Redmi Note 10s Full Specifications And Price In India: दोस्तों, क्या आप भी रेडमी नोट 10s में क्या फीचर्स मिलेगा के बारे में जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहें हैं. इस पोस्ट के माध्यम से रेडमी नोट 10s में मिलने वाले महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बताया जायेगा. साथ ही इस फोन से संबधित और भी ऐसे पॉइंट्स के ऊपर बात किया जायेगा, जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है.
रेडमी नोट 10s फोन खरीदने से पहले उसके डिस्प्ले फीचर्स, प्रोसेसर कौन सा लगा है, कैमरा फीचर्स कैसा है, बैटरी एवं रैम & स्टोरेज कितना दिया गया है. इनके बारे में अवश्य जान लें, जिसके बारे में निचे विस्तार से बताई गई है.

रेडमी 10S का डिस्प्ले कौन सा है?
रेडमी नोट 10s के डिस्प्ले फीचर्स के बारे में बात किया जाय तो इसमें AMOLED टाइप का डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन साइज़ 6.43 इंच दिया गया है, जिसका ब्राइटनेस 1100 nits (peak) तक देखने को मिल जाता है. इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2400 pixels दिया गया है, जिसमे स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.5% दिया गया है. यह जानकारी रेडमी नोट 10s में क्या फीचर्स मिलेगा पोस्ट के माध्यम से जानने को मिल रहा है.
रेडमी नोट 10S में कौन सा प्रोसेसर होता है?
एक बेस्ट परफोर्मेस के लिए चिपसेट के रूप में Mediatek Helio G95 (12 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें CPU, ओक्टा – कोर एवं ग्राफिक का कार्य करने के लिए GPU, Mali-G76 MC4 का इस्तेमाल किया गया है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात किया जाय तो यह Android 11 पर बेस्ड है.
रेडमी नोट 10s में कैमरा फीचर्स क्या है
रेडमी नोट 10s फोन के बैक साइड में 4 कैमरा दिया गया है, जिसमे 64 मेगापिक्सल वाइड कैमरा + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा +2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. रियर कैमरा से 4K@30fps HD तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 13 मेगापिक्सल वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.5 है. इस कैमरा से 1080p@30fps HD तक विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
रेडमी नोट 10s में बैटरी फीचर्स क्या है
रेडमी नोट 10s में Lithium Polymer का 5000 mAh की बैटरी लगी होती है, जो एक Non-Removable बैटरी होता है. इस फोन को चार्ज करने के लिए 33 वाट का Wired चार्जर दिया जाता है.
रेडमी नोट 10s में रैम एवं स्टोरेज कितना होता है
यह फोन 5 वैरिएंट में आता है सभी वैरिएंट का रैम एवं स्टोरेज अलग अलग होता है, जिसमे 4GB रैम एवं 64GB स्टोरेज , 6GB रैम एवं 64GB स्टोरेज , 4GB रैम एवं 128GB स्टोरेज , 6GB रैम एवं 128GB स्टोरेज , 8GB रैम एवं 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है.
क्या रेडमी नोट 10 5g ESIM को सपोर्ट करता है?
नहीं, रेडमी नोट 10 5g ESIM सपोर्ट नहीं करता है. इस फोन में केवल फिजिकल सिम कार्ड का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. ESIM एक नई तकनीक है जो भौतिक सिम कार्ड के बिना ही सेलुलर प्लान इस्तेमाल करने का अनुमति देता है.
अभी तक Xiaomi कंपनी के तरफ से आने वाली फोन में कुछ ही ऐसे मॉडल है जिसमे ESIM समर्थन देखने को मिलता है, जो निम्नलिखित है.
- Xiaomi 12T Pro
- Xiaomi 13 Pro
- Xiaomi 13 Lite
- Xiaomi 13
इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है
रेडमी नोट 10s फास्ट चार्जिंग है?
हाँ, रेडमी नोट 10s फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस फोन में 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसके मदद से फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज किया जा सकता है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी होती है जो एक अच्छा बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है.
क्या रेडमी नोट 10s सुपर एमोलेड है?
हाँ, रेडमी नोट 10s में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड HD डिस्प्ले दिया गया है. इसका ब्राइटनेस 1100 निट्स (peak) तक देखने को मिल जाता है. इस सुपर एमोलेड डिस्प्ले का स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल्स दिया गया है.
क्या रेडमी नोट 10s को Android 13 मिलता है?
हाँ, रेडमी नोट 10s को भारत में MIUI अधिकारिक पेज के अनुसार Android 13 अपडेट मिलना शुरू हो चूका है. रेडमी नोट 10s के लिए ने Xiaomi ट्विटर का सहारा लिया था.
क्या रेडमी नोट 10s को Android 12 मिलेगा?
