POCO C40 (6000mAh बैटरी, MIUI 13) फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर, प्राइस इन इंडिया

यह है Xiaomi का POCO C40 4G मोबाइल जो बहुत ही सस्ते प्राइस लगभग 13000 रूपए के अन्दर इंडिया में कुछ ही दिनों में हो उपलब्ध होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको एक जबरदस्त एवं पावरफुल 6000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जिसके साथ 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी उपलब्ध है. इस फोन में लेटेस्ट UI MIUI 13 for POCO का इस्तेमाल किया गया है. पोको सी 40 मोबाइल से सम्बंधित और भी जानकारी जैसे Antutu Score, Full Specs, Display साइज़, Camera Quality, Processor एवं Amazon तथा Flipkart पर इंडिया में इसकी प्राइस आदि निचे विस्तार से हिंदी में दिया गया है.

पोको सी 40 फुल स्पेसिफिकेशन इन हिंदी

ब्रांड POCO
मॉडल POCO C40
रिलीज तिथि 17 जून 2022
नेटवर्क सपोर्ट 4G,3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.71 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD
स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1650 पिक्सेल
रिफ्रेश रेट 60Hz
स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass
ब्राइटनेस 400 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.0%
चिपसेट
प्रोसेसर JLQ JR510 (11 nm)
कोर की संख्या Octa-Core ( 8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 4×2.0 GHz Cortex-A55 & 4×1.5 GHz Cortex-A55
जी.पी.यु. Mali-G57 MC1
अन्तुतु स्कोर 1लाख 29 हजार
रैम एवं स्टोरेज
रैम 3GB/4GB
स्टोरेज 32GB/64GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी  1TB
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 13MP(f/2.2 wide)+2MP(f/2.4 depth)
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 5MP (F/2.2)
विडियो रिकॉर्डिंग 1080@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 6000mAh Li-Po
चार्जर टाइप Type-C, 18W फ़ास्ट चार्जर
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM + Dedicated Slot
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
यु.एस.बी. USB Type-C
जी.पी.एस  With A-GPS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर Yes
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.68  इंच
चौड़ाई 3.02 इंच
मोटाई 0.36 इंच
वजन 204 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 11
कस्टम यू.आई  MIUI 13 for POCO
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5mm

 

पोको सी40 डिस्प्ले

POCO C40 में 6.71 इंच का IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसमे डिस्प्ले Density 268 ppi का है एवं Maximum Resolution 720 x 1650 दिया गया है. इसमें आपको Waterdrop Notch के साथ Bezel-Less Display देखने को मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस निट्स 400 बताया गया है. Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलता है एवं 16 मिलियन का Colour Reproduction देखनो को मिलता है. कंपनी के अनुसार इसकी Screen to Body Ratio 82.58% बताया गया है. मिला-जुला के इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इस रेंज में एक ठीक-ठाक डिस्प्ले देखने को मिलता है.

पोको सी40 कैमरा क्वालिटी

इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटउप दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) एवं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) का इस्तेमाल किया गया है. इसके 2PM वाला सेकेंडरी कैमरा Depth सेंसर के रूप में काम करता है. इसके Camera Quality की बात करें तो इस प्राइस रेंज के मोबाइल वाले कैमरे से एक डिसेंट क्वालिटी का पिक्चर निकाला जा सकता है. रियर कैमरा के साथ Rear LED Flash भी देखने को मिलता है. इसमें सेल्फी कैमरा के रूप में 5MP (f/2.2 Aperture) का इस्तेमाल किया गया है.

>विडियो रिकॉर्डिंग (Rear कैमरा) :

रियर कैमरा से 1920 X 1080p का विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर एवं 12080 x 720p की विडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.

>विडियो रिकॉर्डिंग (Front कैमरा) :

इसके सेल्फी कैमरा से भी 1920×1080 पिक्स़ल एवं 1280×720 पिक्स़ल की विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर किया जा सकता है.

> कैमरा फीचर:

कैमरा फीचर के रूप में आप यहाँ ऑटो फ़्लैश, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस, Continuous शूटिंग, High Dynamic Range (HDR) आदि का देखने को मिलता है.

पोको सी40 प्रोसेसर

इस फोन में JLQ Technology द्वारा बनाया गया JLQ JR510 Chipset का इतेमाल किया गया है. यह एक Octa-Core प्रोसेसर है जो 11 nm के Fabrication पर बना हुआ है. यह प्रोसेसर का परफॉरमेंस लगभग Mediatek Helio G35 एवं Qualcomm Snapdragon 450 के जैसा देखने को मिलेगा. इसके आर्किटेक्चर के रूप में Cortex-A55 का इस्तेमाल किया गया है जिसमे इसके परफॉरमेंस वाला 4 कोर 2GHz स्पीड पर एवं 4 कोर 1.5GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है. इस प्रोसेसर के साथ GPU के रूप में Mali-G57 देखने को मिलता है. इसके antutu score की बात करें तो लगभग 1 लाख 29 हजार के करीब देखने को मिलता है.

पोको सी40 अन्य फीचर एंड Specs

  • 6000mAh की बैटरी के साथ 18 वाट के फ़ास्ट चार्जर मिलता है.
  • कनेक्टिविटी में IR Blaster, ब्लूटूथ 5.0 एवं USB Type-C देखने को मिलता है.
  • Dual 4g सिम के साथ Dedicated Memory Slot उपलब्ध है जिसमे 1TB तक के मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.
  • रियर फिंगर प्रिंट सेंसर एवं डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोर्रिला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.

पोको सी40 प्राइस इन इंडिया

POCO C40 4gb/64gb का इंडिया में Expected Price लगभग 13,990 के करीब हो सकता है. वहीँ अगर Amazon.Com पर इसकी प्राइस देखें तो $179 के करीब देखा जा रहा है. इसका Exact प्राइस इस फोन के इंडिया में आने के बाद ही बताया जा सकता है.

Leave a comment