Ujjivan Small Finance Bank Group Loan: आज के समय में बहुत से महिला ऐसे भी है जो केवल एक हाउस वाइफ बनकर अपना जिंदगी गुजार रहें है, ऐसे महिला जो अपना खुद का रोजगार/ व्यपार करना चाहतें है. लेकिन रोजगार करने के लिए उनके पास पूंजी नहीं है. इन सभी परेशानी को देखते हुए समाज में महिलाओं को ससक्त बनानें के लिए Ujjivan Small Finance Bank ने ऐसे महिलाओं को ग्रुप लोन लेकर आया है.
यह बैंक रोजगार करने के साथ – साथ ऐसे और भी कई प्रकार के लोन अपने कस्टमर को देता है जिससे महिलाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने में बहुत मददगार साबित हुआ है. इस बैंक के माध्यम से आप 8 से 10 महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर 5000 रूपये से लेकर 100000 रूपये तक का लोन ले सकतें है जो यह लोन अलग अलग प्रक्रिया के माध्यम से दिया जायेगा.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन योजना के तहत ग्रुप लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का सिक्योरिटी या ग्रांटर देने कि जरूरत नही पड़ती है. इसमें आपका गारंटर के रूप में आपका ग्रुप होता है. यह बैंक अपने कस्टमर को रोजगार करने के अलावे पर्सनल लोन, अपने परिवार को किसी भी प्रकार आपतकाल स्थति जिम्मेदारी उठानें के लिए एवं बच्चों कि पढाई के लिए भी लोन देता है. ईसी तरह के और भी इस बैंक से द्वारा लें सकतें हैं. क्या आप भी महिला ग्रुप लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े मैंने स्टेप बाई स्टेप निचे विस्तार से बताया है.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Kaise Le
यदि आप एक महिला है और आप एक लोन पास करवाना चाह रहें है तो बिल्कुल सही जगह पर आये है मैंने सारी इनफार्मेशन इस लेख के माध्यम से आपको बतायेंगे. इस बैंक में लोन पास करवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ती है इसके साथ लोन आवेदन करने वाला (उमीद्वार) का Eligibility भी देखा जाता है. यदि आप सभी criteria (मानदंड) को पूरा कर पाते हैं तो आपका लोन बहुत ही आसानी से पास कर दिया जायेगा.
यह बैंक अपने कस्टमर को और भी ऐसे कई प्रकार के लोन देता है जिससे कस्टमर को बहुत फायदा होता है. इस बैंक के द्वारा मिलने वाले लोन के प्रकार निम्नलिखित है.
- पारिवारिक लोन
- एजुकेशन लोन
- आपातकाल लोन
- लॉयल्टी लोन
- बिजनेस लोन
- कृषि लोन
- संबद्ध लोन
इन सभी प्रकार के लोन प्राप्त करनें के लिए अपनें नजदीकी Ujjivan Small Finance Bank के ब्रांच में जाए. अपने साथ ग्रुप के सभी मेम्बर को ब्रांच में लेकर जाए एवं सभी का डॉक्यूमेंट जमा करें.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Documents Required
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप उज्जीवन महिला ग्रुप लोनलोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ती है जिसे अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर जमा करना होता है. जो आपके ग्रुप के सभी मेम्बर का डॉक्यूमेंट होना चाहिए. लगने वाले डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है.
पहचान पत्र के रूप में लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
एड्रेस प्रूफ के रूप में लगने वाले दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई डी कार्ड
- इलेक्ट्रिक विल
इसके अलावे ग्रुप के सभी मेम्बर का एक फोटो एवं आवेदक के परिवार या पति के साथ जॉइंट फोटो होना अनिवार्य है. बैंक अपने नियम के अनुसार और भी डॉक्यूमेंट कि मांग कर सकता है, इस बात का अवश्य ध्यान दें.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Details
दोस्तों उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है? के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं, तो अब हम बात करेंगे उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा के बारे में पूरी Details के साथ और भी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी बात करेंगे. इस बैंक में लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले 8 से 10 महिला का एक ग्रुप होना अनिवार्य है.
ग्रुप लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई सिक्यूरिटी या गारंटर किजरूरत नही पड़ेगी, जिससे आपको लोन पास करवाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा. यह बैंक अपने कस्टमर को कई प्रकार के लोन देता है.
जिसमे आपको इंटरेस्ट रेट के रूप में प्रतिवर्ष 23.25% से लेकर 24.50% तक का पैसा बैंक को देना पड़ता है यह अमाउंट आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है कि आप कौन से लोन ले रहें हैं एवं कितना लोन ले रहें हैं. आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ कि यदि आप एक भी क़िस्त देने में लेट करते हैं तो उसके बदले में 100 रूपये Late Payment Charge के रूप में देना पड़ता है.
इसके अलावे कुछ प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना पड़ता है. मैंने Ujjivan Group Loan Details In Hindi के बारे में विस्तार से बताया है. इस लोन से संबंधित और भी प्रमुख बिंदुओ के बारे में बताया गया है.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Eligibility
यदि कोई भी महिला इस बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए बैंक वालो ने कुछ Eligibility क्राइटेरिया रखी है. जिसे पालन करना अनिवार्य है. सभी नियमों का पालन करने पर लोन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा. बैंक के द्वारा निम्नलिखित क्राइटेरिया है.
- उज्जीवन बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए 8 से 10 महिला का एक ग्रुप होना चाहिए.
- इस बैंक के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए उमीद्वार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए उमीद्वार कि उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बिच होना अनिवार्य है.
- लोन प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड जिसके बारे में मैंने ऊपर में बताया है सभी डॉक्यूमेंट का होना अनिवार्य है.
- ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए बैंक से एक फॉर्म लाकर भरना है जो हाथ से भरा होना चाहिए.
- लोन अप्रूव करवाने के लिए आपके पास मोबाइल और सिम कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि बैंक वाले वेरिफिकेशन करते हैं.
- यह बैंक आपका लोन पास करने के लिए आपके घर के कोई सदस्य या फिर अपने पति से साथ एक जॉइंट फोटो मागता है जिसे देना बेहद जरुरी है.
आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ कि बैंक अपने नियम के अनुसार और भी डॉक्यूमेंट एवं शर्त रख सकता है, इस बात का ध्यान में रखें.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Interest Rate
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इंटरेस्ट के बारे में जानकारी लेना बेहद जरुरी है. इस बैंक के द्वारा लोन ब्याज रूप में प्रतिवर्ष 21.90% से लेकर 22.10% तक का पैसा देना पड़ता है, जो आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है जैसा कि मैंने ऊपर में बताया है. बैंक से लोन अलग अलग प्रकार के लोन मिलते है जिसका इंटरेस्ट भी अलग होता है.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Helpline Number
दोस्तों यदि आपके मन में उज्जीवन महिला ग्रुप लोन से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध नही है तो उसके लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर का हेल्पलाइन नंबर निचे दिया गया है इस नंबर पर कॉल लगाकर लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Helpline Number: -1800 208 2121.
Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Official Website
दोस्तों यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त हो चूका होगा, लोन अप्लाई करने के लिए यहाँ पर मैंने उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का अधिकारिक वेबसाइट का लिंक प्रोवाइड करवा दिया गया है आप इस लिंक पर क्लीक करके सीधा इस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जायेगे.
Ujjivan Small Finance Bank Official Website:- https://www.ujjivansfb.in/