हाँ , बहुत ही जल्द रेडमी नोट 10 सीरिज के सभी फोन्स को Android 12 पर आधारित MIUI 13 का अपडेट मिलने वाला है. कुछ महीने पहले ही Xiaomi ने Xiaomi 12 सीरिज के यूजर एवं MIUI 13 के यूजर बाजार में लाया है.
रेडमी नोट 10s में किस ब्रांड का कैमरा इस्तेमाल किया जाता है?
रेडमी नोट 10s में Sony ब्रांड का कैमरा इस्तेमाल किया जाता है. जिसमे 64 मेगापिक्सल वाइड कैमरा देखने को मिलता है, जिसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है. इसके अलावे 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा एवं 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
रेडमी नोट 10s में कितने स्पीकर हैं?
रेडमी नोट 10s में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिया गया है जो हाई-रेजॉलूशन ऑडियो के साथ आता है.
रेडमी नोट 10s में कितने एमएएच की बैटरी है?
रेडमी नोट 10s में लिथियम पोलिमर का 5000 एमएएच की बैटरी लगी होती है, जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट वायर्ड चार्जर दिया जाता है.
रेडमी 10S का डिस्प्ले क्या है?
रेडमी 10s का सुपर एमोलेड HD डिस्प्ले है.
रेडमी नोट 10S में कौन सा एंड्राइड वर्जन है?
रेडमी नोट 10s में एंड्राइड 11 वर्जन है, जो MIUI 12.5 अपडेट वर्जन पर बेस्ड है.
रेडमी नोट 10s में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है?
रेडमी नोट 10s कम बजट में एक अच्छा 5G फोन है, जिसमे ना तो कोई खास खारबी और न ही कोई खास मजबूत बिंदु देखने को मिलता है. इसमें एक अच्छा डिस्प्ले, कैमरा एवं बेस्ट परफोर्मेस के साथ बेस्ट बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है.
क्या रेडमी नोट 10s एक स्टॉक एंड्रॉइड है?
रेडमी नोट 10s में एंड्राइड 11 वर्जन एवं MIUI 12.5 अपडेट वर्जन के साथ आता है, जो एक स्टॉक एंड्रॉइड नही हैं.
क्या Xiaomi Redmi Note 10s एक अच्छा फोन है?
हाँ, कम बजट में एक अच्छा परफोर्मेस एवं फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Xiaomi Redmi Note 10s एक अच्छा फोन है. इस फोन में फोटो एवं विडियो लेने के लिए अच्छा कैमरा फीचर्स भी दिया गया है.
क्या रेडमी नोट 10s 4k वीडियो को सपोर्ट करता है?
हाँ, रेडमी नोट 10s के रियर कैमरा से 4K तक HD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. बैक कैमरा से 4K@30fps तक विडियो रिकॉर्ड हो सकता है.
क्या नोट 10s में NFC होता है?
हाँ, रेडमी नोट 10s में NFC होता है. NFC के मदद से विभिन्न NFC टैग एवं उत्पादों को स्कैन किया जा सकता है.
रेडमी नोट 10s कब लॉन्च हुआ है?
रेडमी नोट 10s को 13 मई 2021 को लांच किया गया था, यह दिन के 12 बजें बाजार में पेश किया गया था. जिसे लोग लाइव भी देख सकते थे.
रेडमी नोट 10s के लिए लेटेस्ट एमआईयूआई वर्जन क्या है?
रेडमी नोट 10s के लिए लेटेस्ट एमआईयूआई फर्मवेयर वर्जन MIUI V14. 0.2.0. TKLMIXM है. इसके साथ फरवरी 2023 का सिक्योरिटी पैच भी है.
निष्कर्ष : दोस्तों, मैं आशा करता हूँ रेडमी नोट 10s में क्या फीचर्स मिलेगा के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो चूका होगा. यदि आपके मन में इस पोस्ट के संबधित कोई भी सवाल चल रहा है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.
FAQs
क्या रेडमी नोट 10s एक गेमिंग फोन है?
हाँ, रेडमी नोट 10s एक बेस्ट गेमिंग फोन है. क्योंकि इस फोन में एक बेस्ट परफोर्मेस के लिए Mediatek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जो एक बेहतर गेमिंग का अनुभव देता है.
क्या Xiaomi नोट 10S वाटरप्रूफ है?
हाँ, Xiaomi नोट 10s एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है. जो यह पानी से भी खराब नही होता है.
रेडमी नोट 10S की भारत में क्या कीमत है?
रेडमी नोट 10s की कीमत भारत में वैरिएंट के हिसाब से भिन्न – भिन्न है, 6 GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वाला फोन का कीमत 16,499 रुपया है. यह Amazon पर आसानी से मिल जायेगा.
रेडमी नोट 10 की मोटाई कितनी है?
रेडमी नोट 10 की मोटाई 6.32 x 2.93 x 0.33 इंच है.