Redmi Note 11 Pro+ 5G फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

यह है Xiaomi का Redmi Note 11 Pro+ 5G जो इंडिया में 20 हजार के प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन 120Hz की सुपर अमोलेद डिस्प्ले, 108MP रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी एवं 67w के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है. इससे सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे कैमरा स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर डिटेल्स, रैम एवं स्टोरेज, फिंगर प्रिंट सेंसर आदि की जानकारी निचे उपलब्ध है.

Redmi Note 11 Pro+ 5G फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

ब्रांड Redmi
मॉडल Redmi Note 11 Pro+ 5G
रिलीज तिथि 15 मार्च 2022
नेटवर्क सपोर्ट 5G ,4G, 3G, 2G
buy-now-button
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400  पिक्सेल्स
रिफ्रेश रेट 120Hz
टच सम्प्लिंग रेट 360Hz
ब्राइटनेस 1200 nits (peak)
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.0%
स्क्रीन प्रोटेक्शन कोर्निंग गोर्रिला ग्लास 5
चिपसेट
प्रोसेसर Snapdragon 695 5G (6 nm)
कोर की संख्या Octa-Core ( 8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 2×2.2 GHz Kryo 660 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver
जी.पी.यु. Adreno 619
रैम एवं स्टोरेज
रैम 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB (UFS 2.2)
रैम टाइप LPDDR4X
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) 108MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080@30fps
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000mAh
चार्जर टाइप 67W चार्जर, USB Tpye-C
चार्जिंग टाइम 100% 42 मिनट
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Hybrid Dual SIM
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE
यु.एस.बी. Yes
जी.पी.एस जीपीएस, बीडीएस, गैलिलियो, ग्लोनास
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.46  इंच
चौड़ाई 3.00 इंच
मोटाई 0.32 इंच
वजन 202 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन एंड्राइड 11
कस्टम यू.आई MIUI 13
अन्य जानकारी
स्पीकर स्टीरियो स्पीकर
ऑडियो जैक 3.5 MM

 

Redmi Note 11 Pro+ 5G Display

इस फोन में 120Hz का सुपर अमोलेद डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसका टच-सम्प्लिंग-रेट 360Hz बताया गया है. 1080 x 2400 रेजोलुशन मिलता है, 1200 nits की peak ब्राइटनेस मिलती है एवं कोर्निंग गोर्रिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है. 86% के आस-पास इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है.

Redmi Note 11 Pro+ 5G Camera

इस स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखनो को मिलता है जिसमे 108MP (f/1.9) का वाइड कैमरा, 8MP (f/2.2) का अल्ट्रा-वाइड एवं 2MP (f/2.4) का मैक्रो कैमरा सेंसर देखने को मिलता है. वहीँ फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP (f/2.5) वाइड कैमरा मिलता है. रियर कैमरा एवं फ्रंट कैमरा से विडियो रिकॉर्डिंग 1080p का 30fps पर किया जा सकता है.

Redmi Note 11 Pro+ 5G Processor

इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 695 5G चिपसेट इस्तेमाल किया है. यह एक 5जी प्रोसेसर है जो 6nm पर बना हुआ है. इसके 2 परफॉरमेंस कोर Karyo-660 Gold पर @2.2GHz एवं 6 Efficiency Core Karyo-660 Silver पर @1.7GHz पर क्लॉक किया गया है. GPU के रूप में Adreno 619 का यूज़ किया गया है.

Redmi Note 11 Pro+ 5G Feature

  • इस फोन में 108MP का रियर कैमरा एवं 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.
  • डिस्प्ले के रूप में 120Hz का सुपर अमोलेद डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका साइज़ 6.67 इंच है.
  • कोर्निंग गोर्रिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
  •  इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एक पावरफुल प्रोसेसर है.
  • 5000mAh की बैटरी है एवं 67w का चार्जर भी दिया गया है.
  • इसके अन्तुतु स्कोर 2 लाख 80 हजार बताया गया है.

Redmi Note 11 Pro+ 5G Price

Redmi Note 11 Pro+ 5G की इंडिया में प्राइस लगभग 20 हजार के आस-पास है इसका सही प्राइस जानने के लिए निचे देखे सकते है. इस फोन को खरीदने से पहले इसकी सभी प्राइस चेक कर लें.

Leave a comment