Patna High Court Assistant Vacancy 2023: क्या आप भी Assistant पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए Patna High Court के द्वारा 550 Assistant पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यदि आप भी एक ग्रेजुएट हो तो पटना हाई कोर्ट में असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हो. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7th January, 2023 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Official Website का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.
Patna High Cort Assistant Vacancy 2023 (Overview)
Organization | Patna High Cort |
Post Name | Patna High Cort Assistant Vacancy 2023 |
Total Vacancy | 550 Posts |
Eligibility | Graduation |
Last Date | 07/03/2023 |
Monthly Salary | Rs.44,900 to Rs.1,42,400 |
Important Dates
- Application Start Date : 06/02/2023
- Application Last Date : 09/03/2023
- Exam Date (Tentative) : 30/04/2023
- Payment Last Date : 09/04/2023
Application Fee
- UR / BC / EBC / EWS : RS. 1200
- SC / ST / OH : Rs. 600
- Mode of Payment : Online
Note: Fee का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाएगा
Eligibility Criteria For Assistant Post
- इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduate) की डिग्री होना चाहिए.
- आवेदक के पास कम से कम 6 महीने का Computer Diploma / Certificate होना चाहिए.
- वैसे आवेदक जिन्होंने Territorial Army में 2 वर्षो के लिए सर्विस दिया हो एवं वैसे आवेदक जिनके पास NCC ‘B’ का सर्टिफिकेट है, उन सभी आवेदक को Preference दिया जायेगा.
Age Limit For Assistant Post
- UR एवं EWS (पुरुष) आवेदक के लिए 18 से 37 वर्ष.
- UR एवं EWS (महिला) आवेदक के लिए 18 से 40 वर्ष.
- BC एवं EBC (महिला & पुरुष) 18 से 40 वर्ष.
- SC एवं ST (महिला & पुरुष) 18 से 42 वर्ष.
- PH (महिला & पपुरुष) 18 से 47 वर्ष.
- Govt. Employee 18 से 42 वर्ष.
केवल बिहार के निवासी को उम्र में छुट दिया जायेगा :
Selection Process For Assistant
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो Selection Process के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है. Assistant पद का चुनाव Preliminary Test (प्रारंभिक परीक्षा), Written Test (Descriptive), Computer Proficiency Test तथा Interview आयोजित कर किया जायेगा.
- Preliminary Test एक Objective Type टेस्ट होगा जो कुल 100 अंको का होगा.
- Preliminary Test देने के बाद Written Test देना होगा, यह प्रश्न एक Descriptive Type टेस्ट होगा जो कुल 100 अंको का होगा.
- Written Test देने के बाद Computer Proficiency Test के लिए बुलाया जायेगा.
- ये सभी टेस्ट पास होने पर आपका Interview लिया जायेगा जो कुल 10 अंको का होगा.
Documents Required for Online Application
यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. ऑनलाइन करने के लिए आपको Email ID & Mobile Number कि आवश्यकता होगी, इसके आलावे और भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ कि जरूरत पड़ेगी जो निचे बताया गया है.
फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Signature
- Colour Photograph
- 10th Mark Sheet
- 10th Certificate
- Graduation Certificate
- Graduation Mark Sheet
- Computer Diploma Certificate (6 Months)
- Identity Proof (DL / Voter / Aadhar / PAN)
- Caste Certificate / NCL / EWS
- Nibas Certificate
- Any Other Documents
Important Links for Patna High Court Assistant Vacancy 2023 | |
Registration | Click Here |
Candidates’ Login | Click Here |
Official Notification | Dwnload Notification Pdf |
Official Website | Click Here |