POCO M4 5G | प्रीमियम लुक वाला सस्ता फोन | Under 12000

सस्ते में प्रीमियम लुक वाला फोन चाहिए तो आप के लिए है xiaomi का POCO M4 5G. यह है 12000 रुपये के भीतर एक Best Budget 5G Smartphone जो आपको बहुत सारे फीचर के साथ मिल जाता है. Poco m4 5g 6gb 128gb वाला Variant एवं 4/64 वाला Variant दोनों Cool Blue, Yellow एवं Power Black के साथ ऑनलाइन उपलब्ध है. यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 12 पर काम करता है एवं इसमें MIUI 13 का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन के Camera Sensor, Camera Features, Display Size, Screen Protector आदि की जानकारी निचे दिया जा रहा है.

POCO M4 5G Full Specification in Hindi

ब्रांड Xiaomi POCO
मॉडल POCO M4 5G
रिलीज तिथि 20 अक्टूबर
नेटवर्क सपोर्ट 5G,4G,3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.58
डिस्प्ले टाइप IPS LCD डिस्प्ले
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2408 pixels
रिफ्रेश रेट 90 Hz
टच सम्प्लिंग रेट 240 Hz
स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glas
ब्राइटनेस 500 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.6%
चिपसेट
प्रोसेसर Dimensity 700 (7 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर (2xCortex-A76 & 6xCortex-A55)
जी.पी.यु. Mali-G57 MC2
रैम एवं स्टोरेज
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 1 TB
रैम टाइप LPDDR4X
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 8MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh Li-Po
चार्जर ट 18 w फ़ास्ट चार्जर
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (Nano SIM)
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.1,A2DP, LE
यु.एस.बी. USB Type-C 2.0
जी.पी.एस  with A-GPS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर Side-mounted
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.46 इंच
चौड़ाई 3.00 इंच
मोटाई 0.35 इंच
वजन 200 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई MIUI 13
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5 mm

 

POCO M4 5G Display

Poco द्वारा इस फोन में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2408 pixels (20:9 ratio एवं ~401 ppi density) है. इसमें Amoled Display का इस्तेमाल नहीं किया गया है. कंपनी के मुताबिक स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.6% है. यह डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट एवं 240Hz का टच सम्प्लिंग रेट एवं 500 की Brightness Nits के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्टर के रूप में  Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है.

POCO M4 5G Camera

इसके Camera Sensor की बात करें तो इसमें Dual Camera Setup देखने को मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसकी Aperture f/1.8 है एवं 2 मेगापिक्सल का Depth Sensor. कैमरा फीचर में पोर्ट्रेट, पनोरमा, नाईट मूड, HDR, AI Scene डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट आदि फीचर दिए गए हैं.

सेल्फी कैमरा 8MP (f/2.45 Aperture) का इस्तेमाल किया गया है जिसमे AI Beauty Mode, Palm Shutter, AI filter फीचर के अलावा ऊपर बताए गए सारे कैमरा फीचर उपलब्ध हैं.

विडियो रिकॉर्डिंग रेजोल्यूशन : Rear फ्रंट दोनों कैमरों से 1080p का विडियो रिकॉर्डिंग 30fps के Frame Rate पर रिकॉर्ड किया जा सकता है.

POCO M4 5G Processor Name

पोको एम4 5जी में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 7 nm पर बना हुआ है. यह प्रोसेसर UFS 2.2 WriteBooster एवं 2GB का Turbo RAM सपोर्ट करता है, जो Daily के Normal Task आसानी से कर लेता है. इसमें सात (7) 5जी बैंड का सपोर्ट मिलता है जो काफी अच्छा है.

Dimensity 700 एक Octa-Core (8 कोर बाला) प्रोसेसर है एवं इसके CPU Architecture की बात करें तो इसके 2 परफॉरमेंस कोर Cortex-A76 पर बेस्ड है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है एवं 6 सिंपल टास्क वाला कोर Cortex-A55 पर 2.0GHz की स्पीड पर वर्क करता है. इस प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 का GPU इस्तेमाल किया जाता है जो नार्मल ग्राफिकल टास्क को आसानी से कर लेता है.

POCO M4 5G Hidden Feature

  • 12000 रूपए के रेंज वाले स्मार्टफोन में अगर कुछ hidden features की बात करें तो इसमें  VoWiFi का supports एवं WiFi Calling feature है.
  • यह IR blaster के साथ आता है जिसके द्वारा आप अपने TV, AC एवं अन्य Home Appliances को कंट्रोल कर सकते हैं.
  • इसके फ्रंट में AI Selfie Camera का इस्तेमाल किया गया है.
  • यह Android 12 based है एवं MIUI 13 चलता है.
  • Poco m4 5g में दो 5g सिम कार्ड एक ही समय में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसमें 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट है एवं 18w तथा 22.5W फास्ट चार्जर बॉक्स में दिया जाता है.

Leave a comment