Realme C30 प्राइस, भारत में लांच Date, फीचर एवं फुल स्पेसिफिकेशन

6000 की रेंज में कौन सा मोबाइल है? अगर आपका सवाल यह है तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक बेस्ट Budget फोन के बारें में. जी हाँ, ये है Realme का सबसे सस्ता एवं अच्छा 4G Android फोन Realme C30. इस फोन को आप बहुत ही कम प्राइस लगभग 6000 रुपए के अंदर में खरीद सकते हैं. कम बजट वाले कस्टमर के लिए Realme ने 22 जून 2022 को मार्केट में एक बेहतर 4G फोन लॉन्च किया जिसका मॉडल नंबर Realme C30 है. इस फोन में 5000mAh की बैट्री दिया गया है एवं IPS LCD डिस्प्ले भी देखने को मिलता है जिसका स्क्रीन साइज 6.5 इंच है. इसमें Unisoc Tiger T612 (12nm) का प्रोसेसर भी देखने को मिलता है. ये फोन 2 वैरिएंट 2GB / 32GB एवं 4GB/64GB में आता है. इसके साथ आपको मिलता है 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जिसकी मदद से आप एक बेहतर फोटो खींच सकते हैं. इस फोन की पूरी जानकारी एवं फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में दिया गया है.

Realme C30 Full Specifiction in Hindi

ब्रांड Realme
मॉडल Realme C30
रिलीज तिथि 22 जून 2022
नेटवर्क सपोर्ट 4G,4G,3G,2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.5
डिस्प्ले टाइप IPS LCD
स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1600
रिफ्रेश रेट 60 Hz
ब्राइटनेस  400 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82%
चिपसेट
प्रोसेसर Unisoc Tiger T612 (12 nm)
कोर की संख्या Octa-core
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर (2×1.8 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
जी.पी.यु. Mali-G57
रैम एवं स्टोरेज
रैम 2GB/4GB
स्टोरेज 32GB/64GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 1TB
रैम टाइप
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 8MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 5MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps/(720p@30fps)
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000mAh Li-Po
चार्जर टाइप microUSB 2.0
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual SIM (Nano-SIM)
वाईफाई 802.11 b/g/n
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जी.पी.एस with A-GPS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर side-mounted
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.46 इंच
चौड़ाई 2.98 इंच
मोटाई 0.33 इंच
वजन 164.1 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 11
कस्टम यू.आई Realme UI Go
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक 3.5mm

 

Realme C30 Display

इस फ़ोन का स्क्रीन साइज 6.5 इंच दिया गया है इसमें IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो की इस रेंज में एक ठीक-ठाक डिस्प्ले है. आपको इस फोन में वीडियो या कोई भी फोटो की Viewing Experience बहुत ही अच्छा अच्छा मिलता है. आपको एक बेहतरीन विजुअल अनुभव होता है, जो 720 x 1600 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन आसानी से पूरा कर देता है. इसका डिस्प्ले 60 Hz रिफ्रेश रेट का दिया गया है जो बिलकुल स्मूथ चलता है. इसकी ब्राइटनेस 400 nits है जिसके आप Day Light में में भी इस फोन का इस्तेमाल बिना कोई परेशानी के कर सकते हैं. लगभग 82% स्क्रीन टू रेश्यो बताया गया है.

Realme C30 Processor

इसके प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में प्रोसेसर के रूप में Unisoc T612 का इस्तेमाल किया गया है. Unisos T612 एक Entry Level Octa-Core SoC है जिसका 2 Performance वाला कोर Cortex-A75 Architecture पर काम करता है एवं इसके 6 Power Efficient कोर Cortex-A55 Architecture पर बना है. इसके सभी 8 Core 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है. GPU के रूप में इसके प्रोसेसर के साथ MALI-G57 MP1 का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही LPDDR4X रैम का सपोर्ट देखने को मिलता है.

Realme C30 Camera

इस रेंज के फोन में दिए गए कैमरे को Compare करें तो Realme C30 का  कैमरा भी कुछ कम नही है. इसमें आपको 8 मेगापिक्सल (f/2.0 Aperture)  का कैमरा मिल जाता है जो एक अच्छी क्वॉलिटी वाली फोटो निकाल कर देता है. इस कैमरा से किया गया  विडियो रिकॉर्डिंग कि क्वालिटी ठीक ठाक आता है. जहां तक देखा जाय तो इसकी फ्रंट में सेल्फी के लिए दिया गया 5 mp (f/2.2 Aperture) का कैमरा भी कुछ कम नही है. फ्रंट कैमरा से भी एक स्मार्ट अच्छी सेल्फी खींच जा सकती है.

Realme CEP Other feature

  • इस फ़ोन की बैट्री छमता 5000mAh है एवं Micro USB 2.0 केवल दिया गया है.
  • फ़ोन को अनलॉक करने के लिए Side-Mounted फिंगर प्रिंट, फेस लॉक, पैटर्न लॉक एवं पासवर्ड का भी फीचर देखने को मिलता है.
  • इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के  फीचर के बारे में बात करे तो वर्जन Android 11 एवं कस्टम यू.आई Realme UI Go पर बेस्ड है.
  • Realme C30 में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है.
  • इसका  स्क्रीन साइज़ 6.5 इंच एवं फ़ोन का बजन  164.1 ग्राम है.
  • कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE एवं वाईफाई 802.11 b/g/n है.

Leave a comment