सैमसंग गैलेक्सी ए 12 प्राइस, फीचर एवं फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सैमसंग गैलेक्सी ए 12 बारे में, जिसमे हम कवर करेंगे इसकी प्राइस, फीचर एवं इस फोन का फुल स्पेसिफिकेशन. इसके अलावा हम बात करेंगे इसके स्टोर, इंडिया में इसकी प्राइस, इसका कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर एवं बैटरी आदि के बारे में. वर्ष 2021 में यह 51.8 Million Unit Sell होने की बजह से वर्ष 2021 में यह दुनिया का Best Selling Smartphone रहा है. यदि आप Samsung Galaxy A12 को खरीदना का मन बना लिया तो इस फोन के एक Short Review, Flipkart, Amazon पर इसकी Discounted Price आदि की जानकारी भी दी जाएगी.

सैमसंग गैलेक्सी ए 12 फुल स्पेसिफिकेशन हिंदी में

ब्रांड Samsung
मॉडल Samsung Galaxy A12
रिलीज तिथि 21 Dec 2020
नेटवर्क सपोर्ट 4G / 3G / 2G
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ 6.5 इंच (16M कलर)
डिस्प्ले टाइप PLS TFT LCD (नोच डिस्प्ले)
स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 X 1600 पिक्स़ल (270ppi)
रिफ्रेश रेट 60Hz
टच सम्प्लिंग रेट n/a
ब्राइटनेस 450 nits
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.8%
चिपसेट
प्रोसेसर MediaTek Helio P35 (12nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर (4×2.35 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)
जी.पी.यु. PowerVR GE8320 @680MHz
रैम एवं स्टोरेज
रैम 2GB / 3GB / 4GB
स्टोरेज 32GB / 64GB / 128GB (eMMC 5.1)
एक्सपेंडेबल मेमोरी 1TB
रैम टाइप ड्यूल चैनल LPDDR4x @1600MHz
कैमरा फ़ीचर
रियर कैमरा (बैक) Quad कैमरा: 48MP + 5MP +2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 8MP
विडियो रिकॉर्डिंग 1080p @30fps (दोनों कैमरा से)
बैटरी एवं चार्जर
बैटरी कैपेसिटी 5000mAh नॉन रिमूवेबल
चार्जर टाइप 15W फ़ास्ट चार्जर
टॉक टाइम 34 घंटे की (4g)
चार्जिंग टाइम लगभग 2 घंटे (100%)
कनेक्टिविटी
सिम स्लॉट Dual Nano Sim + डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट
वाईफाई वाई-फाई 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
यु.एस.बी. टाइप-c
जी.पी.एस Glonass, GPS, Galileo, BDS
स्क्रीन लॉक/अनलॉक फ़ीचर
फिंगर प्रिंट सेंसर साइड माउंटेड
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes
फोन डिजाईन
लम्बाई 6.46 इंच
चौड़ाई 2.98 इंच
मोटाई 0.35 इंच
वजन 205 ग्राम
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड वर्जन एंड्राइड v10 (Q)
कस्टम यू.आई सैमसंग One UI
अन्य जानकारी
स्पीकर Yes
ऑडियो जैक Yes, 3.5mm

 

सैमसंग गैलेक्सी ए 12 डिस्प्ले

Samsung A12 में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया जो 720 X 1600 पिक्स़ल रेजूलुशन एवं 20:9 स्पेक्ट रेश्यो का है. यह डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट एवं 16m कलर दिया गया है. 85.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो बताया गया है एवं 270ppi की Pixel Density है. इसके अलावा इसमें 450 nits का ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है.

सैमसंग गैलेक्सी ए 12 कैमरा

इस स्मार्टफोन में Quad Camera यानि 4 कैमरों का Setup देखनो को मिलता है जिसमे 48MP (f/2.0 Aperture) का प्राइमरी कैमरा, 5MP (f/2.2 Aperture) का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP (f/2.4 Aperture) का मैक्रो एवं 2MP (f/2.4 Aperture) का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के 8MP (f/2.2 Aperture) का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है. दोनों हीं कैमरों से 1080p का विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर किया जा सकता है. रियर कैमरा सेटअप के साथ LED Flash, Panorama, HDR फीचर देखनो को मिलता है.

सैमसंग गैलेक्सी ए 12 प्रोसेसर

गैलेक्सी ए 12 में मीडियाटेक का Helio P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो 12 nm के Fabrication Process से बना हुआ है. इस प्रोसेसर में दो Cortex-A53 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. पहले 4 कोर को 2.5GHz पर क्लॉक किया गया है एवं 4 Efficiency कोर को 1.8GHz पर क्लॉक किया गया है. GPU के लिए PowerVR GE8320 का उपयोग किया जाता है.

सैमसंग गैलेक्सी ए 12 रिव्यु

सैमसंग ए 12, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक द्वारा मैन्युफैक्चर्ड किया गया, एक Best Selling Smartphone है जो दिसम्बर 2020 में लांच किया गया था. यह फोन में 4 कैमरों का सेटअप मिलता है, LCD डिस्प्ले एवं 5000mAh की बैटरी मिलती है. यह फोन एंड्राइड OS 10 पर लांच किया गया था लेकिन अभी इसमें Android 12 का अपडेट मिल सकता है.

वर्ष 2021 में यह फोन Worldwide एक Best Selling स्मार्टफोन बन गया. वर्ष 2021 में इस फोन की 51.8 Million Units बेची गयी थी एवं यह एकलौता फोन है जो 1 साल के अन्दर 50 Million से भी ज्यादा Unit बेचा गया है.

  • इस फोन की Built Quality की बात करें तो यह Plastic Body के साथ ब्लैक, वाइट एवं ब्लू रंगों आता है.
  • इसमें Infinity V डिस्प्ले का use किया गया है एवं इस फोन के बेजल्स पतले हैं. Overall यह काफी अच्छा दीखता है.
  • इस फोन में लगभग 450 nits की ब्राइटनेस है जो काफी बढ़िया माना जाता है हालाँकि इसमें डेडिकेटेड एम्बिएंट लाइट सेंसर का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
  • इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही जबरदस्त है, 5000mAh की Fully Charged बैटरी लगभग एक दिन से ज्यादा का बैकअप प्रदान करता है.
  • इस फोन से खिची गयी पिक्चर में काफी Detailing देखनो को मिलता है. इस फोन का मैक्रो कैमरा भी अच्छा परफॉर्म करता है.
  • ओवरऑल यह फोन इस रेंज में एक अच्छा फोन साबित होता है.

सैमसंग गैलेक्सी ए 12 का प्राइस

अभी अमेज़न पर इसकी प्राइस लगभग  12,999 के करीब है. इसकी प्राइस घटती एवं बढती रहती है, इसलिए खरीदने से पहले इसकी प्राइस जरुर चेक करें.  Samsung Galaxy A12 ka price चेक करने के लिए निचे अमेज़न वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है. इसी लिंक के द्वारा आप इस स्मार्टफोन को भी खरीद सकते हैं.

Leave a comment