बिहार टोला सेवक की बहाली कब होगा 2023?

दोस्तों, यदि आप भी रहते हैं बिहार में एवं यह जानना बिहार टोला सेवक की बहाली कब होगा 2023 में, तो बता दें की टोला सेवक यानि शिक्षा सेवक की बहाली अगस्त 2023 में हीं शुरू हो चुकी है. टोला सेवक का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 19/08/2023 से बिहार के अलग-अलग जिलों में भरी जा रही है. टोला सेवक का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 04/09/2023 है. यदि आप भी इस बहाली से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो, निचे के पैराग्राफ में सारी जानकारी मिल जाएगी.

बिहार टोला सेवक की बहाली कब होगा 2023?

बिहार के कुछ जिलों में टोला सेवक की बहाली 19 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है हो चुकी है जिसका Official Notification जिलों के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर 2023 है. इस बहाली से सम्बंधित सभी मुख्य जानकारी हमने निचे उपलब्ध करा दी है.

बिहार टोला सेवक भर्ती 2023 मुख्य जानकारी

बता दें की यह बहाली महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग निकाली गई है. बिहार राज्य में इस पद पर बहाली के लिए कुछ 2578 रिक्ति हैं. यह एक वार्ड लेवल की बहाली है जो अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत शिक्षा सेवकों के लिए निकाली गई है. 19/08/2023 से 4/09/2023 के बिच इस फॉर्म भरा जा रहा है.

  • पद का नाम: शिक्षा सेवक (टोला सेवक)
  • कुल पदों की संख्या: 2578
  • योग्यता: 10वीं पास
  • अंतिम तिथि: 04/09/2023

यदि आप भी जानना चाहते हैं Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023 की पूरी जानकारी तो यहाँ जाकर देख सकते हैं.

टोला सेवक का आवेदन फॉर्म डाउनलोड

टोला सेवक का आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें, इसकी जानकारी हमने इस वेबसाइट उपलब्ध करा दी है. फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध करा दिया है. आवेदन फॉर्म के साथ साथ इस बहाली का ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. टोला सेवक का फॉर्म कैसे भरें तथा इसे कहा जमा करें इसकी जानकारी भी हमने उपलब्ध कराइ है. निचे दिए गए पूरी जानकारी पढ़ें तथा अपने फॉर्म को अच्छी तरह भर कर बताए गए स्थान पर जमा करें.

टोला सेवक का फॉर्म कैसे भरें?

इस फॉर्म को भरना बहुत हीं आसन है. फॉर्म भरने के लिए एक अच्छी सी बॉल पेन रखें. फॉर्म के सबसे ऊपर अपने पंचायत का नाम तथा अपना एक Self Attested फोटो चिपकाएँ. उसके बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण भरें तथा अंत में अपना नाम लिखकर अपना हस्ताक्षर करें.

टोला सेवक फॉर्म को कहाँ जमा करें?

दोस्तों, आप इस फॉर्म को अपने पंचायत के चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से जमा करवा सकते हैं. फॉर्म जमा करवाने के बाद आप जमा करने की रशीद जरुर ले लें. वैसे तो फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 04/09/2023 बताई गई है लेकिन अलग-अलग जिलों के लिए अलग तिथि हो सकती है. किसी भी जिले में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि उस जिले में जारी किए गए नोटिफिकेशन में उपलब्ध करा दिया जायेगा.

आशा करते हैं की बिहार टोला सेवक की बहाली कब होगा 2023 इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी. यदि आप बिहार के हैं तथा बिहार में हीं नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो, हम आपको एक अच्छी सी वेबसाइट बताने जा रहे हैं जिसका नाम है Bihar Sarkari Naukri .Com, इस वेबसाइट पर आपको बिहार में आने वाली सभी नई भर्ती की जानकारी मिल जाएगी.

Bihar Tola Sevak ki bahali kab hogi 2023
Bihar Tola Sevak ki bahali kab hogi 2023

महत्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड टोला सेवक एप्लीकेशन फॉर्म pdf 2023

डाउनलोड टोला सेवक नोटिफिकेशन 2023

Leave a comment