Realme 9 Pro 5G | 64MP कैमरा | 5000mAh बैटरी | Snapdragon 695 प्रोसेसर | फुल स्पेसिफिकेशन

अगर आप RealMe के 5G मोबाइल की तरफ जाना चाहते हैं तो Realme 9 Pro 5G एक बढ़िया आप्शन हो सकता है. जी, हाँ RealMe के तरफ से Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ एक नया मोबाइल फोन लांच कर दिया गया है. यह फ़ोन 64MP कैमरा, 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है. यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Android 12 पर बेस्ड है. इस फ़ोन से सम्बंधित और भी जानकारी पाने के लिए निचे पढ़े.

Realme 9 Pro 5G Full Specifications in Hindi

स्पेसिफिकेशन

ब्रांड Realme
मॉडल Realme 9 Pro
नेटवर्क टाइप 5G,4G,3G,2G
रिलीज तिथि 16 फ़रवरी 2022

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ 6.6 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD  FHD+
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080px2412p
रिफ्रेश रेट 120 Hz
टच सम्प्लिंग रेट 240 Hz
ब्राइटनेस 400 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.4%

चिपसेट

प्रोसेसर Snapdragon 695 5G (6 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver)
जी.पी.यु Adreno 619
अंतुतु स्कोर 4 लाख से करीब

रैम एवं स्टोरेज   

फिजिकल रैम 6GB/8GB
रैम टाइप LPDDR4X
स्टोरेज 128GB /128GB (UFS2.2)
एक्सपेंडेबल 256 GB

कैमरा फीचर

रियर कैमरा (बैक) 64 MP(f/1.79)+8MP(f/2.2)+2MP(F/2.4)
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16 MP(f/2.05)
विडियो रिकॉर्डिंग 1080@30fps

बैटरी एवं चार्जर

बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh Li-Po
चार्जर 33W फास्ट चार्जर
केबल USB Type- C

कनेक्टिविटी

नेटवर्क 5G,4G,3G,2G
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
वाईफाई फीचर  dual-band, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE, aptX HD (V5.10)
यू.एस.बी  Type-C 2.0
जी.पी.एस  with A-GPS, GLONASS, BDS

सिम स्लॉट

सिम साइज़ Hybrid Dual SIM
सिम-1 5G
सिम-2 4G

स्क्रीन लॉक/ अनलॉक फ़ीचर

फिंगर प्रिंट सेंसर साइड सेंसर
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes

फोन डिजाइन

लंबाई 6.47 ग्राम
चौड़ाई 2.98 ग्राम
मोटाई 0.33 ग्राम
वजन 195 ग्राम

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई  UI  3.0

अन्य जानकारी

स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5 mm

कीमत

6GB/128GB (कीमत देखें)

 

Realme 9 Pro 5G Display

Realme 9 Pro में एक 6.6 इंच की फुल एच.डी+ IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसका Refresh Rate 120Hz एवं Touch Sampling Rate 240Hz है. 400 nits की ब्राइटनेस है, 1080x2412p का स्क्रीन रेजोल्यूशन है तथा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.4% बताया गया है. कुल मिलाकर बात करें तो इसका डिस्प्ले ठीक-ठाक है.

Realme 9 Pro 5G Processor

Qualcomm Snapdragon 695 5G पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर में से एक है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Realme 9 Pro में किया गया है. यह एक 64bit Octa-Core प्रोसेसर है जो 6 नैनो-मीटर की Technology पर बना हुआ है. इसके CPU Architecture की बात करूँ तो, इसके CPU को 2 Clusters में डिवाइड किया गया है. High Performance वाले 2 core 2.2GHz पर वर्क करते हैं एवं Low Performance वाले 6 core 1.7 GHz पर वर्क करते हैं. यह Architecture Karyo 660 गोल्ड एवं सिल्वर पर बेस्ड है. इसमें Adreno 619 GPU के रूप में इस्तेमाल किया गया है.

Realme 9 Pro 5G Camera

इस फ़ोन में Triple Camera सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 64 मेगापिक्सेल (f/1.79 Aperture) का नाईट स्केप प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल (f/2.2 Aperture) का Ultra Wide-Angle Lens एवं 2MP का Macro Lens इस्तेमाल किया गया है. 16 मेगापिक्सेल (f/2.05) का In-Display Selfie camera देखने को मिलता है. Video Recording के लिए बैक एवं फ्रंट कैमरा से 720p/1080p का विडियो @30/60fps पर किया जा सकता है.

Leave a comment