Punjab Police Constable Bharti 2023: पंजाब पुलिस द्वारा इसके District Police Cadre में 1746 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। कॉन्स्टेबल पद के लिए Monthly Salary Rs.19,900 दी जाएगी। 12th पास अभ्यर्थी जो पंजाब पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, जल्द अपना आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15th February 2023 से शुरू होगी।
Punjab Police Constable Recruitment 2023 से संबंधित अन्य जानकारियां जैसे Eligibility Criteria, Age Limit, Selection Process, Exam Pattern, Exam Syllabus, Apply Online Link, कॉन्स्टेबल Full Notification Pdf Download Link आदि नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।
Punjab Police Constable Bharti 2023 Overview
Organization | Punjab Police |
Post Name | Constable (District Police Cadre) |
No. of Vacancies | 1746 Post |
Monthly Salary | Rs.19,900 Per Month |
Age Limit | 18-28 Years |
Qualification | 12th Pass |
Apply Online Date | 15th Feb, 2023 |
Last Date | 8th March, 2023 |
Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू : 15/02/2023 (7 PM तक)
- ऑनलाइन फॉर्म की अतिम तिथि: 08/03/2023 (11.59 PM तक)
Application Fee
- General कैंडिडेट्स के लिए : Rs.1100
- SC / ST / BC / EWS अभ्यर्थी के लिए: Rs.600
- पंजाब के Ex-Serviceman अभ्यर्थी के लिए: Rs.500
Application Fee का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा. ऑनलाइन के अलावा और कोई Mode of Payment नहीं है. Fee का भुगतान Non-Refundable है.
Constable Vacancy Details
- पद का नाम: Constable (District Police Cadre)
- कुल रिक्ति: 1746 Posts
Category Wise Vacancy Details
Category | No. of Vacancies | Reserved for Women |
General / Open | 738 | 210 |
SC Balmiki / Mazhbi Sikhs, Punjab | 180 | 72 |
SC Ramdasia एवं अन्य | 180 | 72 |
Backward Class, पंजाब | 180 | 72 |
Ex-Serviceman (General) पंजाब | 126 | 72 |
Ex-Serviceman SC Balmiki / Mazhbi Sikh, पंजाब | 36 | 0 |
Ex-Serviceman SC Ramdasia एवं अन्य, पंजाब | 36 | 0 |
Ex-Serviceman BC, पंजाब | 36 | 0 |
Words of Police Personnel | 36 | 12 |
EWS, पंजाब | 180 | 54 |
Wards of Freedom Fighters, पंजाब | 18 | 6 |
Total | 1746 | 570 |
Constable Salary in Punjab Police
29th December 2020 में जारी किये गए Punjab Govt. Notification (No.FD-FP-10MISC/87/2020-2FP1) के अनुसार Constable Post के लिए Minimum Pay Scale 19,900 रूपया महीना होगा. यह Service Joining से अगले 3 वर्षों तक के लिए होगा.
Eligibility for Punjab Police Constable
कोई भी भारतीय नागरिक कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते है, वशर्ते वो निम्नलिखित Eligibility Criteria पूरा करता हो.
Age Limit (उम्र सीमा):-
01/01/2023 को अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष की होनी चाहिए. Reserved Category से सम्बन्ध रखने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
Reserved Category के लिए Age Relaxation
- SC / BC Candidates (केवल पंजाब के): 5 वर्ष
- Ex-Serviceman (केवल पंजाब के): नियम के अनुसार
- Regular Employee (पंजाब सरकार, केंद्र सरकार, अन्य राज्य सरकार) : 5 वर्ष
Educational Qualifications:-
- 01/01/2023 तक किसी भी Recongized Education Board से 10+2 Pass अथवा समक्ष योग्यता होना चाहिए. Ex-Serviceman के लिए Minimum Qualification 10th Pass होना चाहिए.
- इसके अलावा अभ्यर्थी के मैट्रिक के विषयों में एक विषय पंजाबी भाषा का विषय होना चाहिए एवं इसमें पास होना चाहिए.
Physical Standards:
पंजाब में डिस्ट्रिक्ट पुलिस की नौकरी करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित Physical Standards होना चाहिए.
- पुरुषों की लम्बाई: 5 फिट एवं 7 इंच
- महिलायों की लम्बाई: 5 फिट एवं 2 इंच
Punjab Police Constable Selection Process
डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर में पुलिस कांस्टेबल का चुनाव 3 चरणों में किया जायेगा. जिसमे Computer Based Examination, Physical Test एवं Documents Verification शामिल है.
Stage-I: Computer Based Examination
यह एक Objective Type परीक्षा होगी जो ऑनलाइन लिया जायेगा. इस चरण में दो Computer Based परीक्षा होगी, Paper-I एवं Paper-II. इन दोनों Papers में से Paper-II एक Qualifying Nature की परीक्षा होगी.
- Paper-I: यह पेपर 100 प्रश्नों की होगी, जिसमे प्रत्येक प्रशन के लिए 1 अंक दिया जायेगा.
- Paper-II: यह एक Qualifying Test है जिसमे Matric Standard के Punjabi Language पास करना जरुरी है. यह टेस्ट 50 प्रश्नों का होगा एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा. इस टेस्ट में प्राप्त किये गए अंको को मेरिट बनाने में शामिल नहीं किया जायेगा.
Paper-I Exam Pattern
- Full Marks: 100
- Duration: 2 Hours
- General Awareness – 35 Marks
- Quantitative Aptitude and Numerical Skills – 20 Marks
- Mental Ability & Logical Reasoning – 20 Marks
- English Language Skills – 10 Marks & Punjabi Language Skills – 10 Marks
- Digital Literacy & Awareness – 05 Marks
Paper-II Exam Pattern
- Full Marks: 50
- Duration: 1 Hour
- Qualifying Pujabi Language Equivalent to Matriculation.
Note: दोनों हीं पेपर Negative Marking नहीं है.
Stage-II: PMT एवं PST
जो कैंडिडेट Stage-I के Paper-I तथा Paper-II में पास होते हैं, केवल उन्हें हीं State-II के लिए बुलाया जायेगा. Physical Measurment Test (PMT) तथा Physical Screening Test (PST), दोनों हीं Qualifying Nature का टेस्ट होगा.
इस टेस्ट में पुरुष (Male) कैंडिडेट के लिए 1600 मीटर की दौड़ होगी एवं महिला (Female) कैंडिडेट्स के लिए 800 मीटर की. Ex-Serviceman Male अभ्यर्थी को 1600 मीटर की जगह 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. महिलायों के कोई छुट नहीं है.
Stage-III: Document Scrutiny
Documents Scrutiny के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. Stage-III के लिए योग्य अभ्यर्थी को Original Documents के साथ-साथ Documents का Selft Attested कॉपी के साथ बुलाया जायेगा. जगह एवं Documents Verification की तिथि Admit Card में बताया किया जायगा.
Scrutiny के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- Matric का सर्टिफिकेट
- 10+2 अथवा इसके समकक्ष सर्टिफिकेट
- पंजाबी भाषा पास करने का सर्टिफिकेट (Matric Level)
- Reservation के लिए सर्टिफिकेट
- No Objection Certificate (यदि है)
- Ex-Serviceman के लिए Supporting Documents.
Important Links for Online Form & Notification (PDF) Download
Apply Online | Registration |
Applicant Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |