UPSC Civil Service Exam 2023: Union Public Service Commission द्वारा Civil Services (Preliminary) Examination 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिय गया है. निचे उपलब्ध किये गए डायरेक्ट लिंक द्वारा यह Notification PDF फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है. IAS समेत 1105 विभिन्न पदों पर बहाली के लिए UPSC CSE 2023 ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी से 21 फरवरी 2023 के बीच किया जायेगा. इस परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे Exam Pattern, Syllabus, Post Details आदि निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.
UPSC Civil Service Exam 2023 (Overview)
Organization | Union Public Service Commission |
Exam Name | Civil Service Exam (CSE) 2023 |
Post Name | IAS, IFS, IPS & Others |
Total Vacancy | 1105 Posts |
Eligibility | Graduation |
Last Date | 21st February, 2023 |
Important Dates
- Online Form Started: 01/02/2023
- Last Date of Application: 21/02/2023
- Date of Preliminary Exam: 28/05/2023
Application Fee
- SC / ST / PWD / Female : Rs.Nil
- All Other Candidates : Rs.100
Fee का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम (Net Banking, Debit Card, Credit Card) आदि के द्वारा किया जायेगा.
Eligibility Criteria For UPSC Civil Service Exam 2023
Age Limit:-
- अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष की हो गई हो एवं उन्होंने 32 वर्ष की उम्र पूरी न की हो. अर्थात अभ्यर्थी की जन्म 2 अगस्त 1991 से पहले एवं 1 अगस्त 2023 के बाद न हुआ हो. उम्र सीमा की गणना 01/08/2023 को की जायगी.
- Age Relaxation: उम्र सीमा में 5 वर्ष की छुट SC / ST एवं EX-Servicemen अभ्यर्थी को दी जाएगी, 3 वर्ष की छुट OBC Category एवं Defence Service Personal (Disabled) को दी जाएगी. PWD Candidates को 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.
Educational Qualifications:
- UPSC Civil Service Exam 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए.
- Appearing Candidates भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बसर्ते, PT Exam पास होने के उपरांत Mains के लिए Qualifying Exam पास करने का Documents submit करना होगा. ऐसा नहीं करने पर Mains की परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- Qualifying Exam की Passing Date मुख्य परीक्षा के अंतिम तिथि से पहले का होना चाहिए.
- वैसे अभ्यर्थी जिनके पास Professional एवं Technical Qualification है, वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- वैसे Candidates जिन्होंने Final Professional M.B.B.S अथवा कोई समकक्ष Medical Degree or Certificate पास किया है एवं Main Examination की तिथि तक उन्होंने Internship Complete नहीं किया है, वो भी Civil Service Exam के लिए योग्य हैं. लेकिन उन्हें Interview के समय Original Degree अथवा Certificate Submit करना होना.
Number of Attempts For UPSC Civil Service Exam 2023
- जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए Eligible हैं उन्हें कम से कम 6 Attempts की Permission है.
- OBC एवं PWD अभ्यर्थी को 9 Attempts दिया गया है.
- SC / ST अभ्यर्थी को Unlimited Attempts दिया जाता है.
Important Links | |
Registration | Apply Online |
Candidates Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |