Utkarsh Small Finance Bank Group Loan कैसे लें: पूरी जानकरी

नमस्कार दोस्तों, यदि आप Utkarsh Small Finance Bank Group Loan कि पूरी जानकरी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है. इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे उत्कर्ष बैंक लोन के बारे में, इस बैंक से ग्रुप लोन लेने कि पूरी प्रकिया क्या है एवं  इसके साथ ही बतायेगे कि लोन लेनें के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए तथा लोन लेने के लिए कौन कौन सी महत्वपूर्ण दस्तावेजों कि जरूरत पड़ती है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

Utkarsh Small Finance Bank Group Loan कि पूरी जानकारी

इससे पहले की हम Group Loan की जानकारी उपलब्ध करवाएं, सबसे पहले यह जान लेते हैं की आखिर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है? आज के समय में बहुत से लोग लोन के लिए अप्लाई करतें हैं, कोई घर बनानें के लिए लोन लेते है तो कोई बिजनेस करने के लिए. परंतु परसनल लोन के लिए ग्रांटर कि जरूरत पड़ती है. लेकिन बहुत से लोगो को ग्रांटर मिलना मुस्किल हो जाता है. यही सारी कठिनाइयों को लेकर इस बैंक ने Group Loan का Concept निकाला. ग्रुप लोन लेने के लिए आपका ग्रांटर आपका ग्रुप होता है. इसमें लोगो को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है.

उत्कर्ष बैंक भी अपने कस्टमर को ग्रुप लोन देता है, लेकिन utkarsh group loan लोन के लिए सबसे पहले आपके पास 6 से 10 लोगो का ग्रुप होना चाहिए तभी आपका लोन अप्रूव किया जायेगा. उत्कर्ष बैंक के द्वारा तीन प्रकार के लोन दिया जाता है जिसके बारे में आगे विस्तार से बताया जायेगा.

इस बैंक से आप 30,000 हजार रूपये से लेकर 100000 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकतें हैं. जिसका सालाना व्याज 24% लिया जाता है. यदि आप 30,000 रूपये तक का लोन लेते हैं तो इसमें 1% तक का प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होता है. इस छोटे अमाउंट को पूरा जमा कर देते हैं, तो इसके बाद इससे ज्यादा अमाउंट वाला लोन प्राप्त कर सकते हैं.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अलग-अलग प्रकार के लोन देता है जो निम्नलिखित है.

  • होम लोन
  • पर्सनल लोन
  • कार लोन
  • एजुकेशन लोन
  • प्रोपर्टी लोन

 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लोन के प्रकार

इस बैंक के द्वारा तीन प्रकार का लोन दिया जाता है. जिसे Joint Liability Group Loan भी कहा जाता है. तीनों लोन अप्रूव करवाने का अलग अलग प्रकिया है. हर लोन में अलग अमाउंट मिलता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार दिया जाता है. तीन लोन में से सबसे पहले आपको Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan  दिया जायेगा. जब आप इस लोन का पैसा पूरा व्याज के साथ जमा कर देते हैं. तभी इसके आगे का लोन ले सकतें हैं.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लोन तीन प्रकार होता है जो निम्नलिखित है.

  • Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan
  • Utkarsh Kiran Joint Liability Group Loan
  • Utkarsh Asha Joint Liability Group Loan

 

Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan कि प्रकिया

जब भी आप उत्कर्ष बैंक के अंदर लोन अप्रूव करवाने जायेंगे तो सबसे पहले आपको Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan ही दिया जायेगा. इस लोन के अमाउंट के बारे में बात करें तो यह सुरुआती समय में 6000-30000 रूपये के अंदर तक का लोन दिया जाता है. यदि आप 25,000 हजार रूपये से ज्यादा तक का लोन लेते है,तो उसके लिए आपको जितना लोन लिए है उसका 1% तक प्रोसेसिंग फ़ीस देना होता है.

इस लोन को जमा करने के लिए एक फ्रिकुएंसी समय दिया जाता है जो 15 दिन का होता है यदि आपको हर 15 दिन में लोन के क़िस्त को जमा करना होगा. इस लोन को जमा करने के लिए आपको 12 से 36 महीनों का समय दिया जाता है. यदि आपका  6000 रूपये तक का लोन अमाउंट है, तो आपको 12 से 24 महीनों में जमा करने का समय दिया जाता है. वही आप 20,000 रूपये से ज्यादा लोन लेते हैं तो आपके पास 24 से 36 महीनों  का समय दिया जाता है. यह आप अपने सुविधा अनुसार ले सकतें हैं.

जब इस लोन का  पूरा अमाउंट व्याज के साथ जमा कर देते है, तब आप इसके आगले लोन Utkarsh Kiran Joint Liability Group Loan  के लिए अप्लाई कर सकतें हैं.

