Redmi Ka Sabse Mahanga Phone Kaun Sa Hai: अभी तक रेडमी का सबसे महंगा फोन Xiaomi 12 Pro है जिसका कीमत Amazon पर अभी ₹44,999 चल रहा है. इस फोन में चिपसेट के रूप में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का इस्तेमाल किया गया है, जिन लोगो के मन में यह सवाल रहता है की रेडमी का सबसे महंगा फोन कौन सा है, उनके लिए यह जानकारी बहुत ही खास होने वाला है. रेडमी के तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन 12GB रैम एवं 256GB स्टोरेज के साथ आता है. Xiaomi 12 Pro के पहले रेडमी का सबसे महंगा फोन के लिस्ट में Mi 10 को देखा गया था जिसका वर्तमान कीमत Amazon 34,999 रूपये चल रहा है, तो चलिए आगे और भी जानते हैं इस फोन के बारे में.
इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है: फोन का लाइफ, सबसे सस्ता 5G फोन एवं कम बजट में बेस्ट रेडमी का फोन

Xiaomi 12 Pro में डिस्प्ले फीचर क्या है
Xiaomi 12 Pro में LTPO AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, इस फोन का स्क्रीन साइज़ 6.73 इंच है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 1440 x 3200 pixels स्क्रीन रेसोल्यूशन फीचर देखने को मिलता है. इसके स्क्रीन प्रोटेक्शन के बारे में बात किया जाय तो Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बेस्ट प्रोटेक्शन ग्लास माना गया है. इस फोन में आपको 1000 nits (HBM)ब्राइटनेस से लेकर 1500 nits (peak) तक ब्राइटनेस फीचर दिया गया है. यह एक्सपेंसिव स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट पर फीचर्ड है, जो इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.6% है.
Xiaomi 12 Pro का कैमरा फीचर्स क्या है
इसके बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप फीचर दिया गया है, जिसमे 50 मेगापिक्सल वाइड है, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है तथा 50 मेगापिक्सल Telephoto कैमरा फीचर देखने को मिलता है. इस कैमरा से 8K@24fps (HDR) तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
इसके फ्रंट कैमरा में 32 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका पिक्सेल Size 0.7μm है. इस कैमरा से 1080p@30/60fps तक HD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Xiaomi 12 Pro में प्रोसेसर कौन सा लगा हुआ है
रेडमी के तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर जा इस्तेमाल किया गया है. जो Octa-core CPU पर फीचर्ड है, यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 पर बेस्ड है. एक बेहतर ढंग से ग्राफिक का कार्य करने के लिए GPU, Adreno 730 का इस्तेमाल किया गया है.
Xiaomi 12 Pro का कीमत कितना है
अभी चल रहें मार्केट के हिसाब से Xiaomi 12 Pro का हाईएस्ट कीमत Amazon पर 44,999 रूपये है. यह स्मार्टफोन तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, यह कीमत 12GB रैम एवं 256GB स्टोरेज फोन वाले है. आप अपने बजट एवं छुआइस के हिसाब से देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे सस्ता 5g फोन कौन सा है: फीचर, डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर एवं कीमत क्या है?
FAQs
Q. क्या रेडमी एक अच्छा कैमरा फ़ोन है?
हाँ, रेडमी का स्मार्टफोन एक अच्छा कैमरा फोन है, यह Xiaomi कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली बजट फ्रेडली फोन होता है. इस फोन को कैमरा के नजरिये से अच्छा फोन के लिस्ट में देखा जा सकता है.
Q. क्या Redmi फ़ोन एक अच्छा फ़ोन है?
हाँ, Redmi का फोन एक अच्छा फोन है, क्योंकि इस कंपनी के तरफ से कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए फोन को मार्केट में उतारा जाता है. यह कम रेंज में एक अच्छा परफॉर्मेंस देता है.
Q. Xiaomi 12 Pro 5G कितना अच्छा है?
यह फोन कितना अच्छा है यह इसमें लगा Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर ही यह दर्शाता है, की यह एक बहुत ही बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन है. इस फोन को एक बेस्ट फोन के लिस्ट में रखने में कोई संका नही है.