Samsung Galaxy A73 5G (108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी) फुल स्पेसिफिकेशन

अगर आप एक Affordable Flagship Phone की तरफ जाना चाहते हैं तो Samsung Galaxy A73 5G एक बढ़िया विकल्प है. यह बड़े ही अफोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध है. लगभग 40 से 45 हजार के बिच 8/128 एवं 8/256 वाली Variant मिल जाएगी. इस फ़ोन की Specifications की बात करें तो इसमें Specifications बड़े ही कमाल के हैं. इसमें 6.7 इंच की बड़ी सी Super Amoled Full HD+ की डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है. इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर लगा हुआ है जो एक बढ़िया परफॉरमेंस देता है. फोटो कैप्चर करने के लिए यहाँ Quad Rear Camera Setup देखनो को मिलता है जो की है 108MP+12MP+5MP+5MP. इसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है.

Samsung Galaxy A73 5G Full Specifications in Hindi

स्पेसिफिकेशन

ब्रांड Samsung
मॉडल Samsung Galaxy A73 5G

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ 6.7 inch
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED Plus
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080px2400p
रिफ्रेश रेट 120Hz
टच सम्प्लिंग रेट 240Hz
ब्राइटनेस 800 nits
स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.0%

चिपसेट

प्रोसेसर Snapdragon 778G 5G (6 nm)
कोर की संख्या Octa-Core (8 Core)
सी.पी.यु. आर्किटेक्चर 64bit, 1xKaryo 670 Prime @2.4 GHz, 3 x Karyo 670 Gold @2.2 GHz, 4x Karyo 670 Silver @1.9GHz
जी.पी.यु Adreno 642L

रैम एवं स्टोरेज   

रैम 6GB/8GB
वर्चुअल रैम 8GB
रैम टाइप LPDDR4X
स्टोरेज 128GB/256B
एक्सपेंडेबल 1TB

कैमरा फीचर

रियर कैमरा (बैक) 108MP+12MP+5MP+5MP
फ्रंट कैमरा (सेल्फी) 32MP
विडियो रिकॉर्डिंग 4K, 2K, 1080p@30fps
डिजिटल जूम 10X

बैटरी एवं चार्जर

बैटरी कैपेसिटी 5000mAh
चार्जर 25W Fast Charger

कनेक्टिविटी

नेटवर्क 5G
वाईफाई 802.11a/b/g/n/ac/ax
ब्लूटूथ 5.2
यू.एस.बी USE 3.1
जी.पी.एस GPS, GLONASS, Beidou, Galileo, QZSS, SBAS

सिम स्लॉट

सिम साइज़ Hybrid Sim Slot
सिम-1 5G
सिम-2 5G

स्क्रीन लॉक/ अनलॉक फ़ीचर

फिंगर प्रिंट सेंसर Yes
फेस अनलॉक Yes
पैटर्न अनलॉक Yes
पासवर्ड अनलॉक Yes

फोन डिजाइन

लंबाई 6.44 inch
चौड़ाई 3 inch
मोटाई 0.3 inch
वजन 181g

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड वर्जन Android 12
कस्टम यू.आई One UI 4.1

अन्य जानकारी

स्पीकर Yes
ऑडियो जैक No jack

कीमत

6/128GB Rs.35,500 

 

Samsung Galaxy A73 5G Display

इस फोन की डिस्प्ले काफी बढ़िया है. इसमें एक 120Hz का Full HD+ सुपर अमोलेद+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसका Touch Sampling Rate 240Hz का है. डिस्प्ले की अगर साइज़ की बात करें तो 6.7 inch Infinity-O Display लगाया गया है जो एक कमाल का Viewing Experience देता है. इसके स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.0% है, 800 nits की ब्राइटनेस एवं Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन देखनो को मिलता  है.

Samsung Galaxy A73 5G Processor

इसमें एक जबरदस्त गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो है Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर. यह 6nm पर बना हुआ प्रोसेसर है जो की एक Power Efficient प्रोसेसर है. यह Karyo 670 Prime, Karyo 670 Gold एवं Karyo 670 Silver आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. यह एक 64 bit का Octa-Core Processor है. इसकी Clock Speed की बात करें तो इसके 1 Core @2.4GHz, 3 core @2.2GHz एवं 4 core @1.9GHz स्पीड पर वर्क करता है. गेमिंग तथा ग्राफिकल वर्क के लिए Adreno 642L का इस्तेमाल किया गया है जो एक बेहतरीन परफॉरमेंस देता है.

Samsung Galaxy A73 5G Camera

सैमसंग के इस अफोर्डेबल रेंज के फोन में भी एक जबरदस्त Quad Camera का सेटअप देखने को मिलता है. इसमें 108 मेगापिक्सेल (f/1.8 Aperture) का Wide Angle कैमरा, 12 मेगापिक्सेल (f/2.2 Aperture) का Ultra Wide, 5MP (f/2.4) का Macro एवं 5MP (f/2.4) का Depth कैमरा सेंसर देखने को मिलता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल (f/2.3) की एक बढ़िया सा कैमरा इस्तेमाल किया गया है जो एक बेहतर पिक्चर निकालता है. इससे 4K Video Recording @30fps तक किया जा सकता है.

Leave a comment