POCO X4 Pro 5G फीचर, प्राइस एवं फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

यदि आप 5G फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो POCO X4 Pro 5G के तरफ जा सकते हैं, जो आपको देता है एक बेहतर फीचर एवं परफॉरमेंस जिससे आपको गेमिंग, विडियो, नेट सर्फिंग से सम्बंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा. यह फोन 6.67 इंच की FHD+  सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. जिसमे आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट एवं 360 Hz का टच सम्प्लिंग रेट देखने को मिलता है. इसका बैट्री की बात करे तो 5000 mAh की  लिथियम पोलिमर (Li-Po) बैट्री लगी हुई है. इसमें 64 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है एवं सेल्फी के लिए 16MP का का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया गया है. इस फ़ोन से रिलेटेड पूरी जानकारी निचे देख सकते है.

POCO X4 Pro 5G full Specifications in Hindi

स्पेसिफिकेशन
ब्रांड POCO
मॉडल POCO  X4 pro 5g
नेटवर्क 5G, 4G, 3G, 2G
रिलीज तिथि 23 मार्च 2022
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच FHD+
डिस्प्ले टाइप सुपर अमोलेद डिस्प्ले
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080px2400p
रिफ्रेश रेट 120 Hz
टच सम्प्लिंग रेट 360 Hz
ब्राइटनेस 1200 nits
स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.0%
चिपसेट
प्रोसेसर Snapdragon 695 5G (6 nm)
कोर की संख्या Octa-Core( 8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 2xKryo 660 Gold & 6xKryo 660 Silver)
जी.पी.यु Adreno 619
                          रैम एवं स्टोरेज   
फिजिकल रैम 6GB/8GB
रैम टाइप LPDDR4x
भर्चुअल रैम 3GB
स्टोरेज 64GB/128GB/256GB
एक्सपेंडेबल 1TB
कैमरा फीचर
रियर कैमरा (बैक) 64MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000mAh Li-Po
चार्जर 67 W फास्ट चार्जर
केबल Type-C
कनेक्टिविटी
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
वाईफाई फीचर Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE
यू.एस.बी USB Type-C 2.0
जी.पी.एस with A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO
सिम स्लॉट
सिम साइज़  Hybrid Dual SIM
सिम-1 5G.4G,3G,2G
सिम-2 5G,4G,3G,2G
स्क्रीन लॉक/ अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर साइड फिंगर सेंसर
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाइन
लंबाई 6.46 inch
चौड़ाई 3.0 inch
मोटाई 0.32 inch
वजन 205 grams
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android v 11
कस्टम यू.आई  MIUI 13 for POCO
अन्य जानकारी
स्पीकर Dual speaker
ऑडियो जैक 3.5 mm
कीमत
6/128 निचे दिए गए लिंक से प्राइस चेक करें

POCO X4 Pro 5G Display

इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है जो 1080X2400p का स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है. 120 Hz का रिफ्रेश रेट एवं 360 Hz का टच सम्प्लिंग रेट एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसी के साथ आपको मिलता है 1200 nits का ब्राइटनेस मिलता है जो डे-लाइट में भी स्क्रीन अच्छी तरह दीखता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है एवं इस फोन स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.0% है.

POCO X4 Pro 5G Processor

इस फ़ोन के प्रोसेसर को देखा जाये तो यह एक बेहतरीन गेमिंग प्रोसेसर है जो एक अच्छा परफॉरमेंस देता है, साथ ही साथ यह Battery Efficient भी है. यह Qualcomm का Snapdragon 695 5G प्रोसेसर है जो 6 nm के ऊपर बना हुआ है. यह एक 64 बिट का Octa-Core Processor है जो Karyo 660 Gold आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसकी Frequency की बात करें तो इसके 2 Core 2.2GHz Clock Speed पर काम करता है एवं 6 Core 1.7GHz के क्लॉक स्पीड पर. GPU के लिए Adreno 619 का इतेमाल किया गया है जो गेमिंग में एवं ग्राफिकल इस्तेमाल में बहुत ही बढ़िया परफॉर्म करता है.

POCO X4 Pro 5G Camera

एक अच्छी इमेज क्लिक करने के लिए इस फ़ोन में 64MP (f/1.8 Aperture) का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसके 64 मेगापिक्सेल का Main Camera सैमसंग का लगा हुआ है. इसके अलावा 8MP (f/2.2 Aperture) का अल्ट्रा वाइड एवं 2MP का मैक्रो सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल (f/2.45 Aperture) का इस्तेमाल किया गया है. कैमरा फीचर की बात करें तो HDR, Macro Camera, Night Mode, Ultra Wide, Dual Video आदि का फीचर मिलता है.

POCO X4 Pro 5G Price in India

Amazon पर इस फोन की प्राइस Around 20000 के आस पास है. यह स्मार्टफोन दो Colour, Laser Blue एवं Laser Black में उपलब्ध है. इस फोन का Current Price जानने के लिए एवं इसे Buy करने के लिए निचे लिंक दिया गया है.

Leave a comment