Redmi Note 11t 5G स्पेसिफिकेशन, प्राइस एवं फीचर इन हिंदी 2022

Redmi Note 11T 5G एक मध्यम रेंज का मोबाइल फ़ोन है जो लगभग 16 से 17 हजार के बिच में उपलब्ध है. यह MediaTek के Dimensity 810 के साथ आता है जो की एक Octa-Core 5G Processor है. इसमें 6.6 इंच की एक बड़ी सी फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है, जो 90Hz के High Refresh Rate पर कार्य करता है. यह 50MP+8MP के Dual Camera Setup एवं 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी के साथ आता है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा Front में दिया गया है. रेडमी नोट 11t 5g मोबाइल का रैम, स्टोरेज, Antutu Score एवं ओएस इत्यादि से सम्बंधित ज्यादा जानकारी निचे उपलब्ध है.

Redmi Note 11T 5G Specifications in Hindi

रेडमी नोट 11t 5G मोबाइल स्पेसिफिकेशन

ब्रांड Redmi
मॉडल Redmi Note 11T 5G
रिलीज़ तिथि 7 दिसंबर 2021

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ 6.6 inches(16.76 cm)
डिस्प्ले टाइप IPS LCD
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400
रिफ्रेश रेट 90Hz
टच सम्प्लिंग रेट 240Hz
स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass v3
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.8%

चिपसेट

प्रोसेसर MediaTek  Dimensity 810 (6 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 64-bit : 2x Cortex-A76 @2.4 GHz & 6x Cortex-A55@2.0 GHz
जी.पी.यु Mali-G57 MC2

 रैम एवं स्टोरेज   

रैम 4GB/6GB/8GB
वर्चुअल रैम 3GB
रैम टाइप LPDDR4X
स्टोरेज 64GB/128GB (UFS2.2)
एक्सपेंडेबल Micro SD upto 1BT

कैमरा फीचर

रियर कैमरा (बैक) 50MP+8MP Dual Camera Setup
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 16MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps

बैटरी एवं चार्जर

बैटरी कैपेसिटी Li-Po 5000 mAh
चार्जर 33W फास्ट चार्जर (

100 % in 60 minutes)

केबल Type-C

कनेक्टिविटी

नेटवर्क GSM / HSPA / LTE / 5G
वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac
वाईफाई फीचर Dual-band, Wi-Fi Direct
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE
यू.एस.बी USB Type-C 2.0
जी.पी.एस  A-GPS, GLONASS, BDS

सिम स्लॉट

सिम साइज़ Hybrid Slot
सिम-1 5G, 4G, 3G, 2G
सिम-2 4G, 3G, 2G

स्क्रीन लॉक/ अनलॉक फ़ीचर

फिंगर प्रिंट सेंसर Yes
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes

फोन डिजाइन

लंबाई 6.44 इंच
चौड़ाई 2.98 इंच
मोटाई 0.34 इंच
वजन 195 ग्राम

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड वर्जन Android 11
कस्टम यू.आई MIUI 12.5

अन्य जानकारी

स्पीकर Yes,stereo
ऑडियो जैक 3.5mm

कीमत

6GB/128 Rs.17,990

 

Redmi Note 11t 5g Display

इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का एक IPS LCD डिस्प्ले लगाया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सेल है. इसका डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट है एवं 240Hz का टच सम्प्लिंग रेट पर वर्क करता है जो गेम खेलते वक्त एक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करता है. स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 का प्रोटेक्शन है. स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो लगभग 84.8% है जो की ठीक-ठाक है.

Redmi Note 11t 5g Processor

Redmi Note 11t 5g के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Media Tek Dimensity 810 प्रोसेसर  लगा हुआ है जो एक 5G प्रोसेसर है. यह 8  कोर का बना हुआ एक Octa-Core  प्रोसेसर है जो 6 नैनो मीटर की ट्रांजिस्टर पर बना हुआ है. इसका 2 कोर Cortex-A76 Architecture पर बेस्ड है जिसकी frequency  2.4 GHz है एवं 6 कोर Cortex-A55 Architecture पर बेस्ड है. जिसकी frequency  2.0 GHz है.

ग्राफिक मैनेज करने के लिए इस फ़ोन में ARM का Mali-G57 MC2 GPU लगा हुआ है जिसके कारण गेम खेलते बक्त एवं विडियो देखते बक्त एक बेहतरीन एक्सपीरियंस अनुभव  होता है.

Redmi note 11t 5g Antutu Score की बात करें तो यह 3 लाख 50 हजार के आस पास बताया गया है. यह अपने प्राइस सेगमेंट में 80% मोबाइल फ़ोन से बेटर परफॉर्म करता है.

Redmi Note 11t 5g Camera

यदि आप पिक्चर क्लीक करने में सौकीन है तो यह फ़ोन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है. इस फ़ोन में रियर कैमरा की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल के दो कैमरे लगे हुए है जिससे आप एक बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का फोटो क्लीक कर सकते है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. जिससे एक ठीक–ठाक फोटो खीच सकते है.

यदि आप प्रसनल विडियो रिकॉर्ड करना चाहते है या रिल्स बनाना चाहते है तो आप इस फ़ोन से  1080p  का HD+ विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Redmi Note 11t 5g Battery & Charging Time

इसमें लगी है एक 5000 mAh की एक पावरफुल बैटरी जो आपको देता है दिन भर का बैकअप. चाहे आप गेम खेलें, मूवी देखें, नेट सर्फ या विडियो कालिंग करें लगभग एक दिन की बैटरी बैकअप आपको देखने को मिल जाता है. इसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का एक फास्ट चार्जर दिया गया है जो लगभग 1 घंटे के अन्दर 100% बैटरी चार्ज कर देता है. जैसे कि आप जानते हैं Data Cable हमेशा की तरह Type-C दिया गया है.

Leave a comment