सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सी कंपनी का है – ( अक्टूबर 2023)

सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सी कंपनी का है : आइटेल कंपनी के तरफ से आने वाली itel P55 5G सबसे सस्ता 5g मोबाइल है, इसका 4GB रैम एवं 64GB स्टोरेज वाले फोन का कीमत 9,699 रुपया है तथा 6GB रैम एवं 128GB स्टोरेज वाले फोन का कीमत 9,999 रुपया है. यह फोन Amazon पर से आसानी से प्राप्त हो जायेगा. इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही 5000 mAh की बैटरी लगी होती है. इसके अलावे 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा एवं 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

sabse-sasta-5g-mobile-kaun-si-company-ka-hai
sabse-sasta-5g-mobile-kaun-si-company-ka-hai


भारत का सबसे अच्छा 5G मोबाइल कौन सा है?

भारत का सबसे अच्छा 5 मोबाइल Vivo iQOO Z6 है, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें 50 मेगापिक्सल वाइड कैमरा + 2 मेगापिक्सल डेप्थ + 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा फीचर्स एवं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है, तथा इसमें Li-Po 5000 mAh की बैटरी लगी होती है. डिस्प्ले के रूप में IPS LCD टाइप का इस्तेमाल किया गया है जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सेल्स है.

5G के लिए कौन सी कंपनी का फोन बेस्ट है?

यह आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है, यदि आपका बजट 15000 रूपये तक है तो रेडमी के तरफ से आने वाला Redmi 12 5G एक बेस्ट फोन है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो GPU, Adreno 613 एवं OS, Android 13 पर बेस्ड है.

इसके बैक साइड (रियर कैमरा) में 50 मेगापिक्सल वाइड कैमरा एवं 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है. इसमें Li-Po 5000 mAh का बैटरी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे सस्ता 5g फोन कौन सा है

सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है 2023 5G?

2023 में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G एक अच्छा स्मार्टफोन है, यह एक बेस्ट बजट फोन है जिसे आप 20 हजार रूपये के अंडर खरीद सकते हैं. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm) प्रोसेसर लगा हुआ है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 एवं GPU, Adreno 619 पर बेस्ड है.

इसके बैक साइड में 108 मेगापिक्सल वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया तथा फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें Li-Po 5000 mAh का बैटरी लगा हुआ है. जो एक बेस्ट बैकअप देता है.

इसे भी पढ़ें : रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है

5G के लिए कौन सी कंपनी का फोन बेस्ट है?

5G के लिए सैमसंग के तरफ से आने वाली Samsung Galaxy M14 5G फोन एक बेस्ट ऑप्शन है, जिसे सैमसंग के द्वारा 17 अप्रैल 2023 को लांच किया गया था. इसमें एक अच्छा परफोर्मेस के लिए चिपसेट के रूप में Exynos 1330 (5nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 एवं GPU, Mali-G68 MP2 से लैस है.

इसके रियर कैमरा में 50 MP (wide)+ 2MP (macro) + 2MP (depth) कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है एवं सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. एक अच्छा बैटरी बैकअप के लिए Li-Po 6000 mAh का बैटरी दिया गया है. इसमें PLS LCD टाइप डिस्प्ले देखने को मिलता ही जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सेल्स है. यह महत्वपूर्ण जानकारी सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सी कंपनी का है पोस्ट में पढ़ रहें हैं.

सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G मोबाइल कौन सा है?

इंटरनेट के माध्यम से मिली जानकारी एवं रिसर्च के अनुसार अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन Realme 11X 5G एवं Redmi 12 5G है, जिसे 15 हजार रूपये के अंडर कीमत पर ख़रीदा जा सकता है.

दोनों फोन में ज्यादा कंपैरिजन देखने को नही मिलता है, बल्कि दोनों फोन में मिलता जुलता एक बेस्ट फीचर्स है. जो इसे मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन के लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है.

दुनिया में सबसे अच्छा 5G मोबाइल कौन सा है?

आईफोन 13 अभी तक दुनिया में सबसे अच्छा 5G फोन के लिस्ट में सबसे ऊपर है. जो अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Company के लिस्ट में आगे है. इस 5 फोन को भारत, ब्राजील, जर्मनी, साऊथ अफ्रीका जैसे बहुत से देशों में पसंद किया जा रहा है.

इन सभी जगहों पर आईफोन 13 का स्पीड बहुत ही अच्छा देखने को मिला है. आईफोन 13 में Apple A15 Bionic (5 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इस फोन का फीचर्स बहुत ही बेस्ट देखने को मिलता है. यह जानकारी सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सी कंपनी का है अर्टिकल में पढ़ने को मिल रहा है.

भारत का पहला 5G मोबाइल कौन सा है?

भारत का सबसे पहला 5G फोन रियल मी के द्वारा Realme X 50 Pro लांच किया गया था, जो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 865 (5G) प्रोसेसर से लैस था. इस फोन में Super AMOLED टाइप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया था जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2400 pixels देखने को मिलता है.

इसके बैक साइड में 64 MP (Wide)+ 12 MP (Telephoto)+ 8 MP Ultrawide+ 2MP (Depth) सेंसर फीचर्स दिया गया है. एवं फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 32 MP (Wide)+ 8 MP (Ultrawide) कैमरा फीचर्स दिया गया है, इसमें Li-Po का 4200 mAh की बैटरी लगी हुई है. सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सी कंपनी का है पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त करने को मिल रहा है.

निष्कर्ष : दोस्तों मैं आशा करता हूँ की सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सी कंपनी का है के बारे में पूरी जानकारी इस अर्टिकल के माध्यम से मिल गया होगा. यदि आपके मन में कोई सवाल चल रहा है तो कमेंट करके हमें जरुर बताएं.

FAQs

कम बजट में अच्छा मोबाइल कौन सा है?

कम बजट में अच्छा फोन के लिस्ट में POCO M6 Pro 5G, Realme 11 Pro 5G,iQOO Neo 7 Pro 5G सबसे ऊपर देखने को मिल रहा है.

10000 का मोबाइल कौन सा है 5G?

10000 रूपये में आने वाला 5G फोन अनेको हैं, यह आपके बजट के ऊपर पर निर्भर करता है.

5G मोबाइल कितने का मिलेगा?

Samsung Galaxy M14 5G
मोबाइल 14,480 रूपये के अंडर खरीद सकते हैं, यह फोन Amazon पर से आसानी से प्राप्त हो जायेगा.

2023 में कौन सा नया फोन आया है?

2023 में सितंबर के महीने में आईफोन 15 आया है, जिसे Apple ने बेस्ट फीचर्स के साथ कस्टमर का डिमांड को ध्यान में रखते हुए लांच किया है. जिसे अभी ऑनलाइन आर्डर आसानी से कर सकते है, Apple ने सीरिज 15 के सभी फोन को मार्केट में उतारा है.

Leave a comment