Realme Narzo 50 5G प्राइस, भारत में लांच DATE, फीचर एवं फुल स्पेसिफिकेशन

यह है Realme Narzo 50 5G जो IPS LCD Display, Dimensity 810 Processor एवं डबल कैमरा सेटअप के साथ आता है. अगर आपको 20 हजार की रेंज का स्मार्टफोन Realme narzo 50 Pro 5G के साथ नहीं जाना है तो यह आपके लिए एक बेहतर बिकल्प हो सकता है. अगर इन दोनों में अंतर देखना है तो ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. इस स्मार्टफोन का फुल स्पेसिफिकेशन, लांच डेट, फीचर आदि की जानकारी निचे दी जा रही है.

 Realme Narzo 50 5G Full Specification in Hindi

स्पेसिफिकेशन
ब्रांड Realme
मॉडल Realme narzo 50 5G
रिलीज़ तिथि 24 मई 2022
नेटवर्क टाइप {5G}, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.6 इंच
डिस्प्ले टाइप IPS LCD
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2408p
रिफ्रेश रेट 90Hz
टच सम्प्लिंग रेट 180Hz
ब्राइटनेस 600 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.3%
चिपसेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 810 (6nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 2xCortex-A76 @2.4GHz, 6xCortex-A55@2.0GHz
जी.पी.यु Mali-G57 MC2
  रैम एवं स्टोरेज   
रैम 4/6GB
डायनामिक रैम 5GB
रैम टाइप LPDDR4X
स्टोरेज 128GB
एक्सपेंडेबल 1TB
कैमरा फीचर
रियर कैमरा (बैक) 48MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 8MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh
चार्जर 33W Dart Charge
केबल C-Type USB Cable
कनेक्टिविटी
नेटवर्क 5G
वाईफाई Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.3, A2DP, LE
यू.एस.बी Type-C
जी.पी.एस with A-GPS,  GALILEO, GLONASS,  QZSS, BDS
सिम स्लॉट
सिम साइज़ Hybrid Dual Sim Nano
सिम-1 5G
सिम-2 5G
स्क्रीन लॉक/ अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर Side-mounted
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाइन
लंबाई 163.8mm
चौड़ाई 75.1mm
मोटाई 8.1mm
वजन 190g
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई Realme UI 3.0
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes, Stereo Speaker
ऑडियो जैक 3.5mm
कीमत
6/128 Rs.15,999

 

Display  Realme Narzo 50 5G

इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो 6.6  इंच का  फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगा हुआ है. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2408p है एवं 90 Hz रिफ्रेश रेट  तथा 180 Hz टच सम्प्लिंग रेट है, जिसके कारण फ़ोन बहुत ही स्मूथ चलता है. इस फ़ोन में आपको 600 nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है, जिससे आप दिन में भी अच्छी से  स्क्रीन को देख सकते है. स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो  85.3%  है.

Realme Narzo 50 5G Processor

इस फ़ोन में जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वह है MediaTek का Dimensity 810. यह 6 नैनो मीटर पर बना हुआ एक 64 bit का ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर की स्पीड की बात करें तो इसके 2 core 2.4 GHz की Frequency पर वर्क करता है एवं 6 core 2.0GHz की Frequency पर. इसमें 2 कोर के लिए Cortex-A76 एवं 6 कोर के लिए Cortex-A55 Architecture का इस्तेमाल किया गया है. इसका GPU के रूप में Mali-G57 MC2 का इस्तेमाल किया गया है जो की एक बढ़िया ग्राफिकल परफॉरमेंस देता है.

Realme Narzo 50 5G Camera

इसमें Dual Camera का Setup है जिसमे एक 48 मेगापिक्सेल (f/1.8 Aperture) का Nightscape Camera एवं 2MP (f/2.4 Aperture) का Depth Camera सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल (f/2.0 Aperture) का Wide कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. विडियो रिकॉर्डिंग Front एवं Back कैमरा से 1080p @30fps पर कर सकते हैं.

Realme Narzo 50 5G Other Features

  • इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33 वॉट का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है एवं इसमें C-type USB केवल दिया है
  • इसमें Hybrid Dual SIM स्लाट देखने को मिलता है एवं 5G स्पोर्ट दिया गया है
  • फोन को अनलॉक करने के लिए साइड में फिंगर प्रिंट है एवं फेस लॉक, पैटर्न लॉक और पासवर्ड बाली फीचर भी दिया है
  • ये फ़ोन version Android 12 एवं Realme UI 3.0 पर बेस्ड है
  • इसमें 3.5mm का strereo Speaker दिया गया है
  • इस फ़ोन का डिज़ाइन (163.8mm लंबाई,75.1mmचौड़ाई,8.1mm मोटाई) एवं 190 ग्राम है
  • इसका अन्तुतु स्कोर लगभग 34800 है

Leave a comment