सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है? – [200 MP धांसू कैमरा ] जानें फीचर्स, बैटरी एवं प्रोसेसर कौन सा लगा हुआ है !

Samsung Ka Sabse Mahanga Phone Kaun Sa Hai: क्या आप सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है? यह जानना चाहतें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं. दोस्तों, सैमसंग का सबसे महंगा फोन Samsung Galaxy S23 Ultra है ! यह फोन ऑनलाइन Amazon एवं Flipkart दोनों पर आसानी से मिल जायेगा. इस आर्टिकल में सैमसंग का सबसे महंगा फोन के सभी फीचर्स के बारे में बताई गई है, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें.

samsung-ka-sabse-mahanga-phone-kaun-sa-hai
samsung-ka-sabse-mahanga-phone-kaun-sa-hai

सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है?

Samsung ka sabse mahanga phone price:Samsung के तरफ से आने वाला Samsung Galaxy S23 Ultra सबसे महंगा फोन है, जिसे लोगो ने बहुते ही ज्यादा पसंद किया. इस फोन को पसंद करने का मेन कारण इसका कैमरा फीचर्स है, जो मेन कैमरा के रूप में 200 मेगापिक्सल दिया गया है. यह फोन जूम के मामले में बहुत ही आगे है, जिससे 10X ऑप्टिकल तक का जूम किया जा सकता है. इसे Amazon पर से आसानी से खरीद सकते हैं जिसका कीमत 1,24,999 रूपये है.

Samsung Galaxy S23 Ultra का डिस्प्ले फीचर्स क्या है?

इस फोन में Dynamic AMOLED 2X टाइप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. साथ ही फोन में 1200 nits (HBM) ब्राइटनेस से लेकर 1750 nits (peak) ब्राइटनेस तक देखने को मिलता है. इसका स्क्रीन साइज़ 6.8 है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.9% दिया गया है. डिस्प्ले का स्क्रीन रेसोल्यूशन के बारे में बात किया जाय तो इसमें 1440 x 3088 पिक्सेल स्क्रीन रेसोल्यूशन देखने को मिलता है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है, जो स्क्रीन Always-on display है.

Samsung Galaxy S23 Ultra में कौन सा प्रोसेसर लगा हुआ है?

Samsung ने Samsung Galaxy S23 Ultra में चिपसेट के रूप में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो Octa-core स्ट्रक्चरल पर बेस्ड है. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 है साथ ही One UI 5.1 फीचर भी देखने को मिलता है.

Samsung Galaxy S23 Ultra का कैमरा फीचर क्या है?

Samsung Galaxy S23 Ultra में मेन कैमरा में 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर लेंस f/1.7 है. साथ ही 10 मेगापिक्सल का periscope telephoto लेंस कैमरा देखने को मिलता है. इसका अपर्चर लेंस f/4.9 देखने को मिलता है. इस अलावे 10 मेगापिक्सल का telephoto lens का भी फीचर्स दिया गया है, इसका अपर्चर लेंस f/2.4 है. इसके साथ 12 मेगापिक्सल का Ultrawide कैमरा भी दिया गया है, जिसका अपर्चर लेंस f/2.2 है. मेन कैमरा (बैक कैमरा) से 8K@24/30fps फुल HD तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. जिसका फीचर्स LED flash, auto-HDR, panorama दिया गया है.

इसके फ्रंट कैमरा के फीचर्स में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर लेंस f/2.2 है. इसके फ्रंट कैमरा से 4K@30/60fps तक का फुल HD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसमें Dual video call, Auto-HDR, HDR10+ फीचर्स भी दिया गया है.

Samsung Galaxy S23 Ultra में बैटरी कितना दिया गया है?

Samsung Galaxy S23 Ultra में 5000 mAh की li-ion की बैटरी लगी होती है, यह नॉन रिमुबल बैटरी है. इसे चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट Wired चार्जर दिया गया है. इसके साथ 15W का (Qi/PMA) वायरलेस चार्जर भी दिया जाता है एवं इसमें 4.5W Reverse Wireless चार्जर भी देखने को मिलता है.

FAQs

Q. Samsung का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

Samsung का सबसे अच्छा मोबाइल सीरिज, S के फोन को अच्छा मोबाइल माना जाता है, जिसमे Samsung Galaxy S23 Ultra सबसे अच्छा फोन के लिस्ट में आगे है.

Q. s23 अल्ट्रा बैटरी कितने समय तक चलना चाहिए?

Samsung Galaxy S23 Ultra की बैटरी एक बार 100% चार्ज करने पर 22 घंटे तक विडियो चला सकते हैं. इस फ्लैगशिप फोन में 500 mAh की बैटरी लगी होती है, जिसके साथ 45 वाट का फास्ट वायर्ड चार्जर दिया जाता है एवं 15 वाट का वायरलेस चार्जर देखने को मिलता है.

Q. सैमसंग का कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

सैमसंग का कौन सा फोन खरीदना चाहिए यह कहना मेरे हिसाब से गलत होगा, यह आपके पसंद एवं बजट पर निर्भर करता है की आप कैसा फोन लेना चाहते हैं. यदि आपके पास अच्छा बजट है एवं एक्स्पेंसिब फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S23 Ultra आपके लिए एक अच्छा फोन है.

Q. s23 अल्ट्रा में कितने सिम कार्ड होते हैं?

s23 अल्ट्रा ने Nano-SIM और eSIM साथ ही Dual SIM कार्ड का भी इस्तेमाल किया गया है. eSIM का मतलब, इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी माड्यूल होता है.

Q. क्या मैं s23 को 45w चार्जर से चार्ज कर सकता हूं?

s23 में 45 वाट का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है, आप s23 को 45w चार्जर से बिल्कुल चार्ज कर सकते हैं.

Q. सैमसंग का सबसे महंगा फोन कौन सा है और कितने का है?

सैमसंग का सबसे महंगा फोन Samsung Galaxy S23 Ultra है, जिसका कीमत Amazon पर 1,24,999 रूपये है.

Leave a comment