियंस देता है. इसकी ब्राइटनेस की बात करे तो 600 nits का बेहतरीन ब्राइटनेस मिलता है जो दिन में भी अच्छा काम करता है. इसी के साथ इस फोन में आपको मिलता है 90.7 % का स्क्रीन टू बॉडी रेसियो जो एक अच्छा रेश्यो माना जाता है.

Oppo A17 Processor

क्योंकि यह एक Budget Smartphone है इसलिए इसमें मीडियाटेक का एंट्री लेवल प्रोसेसर Helio G35 का इस्तेमाल किया गया है. यह प्रोसेसर 12 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है. यह एक Octa-Core प्रोसेसर है जो ARM Cortex-A53 Architecture पर बना हुआ है. इसके 4 Core 2.3GHz एवं 4 Core 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है. इसमें GPU के लिए PowerVR GE8320 का इस्तेमाल किया गया है जो 680MHz पर काम करता है. इसमें LPDDR3 एवं LPDDR4X दोनों रैम टाइप का सपोर्ट है.

Oppo A17 Camera

हाई- ग्रेडेड फोटो कैप्चर करने के लिए 50 MP का (f/1.8 wide Aperture) AI कैमरा देखने को मिलता है. यह कैमरा सैमसंग कंपनी का है जिसका मॉडल Samsung S5KJN1 है. मेन कैमरा के साथ आपको मिलता है 0.3MP+0.30MP का दो और कैमरा. इसके मेन कैमरा से 1080p का विडियो 30fps पर पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। Oppo A17 में सेल्फी के लिए आपको मिलता है 5MP का कैमरा सेटअप, जो एक अच्छी सेल्फी फोटो निकाल कर देता है. इस कैमरा से भी आप ठिक ठाक वीडियो रिकॉड भी कर सकते हैं.

Oppo A17 Other Feature

  • इस फ़ोन को अनलॉक करने के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट साथ ही फेस लॉक, पैटर्न लॉक और पासवर्ड लॉक दिया गया.
  • फोन को (6.46 इंच लंबाई, 2.98 इंच चौड़ाई, 0.33 इंच मोटाई) एवं 189 ग्राम से डिजाइन किया गया है.
  • इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया हुआ है.
  • ये फ़ोन वर्जन Android 12 एवं ColorOS 12.1 पर बेस्ड है.
  • कनेक्टिविटी के लिए 802.11a/b/g/n/ac वाईफाई,जी. पी.एस with – A-GPS दिया गया है
  • यह फोन में 5000mAh Li-Po का बैट्री लगा हुआ है जिसमे Type-C केवल मिलता है.

Leave a comment