Vivo Y20 Price 6GB Ram 128GB 5G: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहतें हैं तो यह शानदार फीचर वाला फ़ोन गिफ्ट कर सकते हैं, खैनी बीड़ी के बजट में मिल जायेगा यह फ़ोन

Vivo Y20 Price 6GB Ram 128GB 5G: जो लोग अपने बेस्ट लोगो को एक बेस्ट फीचर वाला फ़ोन गिफ्ट करना चाहते हैं, उनके लिए यह Vivo Y20 एक बेहतर फ़ोन साबित हो सकता है. हर बार की तरह vivo ने अपने कस्टमर का ख्याल रखते हुए एक बेस्ट फीचर के साथ इस फ़ोन को मार्केट में लांच किया है. Vivo Y20 Price 6GB Ram 128GB 5G फ़ोन का बजट काफी कम देखने को मिल रहा है फीचर के अनुसार, जितने भी vivo फ़ोन यूजर्स है उनके लिए यह बहुत बड़ी खुश खबरी निकलकर आ रही है.

जिन लोगो के पास पॉकेट में ज्यादा कैश पैसे नहीं है तो मात्र 5 से 6 हजार रूपये डाउन पेमेंट करके फ़ोन अपने घर पर लेकर जा सकते हैं. साथ ही इसमें 5G नेट्वर्क सपोर्ट फीचर देखने को मिलता है. जो अभी के समय में एक ट्रेंड टोपिक है, अब 5G के बिना फ़ोन स्पीड नही चला सकते हैं.

vivo-y20-price-6gb-ram-128gb-5g
vivo-y20-price-6gb-ram-128gb-5g

Vivo Y20 स्मार्टफोन फीचर्स

इस फ़ोन का फीचर्स बहुत ही धाकड़ दिया गया है, जिसके बारे में निचे बताया गया है.

  • ब्रांड-Vivo
  • बैटरी -Li-Po 5000 mAh
  • सेल्फी कैमरा-8 MP, f/1.8, (wide)
  • रियर कैमरा-13MP+2MP+2MP
  • रिजॉल्यूशन -720 x 1600 pixels
  • सी. पि. इयु. – Octa-core (2×2.0 GHz Kryo 265 & 6×1.8 GHz Kryo 265)
  • डिस्प्ले -6.51 इंच
  • डिस्प्ले टाइप -IPS LCD capacitive touchscreen
  • रैम- 4GB
  • स्टोरेज-64GB
  • ओएस -Android 10

Vivo Y20 Full Specifications Hindi Mein

कैमरा फीचर्स –

Vivo Y20 के कैमरा के बारे में बताया जाय तो इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा फीचर दिया गया है, इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है, जिसके मदद से एक बेस्ट क्वालिटी में फ़ोटो खीच सकते हैं. इसके मेन कैमरा से 1080p@30fps तक का विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

इसके सेल्फी कैमरा के बारे में बताया जाय तो एक ठीक ठाक कैमरा फीचर देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होता है. यह कैमरा में  f/1.8 तक का वाइड कैमरा का फीचर दिया गया. इसके विडियो क्वालिटी के बारे में बात किया जाय तो इससे भी 1080p@30fps तक विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

बैटरी फीचर्स –

इस फ़ोन में एक बेस्ट क्वालिटी का बैटरी लगा होता है जो 5000 mAh का लिथियम पोलिमर बैटरी लगा होता है. साथ ही इस फ़ोन में 10 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग चार्जर दिया जाता है. जिसके मदद से फ़ोन को बहुत ही जल्द फुल चार्ज किया जा सकता है.

डिस्प्ले फिचर्स-

इस फ़ोन में 6.51 इंच का एक डिस्प्ले लगा होता है, जो एक IPS LCD टाइप का डिस्प्ले लगा होता है. इस फ़ोन के स्क्रीन रेसोल्यूशन के बारे में बात किया जाय तो 720 x 1600 pixels है. यह फ़ोन 270 ppi density पर फीचर्ड है.

परफॉर्मेंस –

इस फ़ोन में एक बेस्ट प्रोफोमेंस के लिए चिपसेट के रूप में Snapdragon 460 का इस्तेमाल किया गया है. जो Octa-core CPU पर बेस्ड है, साथ ही एक बेस्ट ग्राफिक के लिए GPU – Adreno 610 का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इस फ़ोन में 4GB रैम एवं 64GB स्टोरेज देखने को मिलता है. यह फ़ोन Android 10, OS पर बेस्ड फ़ोन है.

Vivo Y20 6GB Ram 128GB Rom Price In India

Vivo के तरह से भारतीय बाजार में लाई गई Vivo Y20 स्मार्टफोन का कीमत वैरिएंट के हिसाब से रखा गया है. यह फ़ोन का कीमत 12300 रूपये से सुरुआत होता है. आप अपने बजट के हिसाब से फ़ोन खरीद सकते हैं. सभी वैरिएंट में फ़ोन का कीमत अलग अलग है, सभी का कीमत देखने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करें.

Leave a comment