 

Utkarsh kiran Joint Liability Group Loan Details

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में जब भी कोई कस्टमर एक या एक से ज्यादा बार लोन के लिए अप्लाई करता है तो उस कस्टमर को इस बैंक के द्वारा  Utkarsh Kiran Joint Liability Group Loan किया जाता है. यह लोन कस्टमर के क्रेडिट स्कोर एवं पिछले बार लिए गए लोन अमाउंट जमा करनें के क्रेडिट के अनुसार मिलता है.

इस लोन के अंदर आप 35,000 रूपये से लेकर 75,000 रूपये तक का लोन ले सकते है. इस लोन को जमा करने के लिए उत्कर्ष बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को 12 महीने एवं 24 महीने तथा 36 महीने का समय दिया जाता है जो आप अपने सुविधा के अनुसार समय ले सकते हैं.

जब भी कोई व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई करता है तो उससे लोन अमाउंट का 1%  प्रोसेसिंग फ़ीस लिया जाता है जो कस्टमर के लोन अमाउंट पर निर्भर करता है. इस लोन को जमा करने के लिए बैंक के द्वारा 15 दिन का फ्रिकुएंसी समय दिया जाता है. यानि हर 15 दिन में लोन अमाउंट का क़िस्त बैंक में जमा करना है.

यह लोन को पूरा व्याज के साथ जमा कर देतें है तब इसके आगले लोन के लिए बेहिचक अप्लाई कर सकतें हैं. यदि आपको किसी प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो  Utkarsh Small Finance Bank Hr Contact Number हेल्पलाइन 1800 123 9878 इतना पर कॉल लगाकर बात कर सकतें हैं.

 

Utkarsh Asha Joint Liability Group Loan Details In Hindi

उत्कर्ष बैंक के द्वारा कई प्रकार का लोन दिया जाता है उसी में से एक है Utkarsh Asha Joint Liability Group Loan इस लोन के अंदर जब भी कोई कस्टमर दो या दो से अधिक बार इस बैंक में लोन के लोए अप्लाई करता है तो उसे यही लोन दिया जाता है. क्योंकि वह कस्टमर इस तहर का कई लोन चला चूका होता है. साथ ही कस्टमर के पिछले लोन को जमा करने का Utkarsh Small Finance Bank Limited Credit Rating  स्कोर के देखते हुए भी दिया जाता है.

इस लोन प्रोडक्ट के अनुसार उमीद्वार को 80,000 रूपये से  लेकर 100000 रूपये तक का लोन अमाउंट दिया जाता है. जिसे जमा करने के लिए कस्टमर को 12 महीने एवं 24 महीने तथा 36 महीने का समय दिया जाता है, यह कस्म्तर अपने सुविधा के अनुसार डिसाइड कर सकतें हैं कि लोन जमा करने के लिए कितने समय लेतें हैं.

लोन में उमीद्वार को प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होता है जो लोन अमाउंट के 1% फ़ीस देना होता है , यह कस्टमर के लोन अमाउंट पर निर्भर करता है. इस लोन को भी जमा करने के लिए 15 दिनों का फ्रिकुएंसी समय दिया जाता है जो किस्तों को जमा करने का समय है.

 

Utkarsh Bank Group Loan Interest Rate क्या है 

जब भी कोई व्यक्ति उत्कर्ष बैंक लोन के लिए अप्लाई करतें है तो उनके मन में यह सवाल जरुए रहता है कि उत्कर्ष बैंक की ब्याज दर कितनी है? तो चलिए आज जानते है Utkarsh Small Finance Bank Loan Interest Rate क्या है के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित है.

  • दोस्तों सबसे पहले आपको बता देता हूँ कि इस बैंक के द्वारा लोन का व्याज घटते क्रम में लिया जाता है अर्थात जब आप जितना  क़िस्त जमा कर देते है तो उसका व्याज नहीं लिया जाता है.
  • इस बैंक के द्वारा इस लोन में सलाना 24% का व्याज लिया जाता है, जैसा कि मैंने ऊपर में बताया है कि यह अमाउंट घटते क्रम में लिया जाता है.
  • उत्कर्ष बैंक के अंदर लोन जमा करने के लिए महिला उमीद्वार को 12 महीने, 24 महीने एवं 36 महीने तक का समय दिया जाता है. जो कस्टमर अपने मन और सुविधा के अनुसार समय रख सकतें हैं.
  • इस बैंक का लोन जमा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाता है जो कस्टमर हर 15 दिन के अंदर क़िस्त बाई क़िस्त लोन (पैसा ) जमा कर सकते हैं.
  • यह ग्रुप लोन लेने के लिए एक ग्रुप मेम्बर होना जरुरी है जो कम से कम 6 लोगो (महिला ) का मेम्बर होना अनिवार्य है इससे कम मेम्बर होने पर लोन अप्रूव नही किया जायेगा.
  • यह लोन एक ग्रुप में दिया जाता है  जिसमे आपका ग्रांटर आपका ग्रुप होता है.

