Nokia ने धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में Nokia G42 स्मार्टफोन लांच किया है.

Nokia  ने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है, जिसमे 2 MP का मैक्रो कैमरा एवं 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे एक अच्छा सेल्फी लिया जा सकता है.

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480+ 5G (8 nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Nokia G42 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD टाइप का डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है.

इस फोन में 720 x 1612 pixels तक का स्क्रीन रेसोल्यूशन दिया गया है.

Nokia G42 में स्क्रीन प्रोटेक्शन के रूप में Corning Gorilla Glass 3 का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट एवं 560 nits (peak) तक ब्रैटनेस  देखने को मिल जाता है.

इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 एवं GPU Adreno 619 दिया गया है

इसमें Li-Po 5000 mAh का बैटरी लगा हुआ है जिसे चार्ज करने के लिए 20W का wired चार्जर भी दिया गया है.