Sahara India Supreme Court Latest News: सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश सहारा इंडिया में फसा पैसा मिलेगा वापिस, जानें किसको कैसे मिलेगें पैसे

Sahara India Supreme Court Latest News: क्या आपका  भी पैसा सहारा इंडिया में फसा हुआ है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है। जब भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा इंडिया में फसे पैसे को लेकर सुप्रीमकोर्ट में बात रखी तो सुप्रीमकोर्ट के द्वारा Sahara India Latest News में आदेश दिया गया की सभी को पैसा वापश किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के मिले आदेश के अनुसार आप लोग भी अपना अपना पैसा निकालने की तैयारी सुरु कर दें। क्योंकि बहुत ही जल्द सभी लोग के खाते में सहारा बैंक में फसा पैसा रिफंड किया जायेगा। सुप्रीमकोर्ट के मिले जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया में लगभग 24 हजार करोर रूपये जमा किया गया था। 24 हजार करोर रूपये में से सुप्रीमकोर्ट ने यह आदेश दिया है की इस वर्ष 2023 में लगभग 5 हजार करोर रूपये सभी के खाते में रिफंड किया जायेगा। at 12:47:08

sahara-india-supreme-court-latest-news
sahara-india-supreme-court-latest-news

सहारा इंडिया बैंक का पैसा कब मिलेगा,सहारा बैंक का पैसा कब मिलेगा 2023

भारत सरकार से मिली जानकारी के अनुसार Sahara India Supreme Court Latest News सहारा बैंक का पैसा बहुत ही जल्द सभी के बैंक अकाउंट में रिफंड कर दिया जायेगा। सहारा बैंक से पैसा रिफंड करने का प्रकिया 3 से 4 महीने के अंदर, सभी के बैंक में पैसा वापश कर दिया जायेगा। जिसे आप घर बैठे ही देख सकतें हैं. घर बैठे पैसा रिफंड करवाने के लिए आपको आपको आपने मोबाइल पर मिले संदेश का इंतजार करना है। जब भी आपका पैसा रिफंड किया जायेगा, तो आपके पास आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज (संदेश) के द्वारा आपको जानकारी प्राप्त हो जायेगी की आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट के भेज दिया गया है। सहारा बैंक से फसा पैसा निकालने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का होना बहुत अनिवार्य है। महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट जो आपको सहारा इंडिया के द्वारा से मिला होगा। यानि सहारा इंडिया से मिला पेमेंट स्लिप जो पैसा आपने सहारा इंडिया को दिए है उसका पेमेंट स्लिप होना अनिवार्य है।

बहुत ही जल्द सहारा इंडिया बैंक का पैसा कब मिलेगा

जैसा की आप लोग जानते हैं की सहारा बैंक भारत का बहुत बड़ा कंपनी हुआ करता था। इस बैंक में बहुत से लोग अपना अपना पैसा लगाये थे। लेकिन लोगो के साथ बहुत धोका हुआ और यह कंपनी ने सारे लोगो का लेकर भाग गया। इस बात को लेकर लोग बहुत परेशान है, तो आपको बताते चले की अब परेशान होने वाली कोई बात नही है क्योंकि Sahara India Supreme Court Latest News भारत के सबसे उच्च न्यालय सुप्रीमकोर्ट ने यह आदेश दे दिया है की अब लोगो का फसा पैसा रिफंड कर दिया जायेगा। यह खबर सुनकर लोगो को जी में जान आई, लोगो को राहत की साँस मिली है। यदि आप भी उन सभी लोगो में से है जिनका पैसा डूब चूका है तो अब आपलोग का इंतजार ख़त्म हो चूका है।

Leave a comment