 

Utkarsh Small Finance Bank Group Loan लेनें के लिए योग्यता क्या है

किसी भी बैंक में लोन अप्रूव (लेने के लिए) करवाने के लिए कस्टमर का योग्यता होना बहुत जरुरी है. ठीक उसी प्रकार इस बैंक में भी लोन लेने के लिए एक योग्यता रखी गई है , जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

  •  बैंक से लोन लेने के लिए उमीद्वार विवाहित महिला होनी चाहिए जिनकी उम्र 21 बर्ष से लेकर 59 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
  • जब भी कोई महिला उमीद्वार इस बैंक में ग्रुप लोन के लिए आवेदन करते है तो बैंक के द्वारा यह चेक किया जाता है कि उनके पति का सालान इनकम जितना लोन ले रहे है उसका 50% होना चाहिए अन्यथा लोन नही दिया जायेगा.
  • जब भी कोई इस बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते है तो उनका यह वेरीफाई किया जाता है कि जिस जगह का वह एड्रेस दे रहे है उस जगह वह कम से कम तिनं साल से वह रह रहे है या  नही. यानि आप अपनें स्थान पर 3 साल से अधिक निवास करें रहना अनिवार्य है.
  • इस ग्रुप को लोन लेने के लिए आपके पास या आपके परिवार में कोई बिजनेस होना अनिवार्य है जो इस लोन में दायित्व रखता है.
  • लोन के लिए जो भी आपका बिजनेस है वह उत्कर्ष बैंक के एरिया में आना चाहिए ना कि दूर या दुसरे राज्य में.
  • इस लोन को अप्रूव करवाने के लिए कस्टमर का निवास बैंक के ब्रांच एरिया में होना चाहिए ना कि दुसरे जिला या प्रखंड में.
  • लोन उमीद्वार के मेन गार्जियन को किसी भी प्रकार का कोई बीमारी नही होनी चाहिए.

इसके बारे में और भी जानकारी पाने के लिए इस अर्टिकल को पूरा पढ़ते रहें.

ध्यान दें : Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le | मोबाइल से लोन कैसे ले 5 मिनट में

 

उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन लेने के लिए क्या करना होगा

उत्कर्ष बैंक लोन लेने के लिए आपको बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं नियमों का पालन करना होगा जिसके बारे में मैंने निचे विस्तार से बताया है.

  • दोस्तों ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको एक ग्रुप तैयार करना है जो कम से कम 6 लोगो का होना चाहिए.
  • ग्रुप तैयार हो जानें के बाद ग्रुप के सभी लोगो का दस्तावेज तैयार कर लेना है जो आपलोग को बैंक मैनेजर के पास जमा करना होता है.
  • दस्तावेज के रूप में ग्रुप के सभी मेम्बर को ओरिजिनल दस्तावेज का फोटोकॉपी एवं एक फोटो ले लेना है.
  • सभी मेम्बर का दस्तावेज पूरा हो जानें के बाद अपने निवास स्थान से नजदीक (जो आपके क्षेत्र में) वाले उत्कर्ष बैंक में जाना है.
  • बैंक में जाने के बाद वहाँ के ऑफिस में जाकर अपने ग्रुप का सभी मेम्बर का दस्तावेज जमा कर देना है.
  • अपने ग्रुप के सभी लोगो का दस्तावेज जमा करने के बाद बैंक मैनेजर को एक नया ग्रुप बनानें के लिए बोलना है.
  • ब्रांच में सभी दस्तावेज जमा कर देने के बाद बैंक सभी लोगो का वेरिफिकेशन किया जाता है.
  • वेरिफिकेशन करने के बाद बैंक वाले ग्रुप के सभी लोगो के घर जाकर Utkarsh Small Finance Bank Loan Against Property वेरिफिकेशन किया जायेगा.
  • यह सभी प्रकिया पूरी हो जानें के बाद सभी सही जानकारीपूरी हो जानें पर एक ग्रुप बनाकर लोन दे दिया जाता है.
  • लोन अप्रूव हो जाने बाद लोन अमाउंट आपको मिल जाता है एवं लोन मिलने के ठीक 15 दिन के बाद क़िस्त  जमा करना (कलेक्शन लेना ) सुरु हो जाता है.

 

यदि आप भी Utkarsh Small Finance Bank Group Loan पाना चाहते हैं एवं ऊपर बताये गए नियम व शर्तें पूरी करते हैं, तो आप भी अपने नजदीकी उत्कर्ष बैंक ब्रांच में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी, तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं. इस तरह की नयी-नयी और भी आर्टिकल AllMobileZone पर उपलब्ध है.

Official Website of Utkarsh Small Finance Bank : https://www.utkarsh.bank

Leave a comment